रायपुर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 14 अप्रैल को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं. अमित शाह खैरागढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. भाजपा मीडिया सेल की ओर से इसकी जानकारी दी गई है. इससे पहले अमित शाह 6 अप्रैल को कवर्धा आने वाले थे. हालांकि उनका दौरा रद्द हो गया था. वहीं, 14 अप्रैल को खैरागढ़ में अमित शाह की चुनावी सभा है. ये सभा प्रदेश बीजेपी के लिए काफी अहम मानी जा रही है.
कार्यकर्ताओं संग करेंगे बैठक: इस बारे में छत्तीसगढ़ भाजपा की ओर जानकारी दी गई है कि गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम 14 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में तय हुआ है. अमित शाह खैरागढ़ में चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इस दौरे में वे भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे. साथ ही छत्तीसगढ़ में चल रही चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे.बीजेपी की ओर से अमित शाह की रैली की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. शाह की सभा में भारी संख्या में लोगों के जुटने की संभावना जताई गई है. ऐसे में सभास्थल के आसपास सुरक्षा के भी खास इंतजाम किए गए हैं.
इससे पहले कवर्धा में होने वाला था शाह का दौरा: दरअसल, इससे पहले अमित शाह की एक रैली 6 अप्रैल को राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के कवर्धा में होने वाली थी. हालांकि अंतिम समय में शाह का दौरा रद्द हो गया. अब अमित शाह 14 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में भव्य चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.इसके बाद शाह का भाजपा नेताओं के साथ बैठक भी होगा. साथ ही अमित शाह चुनावी रैली में शामिल होंगे. बता दें कि भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह के खैरागढ़ में चुनावी सभा को लेकर छत्तीसगढ़ भाजपा इकाई ने तैयारी शुरु कर दी है. अमित शाह की रैली में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव के साथ ही उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा के भी शामिल होने के बात कही जा रही है.