- गुना-शिवपुरी सीट से सिंधिया करीब 5 लाख वोटों से जीते
- सिंधिया को अभी तक 8 लाख 81 हजार 229 वोट मिले.
- गुना शिवपुरी सीट से बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया जीते.
- सिंधिया को मिले 4 लाख 89 हजार 916 वोटों से जीते.
- सिंधिया को मिले 8 लाख 46 हजार 340 वोट मिले.
- ग्वालियर में बीजेपी के भारत सिंह- 382792 कुल वोट
- कांग्रेस- प्रवीण पाठक- 332603 कुल वोट
- ग्वालियर में बीजेपी 50189 मतों से आगे
- भिंड लोकसभा सीट पर बीजेपी की संध्या राय को 432889 को वोट
- कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया को 395397 वोट
- बीजेपी प्रत्याशी 37492 वोटों से आगे
- बीएसपी के देवाशीष जरारिया को 16124 वोट
- बीजेपी की संध्या राय 37492 मतों से आगे
- ज्योतिरादित्य सिंधिया 403710 वोटों से आगे
- गुना-भाजपा ज्योतिरादित्य सिंधिया-688796
- कांग्रेस से राव यादवेंद्र सिंह यादव-285086
- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 312628 वोटों से आगे
- गुना-भाजपा ज्योतिरादित्य सिंधिया-522206
- कांग्रेस राव यादवेंद्र सिंह यादव-209578
- गुना शिवपुरी में सिंधिया को 3 लाख 26 हजार शिवराज
- गुना-शिवपुरी में सिंधिया 2 लाख 31 हजार वोटों से आगे
- ग्वालियर अपडेट - बीजेपी के भारत सिंह- 125275
- कांग्रेस- प्रवीण पाठक- 109299-
- बीजेपी 15976 वोट से आगे
- बीजेपी की प्रत्याशी संध्या राय का लीड का अंतर घटता हुआ.
- कांग्रेस के प्रत्याशी फूल सिंह बरैया धीमे-धीमे लीड के अंतर को कम करते हुए.
- ग्वालियर सीट में बीजेपी के भारत सिंह को 109139 वोट
- कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक को 96565 वोट
- बीजेपी 12574 वोट से आगे
- गुना-शिवपुरी सीट पर सिंधिया प्रचंड बहुमत की ओर
- सिंधिया ने 1 लाख 52 हजार वोटों की बनाई लीड.
- गुना-भाजपा ज्योतिरादित्य सिंधिया-16439
- कांग्रेस से राव यादवेंद्र सिंह यादव-10167
- ज्योतिरादित्य सिंधिया वोटों से आगे 6272
- अशोकनगर से भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया आगे
- गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र में भाजपा को 6285 वोटों की बढ़त
- पहले चरण में ज्योतिरादित्य को बढ़त
- कांग्रेस के राव यादवेंद्र सिंह यादव पीछे
- लोकसभा की काउंटिंग हुई चालू
- पोस्टल बैलेट में मुरैना से कांग्रेस प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सिकरवार चल रहे हैं आगे.
- भाजपा प्रत्याशी शिवमंगल सिंह तोमर पीछे.
- गुना लोकसभा से डाक मत पत्रों में भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया आगे
- मुरैना में स्ट्रांग रूम खोला गया. डाक मत पत्र को लाया जा रहा है बाहर.
- मुरैना श्योपुर लोकसभा क्षेत्र में मतगणना आरंभ करने की तैयारी.
- डाक मत पत्र की गणना के बाद होगी एव्हीएम की गणना शुरू
Lok Sabha Madhya Pradesh Election Results Live Updates 2024: 04 जून यानि मतगणना का दिन, चंद घंटों का और इंतजार, जैसे-जैसे ईवीएम खुलेंगी प्रत्याशियों की भी धड़कनें वैसे-वैसे बढ़ती जाएंगी. मतदाताओं को भी अपने नेता का इंतजार है. इस अंचल में ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेन्द्र सिंह तोमर का दबदबा माना जाता है और यहां दोनों की ही साख दांव पर लगी हुई है. ग्वालियर-चंबल की 4 सीटों पर कौन-कौन से चेहरे है जान लेते हैं. गुना शिवपुरी लोकसभा सीट पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के मुकाबले कांग्रेस के यादवेंद्र सिंह चुनाव मैदान में हैं. ग्वालियर में बीजेपी के भारत सिंह कुशवाहा के सामने कांग्रेस के प्रवीण पाठक चुनावी मैदान में है. वहीं मुरैना में बीजेपी से शिव मंगल सिंह तोमर के सामने कांग्रेस ने सत्यपाल सिंह सिकरवार को उतारा है. भिंड में बीजेपी की मौजूदा सांसद संध्या राय की कांग्रेस के फूलसिंह बरैया से टक्कर है.
