कोटा. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) कोटा का तीसरा दीक्षांत समारोह बुधवार को रानपुर स्थित कैंपस में आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला पहुंचे. इस दौरान स्पीकर बिरला ने कहा कि नौजवानों ने नए स्टार्टअप से लेकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और नए नवाचारों के माध्यम से बहुत बड़ी चुनौतियों का समाधान किया है. हर सेक्टर में सभी चुनौतियों का समाधान आज भारत का नौजवान कर रहा है. यह भारत का सामर्थ्य है. कभी हम विकसित देशों की टेक्नोलॉजी, इनोवेशन व रिसर्च पर निर्भर हुआ करते थे, अब दुनिया हमारे नौजवानों के सामर्थ्य पर निर्भर होगी. हर इनोवेशन और रिसर्च भारत का नौजवान करेगा. सूचना प्रौद्योगिकी और डिजिटल के इस युग परिवर्तन युवाओं के सामर्थ्य से होगा और प्रयासों से होगा. आईटी और मेडिकल के क्षेत्र में भारत इन युवाओं के दम पर ही विश्व को राह दिखाएगा.
शुभम और दीपक को मिले गोल्ड मेडल : कार्यक्रम में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग ब्रांच में शुभम खंडेलवाल को 9.53 सीजीपीए अंक के साथ बीटेक पूरी करने पर गोल्ड मेडल दिया गया. इसी तरह से इलेक्ट्रॉन आईसीएस एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में दीपक गुर्जर को 9.44 सीजीपीए अंक से पास होने पर गोल्ड मेडल मिला है. कार्यक्रम में बीटेक कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में 118 विद्यार्थी और इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में 49 स्टूडेंट्स को उपाधि दी गई है. इसी तरह से मास्टर इन टेक्नोलॉजी कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विद स्पेशलाइजेशन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एंड डाटा साइंस के चार विद्यार्थियों को भी उपाधि सौंपी गई. सभी को शपथ दिलाई और देश और समाज की प्रकृति के लिए काम करने के लिए आग्रह किया.
पढ़ें. एनएलयू के 16वें दीक्षांत समारोह में बोले उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, आप ही भविष्य के नेता हो
गूगल से लेकर अमेजॉन तक से मिल रहे ऑफर : ट्रिपल आईटी कोटा के कार्यवाहक डायरेक्टर प्रो. एचपी पाड़ी ने कहा कि ट्रिपल आईटी कोटा का प्लेसमेंट काफी अच्छा है. 100 फीसदी विद्यार्थी ऑक्यूपाइड किए गए हैं, जिन्हें स्टार्टअप से लेकर मल्टीनेशनल कंपनियां और सरकारी एजेंसियों ने भी हायर किया है. यहां के स्टूडेंट ओमकार को गूगल में नौकरी मिली है. वहीं, अन्य स्टूडेंट्स अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, कई मल्टीनेशनल कंपनियों में भी हायर किए गए हैं. फोर्थ ईयर स्टूडेंट अश्मित कौर और अंकुर अग्रवाल को गूगल व कोइनबेस से इंटर्नशिप करने का मौका मिला है. दोनों को 51 और 42 लाख रुपए के सालाना पैकेज पर भी जॉब ऑफर हो चुका है. इसके अलावा अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, ऑटोडेस्क, सैमसंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट, जेड स्क्वायर और मीशो तक बच्चे हायर किए जा रहे हैं. ट्रिपल आईटी कोटा के चेयरपर्सन लेफ्टिनेंट जनरल एके भट्ट ने कहा कि ट्रिपल आईटी कोटा विद्यार्थियों को विश्व स्तरीय शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए ही नहीं, बल्कि इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के प्रमुख क्षेत्रों में अनुसंधान और नवाचार की सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए भी प्रतिबद्ध है.
भारत को क्वांटम कंप्यूटिंग में सुपर पावर बनाने का प्रयास : मूलतः अलवर निवासी गोल्ड मेडलिस्ट शुभम खंडेलवाल का कहना है कि कॉलेज में इंजॉय भी कीजिए, लेकिन पहले सेमेस्टर से ही अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा कि कॉलेज में भी सभी प्रोफेसर ने काफी मदद की है. मेरा प्लेसमेंट सेंटर डेवलपमेंट टेलीमेडिसिन में हुआ है. यह केंद्र सरकार के टेलीकम्युनिकेशन विभाग के अधीन है. मैं रिसर्च इंजीनियर के पद पर कार्यरत हूं. उन्होंने कहा कि 'मेरे परिवार में पढ़ाई का अच्छा माहौल भी है. मेरे पिता मुरारीलाल गुप्ता लाइब्रेरियन के पद पर राज्य सरकार में कार्यरत रहे थे. वहीं मां सुमित्रा ग्रहणी हैं. मेरी एक बहन सरकारी सेवा में है, वह राज्य सरकार के सचिवालय में सेवाएं दे रही हैं. छोटी बहन अभी पढ़ाई कर रही है. मेरा मिशन क्वांटम कंप्यूटिंग के क्षेत्र में अपना योगदान देना है. मैं वर्तमान में सी डॉट में काम कर रहा हूं, लेकिन अपना योगदान देकर भारत को क्वांटम कंप्यूटिंग में सुपर पावर बनाने का प्रयास करूंगा.'
दूसरे गोल्ड मेडलिस्ट इसरो में जाने की इच्छुक : गोल्ड मेडलिस्ट दीपक गुर्जर जयपुर के मूल निवासी हैं. उनके पिता राजस्थान पुलिस में एसआई हैं. उनकी मां ग्रहणी, छोटी बहन एमबीबीएस और भाई अभी पढ़ाई कर रहा है. उन्होंने कहा कि 'गोल्ड मेडलिस्ट बनने पर गौरवान्वित महसूस हो रहा है. मैं चाहूंगा कि भविष्य में भी ऐसे ही सरकारी कार्यों और देश की तरक्की के लिए काम करता रहूं. इसरो में काम करने की मेरी इच्छा है, जिसके लिए मुझे कंपटीशन फाइट करना है. इंटरव्यू के बाद वहां पर जा सकता हूं. अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में जाने का मेरा सपना रहा है. अंतरिक्ष के एरिया में बतौर इंजीनियर रिसर्च करना चाहता हूं.' कार्यक्रम की शुरुआत दीक्षांत परेड से हुई और इसके बाद ट्रिपल आईटी कोटा के कार्यवाहक निदेशक प्रो. एनपी पाड़ी ने संस्थान का प्रगति प्रतिवेदन पढ़ा. इसके साथ ही ट्रिपल आईटी कोटा के चेयरपर्सन लेफ्टिनेंट जनरल एके भट्ट ने अध्यक्षीय उद्बोधन दिया.