अमेठी : केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने गुरुवार को अमेठी में संदेशखाली को लेकर बड़ा बयान दिया. स्मृति ईरानी ने कहा कि संदेशखाली में हिंदू परिवार की बहन बेटियों के साथ तृणमूल कार्यालय में बलात्कार हुआ. जिन लोगों की बहू बेटियां नहीं मिलीं, उनके खेत में पानी छोड़ दिया गया. राहुल गांधी इस तरह की सरकार का समर्थन करते हैं. स्मृति ने कहा कि उनसे पूछा जाए कि चुनाव के समय मंदिर में जाते हो और गठबंधन करते समय सनातनियों को गाली देते हो. स्मृति ईरानी गुरुवार को अमेठी में जनसभा को संबोधित कर रही थीं.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राम भक्त वह होता है जो समाज में न्याय करता है. राम भक्त बड़ों एवं महिलाओं का सम्मान करता है. संदेशखाली मुद्दे पर महिलाओं से कहा कि बंगाल में संदेशखली एक स्थान है. जहां के लोग राहुल का समर्थन करते हैं, वहां की तृणमूल कांग्रेस सरकार भी समर्थन करती है. इसके पहले एक जनसभा में स्मृति ईरानी ने कांग्रेस सरकार में मनचलों के छात्राओं का दुपट्टा खींचने और सभा में गुंडा भेजने का आरोप लगाया था.
केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी पर हमला बोला कि मेरे 10 साल के राजनीतिक इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि मेरे कार्यक्रम में कांग्रेस का गुंडा भेजा गया. कहा- राहुल जी को मेरा यह संदेश है कि मैं अमेठी तब आई जब केंद्र में आपकी मां की सरकार थी और प्रदेश में सपा सरकार थी, मैं तब भी नहीं डरी तो अब क्या खाक डरूंगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं सौगंध खाती हूं कि अगले पांच साल में कांग्रेस का एक भी गुंडा अमेठी में नहीं रहने दूंगी.