मेरठ : समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को मेरठ के बहसुमा में पहुंचे. यहां उन्होंने भाजपा पर बड़ा सियासी हमला करते हुए कहा कि जिस देश में 80 करोड़ लोगों का जीवन यापन सरकारी राशन से हो रहा हो, वह देश कैसे विश्व गुरु बन सकता है. साथ ही उन्होंने नेताओं और लोगों को भाजपा के खोखले दावों से बचने की सलाह दी. अखिलेश ने कहा कि यह लोक चुनाव संविधान बचाने का चुनाव है.
मेरठ के बहसुमा में पहुंचे अखिलेश यादव ने मीडिया से मुखातिब होते उनके कुछ सवालों के जवाब दिए. वह बोले कि यह राजनीति है और अगर चुनाव की बात करें तो यह चुनाव संविधान बचाने के लिए हो रहा है. जिन्हें पक्की नौकरी मिली थी वह अग्निवीर से संतुष्ट हो रहे हैं, बेरोजगार बेबस हैं. मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, गाजियाबाद और नोएडा से सबसे ज्यादा युवा सेना में जाते थे, इसके भविष्य का कोई जवाब भाजपा और भाजपा नेताओं के पास है. उन्होंने आशंका जाहिर की कि कल को बीजेपी पुलिस की नौकरी भी तीन साल की कर सकती है. इसलिए भाजपा के घोड़े की ढाई चाल से बचें, भाजपा किसी की नहीं है.
अखिलेश यादव ने सवाल उठाया कि जिन किसानों से वोट लिया गया कि क्या उनकी आय दोगुनी होगी. उनके लिए तीन काले काले कानून लाए गए थे. किसानों ने शहादत देकर उन्हें वापस कराया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे थे कि देश में सबसे बड़े भंडारण की व्यवस्था की है, यह व्यवस्था सरकारी नहीं है. यह प्राइवेट लोगों का भंडारण हैं. जब भंडारण ही प्राइवेट हाथों में चला जाएगा तो किसान को कौन लाभ पहुंचाएगा. सरकार गेंहू का उचित मूल्य नहीं दे पा रही है. यूपी में गन्ने की कीमत दूसरे प्रदेशों से अच्ची नहीं है. राजनीति किसानों को उनके अधिकार दिलाने के लिए है. नौजवानों को नौकरी और रोजगार दिलवाने के लिए है. राजनीति चरखा दांव दिखाने के लिए नहीं है अपनी कमी छिपाने के लिए नहीं है.
अखिलेश यादव ने कहा कि इस बार पश्चिम से जो हवा चलने जा रही है वह पूरी तरह से समाजवादी और इंडिया गठबंधन के पक्ष में प्रदेश के आखिरी कोने तक ऐतिहासिक वोटों से ऐतिहासिक सीटें जीतेंगे. मेरठ में तीन बार प्रत्याशी बदलने के सवाल पर कहा कि जनता की मांग पर जीत सुनिश्चित करने के लिए बदलाव हुए हैं. अखिलेश यादव ने कैसरगंज से प्रत्याशी नहीं तय कर पाने पर सवाल दागे. अखिलेश यादव ने कहा कि जिस देश में 80 करोड़ लोग राशन से जीवन यापन कर रहे हों क्या वह देश कभी विश्वगुरु बनेगा. उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा पर कहा कि अगर प्रधान पैसा नहीं देते, मदद नहीं करते तो विकसित यात्रा भी ठप हो जाती. अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भाषा पर भी सवाल उठाए.
यह भी पढ़ें : मेरठ में अखिलेश यादव बोले-बीजेपी वाले इतना भ्रष्टाचार कर रहे जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी की लाल टोपी और अखिलेश यादव का रेड अलर्ट !