मंगल को मतदान, मंगल को मतगणना
ग्वालियर-चंबल अंचल में तीसरे चरण में 7 मई को चारों सीटों के लिए मतदान हुआ था. खास बात ये है कि यहां मंगलवार को वोटिंग हुई थी और अब काउंटिंग वाला दिन भी मंगलवार है. ऐसे में अब देखने वाली बात ये होगी कि इन चारों सीटों पर किसका 'मंगल' होता है. इन सभी 4 सीटों का सियासी समीकरण समझिए.
मुरैना लोकसभा सीट
मुरैना लोकसभा सीट से बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने नए प्रत्याशी को मौका दिया है. यहां बीजेपी ने शिवमंगल सिंह तोमर तो कांग्रेस से सत्यपाल सिंह सिकरवार को प्रत्याशी बनाया है. वहीं चुनाव से पहले बसपा ज्वाइन करने वाले रमेश गर्ग बसपा से चुनाव लड़ रहे हैं. यानि मुरैना में लोकसभा सीट में त्रिकोणीय मुकाबला है. लेकिन मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस में ही है. ऐसा कहा जा रहा है कि चुनाव से ठीक पहले रामनिवास रावत के कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल होने का फायदा भारतीय जनता पार्टी को मिल सकता है.
मुरैना सीट पर 28 साल से बीजेपी का कब्जा
मुरैना लोकसभा सीट चंबल अंचल की महत्वपूर्ण सीट है. पिछले 28 वर्षों से यहां बीजेपी का कब्जा है. इस बार बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने ही नये चेहरों को टिकट दिया था. जहां दिमनी से विधायक रह चुके शिवमंगल सिंह तोमर को बीजेपी ने तो वहीं कांग्रेस ने पैराशूट प्रत्याशी के तौर पर मुंगावली से विधायक रहे सत्यपाल सिंह सिकरवार को टिकट दिया. अब तक दोनों ही उम्मीवार विधानसभा की राजनीति में सक्रिय रहे हैं, लेकिन अब लोकसभा चुनाव का रिजल्ट दोनों नेताओं के आगे का भविष्य तय करेगा.
2019 में बीजेपी ने बरकरार रखा था कब्जा
लोकसभा चुनाव 2019 की बात करें तो मुरैना लोकसभा सीट पर बीजेपी के नरेंद्र सिंह तोमर चुनाव लड़े थे. उन्हें 5 लाख 41,689 वोट मिले. वहीं उनके खिलाफ कांग्रेस से चुनाव लड़े रामनिवास रावत को 4 लाख 28,348 मत प्राप्त हुए थे. इस चुनाव में बीजेपी के नरेंद्र सिंह तोमर को जीत मिली थी. उन्होंने 1 लाख 13 हजार 341 वोटों से चुनाव जीता था.
भिंड लोकसभा सीट
भिंड लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. यहां पिछले तीन चुनाव 2009, 2014 और 2019 में बीजेपी लगातार जीत हासिल कर चुकी है. इस बार यहां से बीजेपी ने संध्या राय को उम्मीदवार बनाया तो कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता फूल सिंह बरैया को उम्मीदवार बनाया. दोनों के बीच में शुरू से कड़ी टक्कर देखने मिली लेकिन मुरैना जैसा नजारा यहां भी देखने मिला और मुकाबला त्रिकोणीय रहा. कांग्रेस के बागी देवाशीष जरारिया ने बगावत कर दी और बसपा के टिकट पर चुनाव लड़े.
