ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव के परिणाम को लेकर कांग्रेस व भाजपा के जीत के अपने-अपने दावे, बोले- देश में बनेगी हमारी सरकार - lok sabh counting in alwar

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 3, 2024, 5:42 PM IST

लोकसभा चुनाव के तहत अलवर संसदीय क्षेत्र की मतगणना मंगलवार को होगी. इस बीच दोनों ही प्रमुख दलों कांग्रेस और भाजपा ने अपनी अपनी जीत के दावे किए हैं. दोनों ही दलों के नेताओं का कहना है कि केन्द्र में उनके दल की ही सरकार बनेगी.

LOK SABH COUNTING IN ALWAR
कांग्रेस व भाजपा के जीत के अपने-अपने दावे (photo etv bharat alwar)
कांग्रेस व भाजपा के जीत के अपने-अपने दावे (etv bharat alwar)

अलवर. लोकसभा चुनाव के परिणाम की अंतिम घड़ी आ चुकी है. कांग्रेस व भाजपा दोनों ही दल देश में अपनी-अपनी सरकार बनने के दावे कर रहे हैं. प्रदेश में भाजपा सभी 25 सीटें जीतने की बात कह रही है, वहीं कांग्रेस इस बार राजस्थान में भाजपा से ज्यादा सीटों पर जीत मिलने का दावा कर रही है. हालांकि विभिन्न एजेन्सियों के एग्जिट पोल को लेकर भी कांग्रेस व भाजपा नेताओं की राय अलग- अलग है.

लोकसभा चुनाव की मतगणना के तहत अलवर सीट की काउंटिंग मंगलवार को होगी. कांग्रेस व भाजपा मतगणना की तैयारियों में जुटी हैं. मतगणना से पूर्व कांग्रेस की ओर से राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अलवर में कांग्रेस की जीत के साथ ही प्रदेश में भाजपा से ज्यादा सीटों पर कांग्रेस को जीत मिलने का दावा किया है. वहीं, भाजपा की ओर से पूर्व विधायक बनवारीलाल सिंघल ने राजस्थान में भाजपा की 25 सीटों पर जीत का दावा किया है. उन्होंने अलवर में भाजपा प्रत्याशी भूपेन्द्र यादव की दो लाख से ज्यादा वोटों से जीत का दावा किया है. पूर्व विधायक सिंघल ने कहा कि नरेन्द्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. इस बार भी लोकसभा चुनाव में देश की जनता ने नरेन्द्र मोदी और भाजपा पर भरोसा जताया है.

पढ़ें: राजस्थान में 29 केंद्रों पर होगी मतगणना, सबसे पहले और सबसे अंत में इन सीटों का आ सकता है परिणाम

मोदी की गारंटी पर दिया लोगों ने वोट: पूर्व विधायक सिंघल ने कहा कि इस बार देश में लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री मोदी की ​गारंटी पर लड़ा गया है. इस बार लोगों ने भाजपा के अलावा अन्य किसी पार्टी को स्वीकार नहीं किया है. इस बार देश में एनडीए की 400 पार के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार बनाएंगे.

एग्जिट पोल से मोदी के लिए माहौल तैयार कर रहे: राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर पिछले विभिन्न एजेंसियों की ओर से जारी एग्जिट पोल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए माहौल तैयार करने का प्रयास बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि एग्जिट पोल से ऐसा माहौल बना दिया जाए, जिससे चुनाव परिणाम में गड़बड़ी कर नतीजे अपने पक्ष में कर सकें. उन्होंने कहा कि पहले कभी ऐसा नहीं हुआ कि सभी एजेंसियों के एग्जिट पोल एक जैसे रहे हों. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस बार चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी प्रचार के दौरान अर्नगल बातें कहते रहे.

कांग्रेस व भाजपा के जीत के अपने-अपने दावे (etv bharat alwar)

अलवर. लोकसभा चुनाव के परिणाम की अंतिम घड़ी आ चुकी है. कांग्रेस व भाजपा दोनों ही दल देश में अपनी-अपनी सरकार बनने के दावे कर रहे हैं. प्रदेश में भाजपा सभी 25 सीटें जीतने की बात कह रही है, वहीं कांग्रेस इस बार राजस्थान में भाजपा से ज्यादा सीटों पर जीत मिलने का दावा कर रही है. हालांकि विभिन्न एजेन्सियों के एग्जिट पोल को लेकर भी कांग्रेस व भाजपा नेताओं की राय अलग- अलग है.

लोकसभा चुनाव की मतगणना के तहत अलवर सीट की काउंटिंग मंगलवार को होगी. कांग्रेस व भाजपा मतगणना की तैयारियों में जुटी हैं. मतगणना से पूर्व कांग्रेस की ओर से राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अलवर में कांग्रेस की जीत के साथ ही प्रदेश में भाजपा से ज्यादा सीटों पर कांग्रेस को जीत मिलने का दावा किया है. वहीं, भाजपा की ओर से पूर्व विधायक बनवारीलाल सिंघल ने राजस्थान में भाजपा की 25 सीटों पर जीत का दावा किया है. उन्होंने अलवर में भाजपा प्रत्याशी भूपेन्द्र यादव की दो लाख से ज्यादा वोटों से जीत का दावा किया है. पूर्व विधायक सिंघल ने कहा कि नरेन्द्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. इस बार भी लोकसभा चुनाव में देश की जनता ने नरेन्द्र मोदी और भाजपा पर भरोसा जताया है.

पढ़ें: राजस्थान में 29 केंद्रों पर होगी मतगणना, सबसे पहले और सबसे अंत में इन सीटों का आ सकता है परिणाम

मोदी की गारंटी पर दिया लोगों ने वोट: पूर्व विधायक सिंघल ने कहा कि इस बार देश में लोकसभा चुनाव प्रधानमंत्री मोदी की ​गारंटी पर लड़ा गया है. इस बार लोगों ने भाजपा के अलावा अन्य किसी पार्टी को स्वीकार नहीं किया है. इस बार देश में एनडीए की 400 पार के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार बनाएंगे.

एग्जिट पोल से मोदी के लिए माहौल तैयार कर रहे: राजस्थान में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने लोकसभा चुनाव परिणाम को लेकर पिछले विभिन्न एजेंसियों की ओर से जारी एग्जिट पोल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए माहौल तैयार करने का प्रयास बताया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि एग्जिट पोल से ऐसा माहौल बना दिया जाए, जिससे चुनाव परिणाम में गड़बड़ी कर नतीजे अपने पक्ष में कर सकें. उन्होंने कहा कि पहले कभी ऐसा नहीं हुआ कि सभी एजेंसियों के एग्जिट पोल एक जैसे रहे हों. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस बार चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी प्रचार के दौरान अर्नगल बातें कहते रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.