मैनपुरीः समाजवादी पार्टी की गढ़ मैनपुरी लोकसभा सीट से डिंपल यादव को जीत मिली है. डिंपल को 2 लाख 21 हजार 639 वोटों से जीत मिली है. मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई. इस सीट पर 1996 के बाद से अब तक यह सीट सपा के कब्जे में रही है. सपा के संस्थापक मुलायम सिंह यहां से 4 बार जीत दर्ज की है. वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव दोबारा मैदान में उतरीं.
मैनपुरी लोकसभा सीट सीट से 8 प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाई है. इसमें सपा से डिंपल यादव दोबारा मैदान में हैं, वहीं, भाजपा से जयवीर सिंह तो बसपा से शिव प्रसाद यादव मैदान में थे. गौरतलब है कि इस सीट पर तीसरे चरण में मतदान हुआ था. 17.30 लाख मतदाताओं में से 58.59 फीसदी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. बता दें कि मैनपुरी सीट सपा का गढ़ मानी जाती है.
मुलायम सिंह यादव के बाद डिंपल यादव इस सीट से सांसद चुनी गई थीं. डिंपल ने कन्नौज से चुनाव लड़ा था, लेकिन तब उनको भाजपा से हार का सामना करना पड़ा था. इस बार डिंपल को बड़ी जीत मिली है. डिंपल शुरु से ही आगे रहीं. जैसे-जैसे दिन चढ़ा, सपा प्रत्याशी डिंपल यादव की जीत का अंतर बढ़ता ही गया. आखिर में डिंपल ने बड़ी जीत हासिल की है.