रामपुर : रामपुर लोकसभा सीट के लिए मतगणना पूरी हो चुकी है. यहां से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मोहिबुल्लाह नदवी को 87 हजार से ज्यादा वोटों से जीत मिली है. भाजपा उम्मीदवार घनश्याम लोधी को करीब 3 लाख 94 हजार वोट मिले जबकि सपा प्रत्याशी मोहिबुल्लाह नदवी को 4 लाख 81 हजार से ज्यादा मत मिले.
गौरतलब है कि रामपुर लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के मौजूदा सांसद प्रत्याशी घनश्याम सिंह लोधी हैं. वहीं 'इंडी' गठबंधन समाजवादी पार्टी के मोहिबुल्लाह नदवी हैं. बहुजन समाज पार्टी से जीशान खान हैं. निर्दलीय प्रत्याशी सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता महमूद प्राचा हैं. इसके साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी शिव प्रसाद हैं और एक और निर्दलीय प्रत्याशी हैं अरशद वारसी. यह 6 प्रत्याशी मैदान में थे. बता दें कि रामपुर कुल मतदाता 1731194 हैं. पुरुष मतदाता 915683 और महिला मतदाता 815352 हैं. यहां पहले चरण में मतदान हुआ था.
बता दें कि यूपी में सपा को जोरदार सफलता मिली है. सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव परिवार के 5 सदस्य इस लोकसभा चुनाव में यूपी की अलग-अलग सीटों से खड़े थे. इन सभी ने जीत दर्ज की है. जीत दर्ज करने वालों में कन्नौज से अखिलेश यादव, मैनपुरी से डिंपल यादव, आजमगढ़ से धमेंद्र यादव, फिरोजाबाद से अक्षय यादव और बदायूं से आदित्य यादव शामिल हैं.
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024 परिणाम, पल-पल के अपडेट के लिए यहां करें क्लिक