भिंड सीट पर 37 साल से बीजेपी का कब्जा
भिंड-दतिया लोकसभा सीट पर पिछले 37 सालों से बीजेपी का कब्जा है. कांग्रेस हर बार पूरा दम लगाती है, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगती. इस सीट से 1971 में ग्वालियर राजवंश की राजमाता विजयाराजे सिंधिया भी चुनाव लड़कर जीत चुकी हैं. अब तक इस सीट पर 15 चुनाव हुए हैं. जिनमें ज्यादातर पैराशूट प्रत्याशी ही जीते हैं. इस बार भी बीजेपी ने सांसद संध्या राय को टिकट दिया. कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता फूल सिंह बरैया को मैदान में उतारा है. 2023 के विधानसभा चुनाव में भी फूल सिंह को कांग्रेस ने भांडेर से टिकट दिया था, जहां उन्होंने चुनाव में जीत भी हासिल की थी.
भिंड लोकसभा चुनाव 2019 के नतीजे
2019 में बीजेपी ने मुरैना के दिमनी से विधायक रहीं संध्या राय को भिंड लोकसभा सीट का टिकट दिया था वहीं कांग्रेस ने युवा उम्मीदवार देवाशीष जरारिया को टिकट दिया था. बीजेपी की संध्या राय को 5 लाख 27 हजार 694 वोट मिले थे. जबकि कांग्रेस के देवाशीष जरारिया को 3 लाख 27 हजार 809 वोट मिले थे. यहां बीजेपी को 1 लाख 99 हजार 885 मतों से जीत मिली थी.
ग्वालियर लोकसभा सीट
ग्वालियर लोकसभा सीट पर बीजेपी और कांग्रेस दोनों दलों ने इस बार विधानसभा चुनाव में हारे प्रत्याशियों पर दांव लगाया है. ग्वालियर लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाहा तो कांग्रेस से प्रवीण पाठक चुनावी मैदान में हैं. प्रवीण पाठक कुछ दिनों पहले ही विधानसभा चुनाव हारे थे.
2019 में बीजेपी ने मारी बाजी
2019 में 29 में से 28 सीटें बीजेपी के कब्जे में आई थीं. इस चुनाव में ग्वालियर लोकसभा सीट पर भारतीय जानता पार्टी ने विवेक नारायण शेजवलकर को मैदान में उतारा था तो कांग्रेस ने अपने पुराने खिलाड़ी रहे अशोक सिंह पर दांव खेला था. बीजेपी के खाते में 6 लाख 27 हजार 250 वोट आए जबकि कांग्रेस के अशोक सिंह 4 लाख 8 हजार 408 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे. इस चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी ने 2 लाख 18 हजार 842 वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी.
गुना लोकसभा सीट
गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट मध्य प्रदेश की वीआईपी सीट में से एक है. यहां से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव मैदान में हैं. पिछली बार सिंधिया ने यहीं से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था, लेकिन मोदी लहर में अपने ही समर्थक रहे केपी यादव से बीजेपी के सामने हार गये थे. इस बार सिंधिया बीजेपी में हैं. केपी यादव का टिकट काटकर सिंधिया एक बार फिर गुना से मैदान में हैं. वहीं उनके खिलाफ कांग्रेस ने बीजेपी में रहते 3 बार के विधायक राव देशराज सिंह के बेटे राव यादवेंद्र सिंह यादव को चुनावी मैदान में उतारा है.
मोदी लहर में हारे थे सिंधिया
पिछले लोकसभा चुनाव की बात करें तो 2019 में ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना लोकसभा सीट पर कांग्रेस में रहते हुए चुनाव लड़े थे. वहीं उनके खिलाफ बीजेपी ने सिंधिया से टूटकर गए उनके समर्थक केपी सिंह यादव को टिकट देकर मैदान में उतारा था. मोदी लहर में सिंधिया 4 लाख 88,500 पर सिमट गए थे. जबकि उनके खिलाफ चुनाव लड़े केपी सिंह यादव को 6 लाख 14,049 वोट मिले थे. इस चुनाव में केपी यादव 1,25,549 मतों से जीते थे.