लखनऊ : लखनऊ और मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर सुबह 8 बजे से मतगणना हो रही है. मोहनलालगंज सीट से सपा के आरके चौधरी 72 हजार 17 वोटों से जीते. भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर को यहां से हार का सामना करना पड़ा. वहीं लखनऊ लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी करीब 1 लाख वोटों से जीत गए हैं. इस सीट से उनके सामने सपा प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा हैं. इस सीट से बसपा के मोहम्मद सरवर मलिक भी मैदान में हैं.
बता दें कि लखनऊ और मोहन लालगंज लोकसभा सीट के लिए मतदान पांचवे चरण में हुआ था. लखनऊ लोकसभा सीट पर 52.23 फीसदी तो मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर इस 62.72 फीसदी वोटरों ने अपने मत का प्रयोग किया था. इस सीट से बीजेपी से केंद्रीय मंत्री और दो बार के सांसद कौशल किशोर और इंडी गठबंधन की ओर से सपा प्रत्याशी आरके चौधरी और बसपा प्रत्याशी राजेश प्रधान मैदान के बीच मुकाबला है.
लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव में राजनाथ सिंह 633,026 वोट पाकर जीत हासिल की थी. जबकि सपा प्रत्याशी पूनम सिन्हा को 2,85,724 और कांग्रेस उम्मीदवार आचार्य प्रमोद कृष्णम को 1,80,011 वोट मिला था. इस चुनाव में कुल 54.72 फीसदी मतदान हुआ था. वहीं, मोहनलाल गंज सीट से बीजेपी उम्मीदवार कौशल किशोर 629,999 वोट पाकर जीत दर्ज की थी. जबकि बसपा प्रत्याशी सीएल वर्मा 5,39,795 वोट पाकर दूसरे नंबर पर रहे थे. जबकि कांग्रेस प्रत्याशी आर.के.चौधरी को सिर्फ 60,069 वोट ही मिले थे. इस सीट पर कुल 62.79 फीसदी मतदान हुआ था.
यूपी में एनडीए का रिकॉर्ड हर चुनाव में अच्छा रहा है. 2014 में एनडीए ने यूपी की 80 में से 73 सीटों पर कब्जा जमाया था. इस चुनाव में सपा को 5 और कांग्रेस को 2 सीट मिली थीं. जबकि बसपा का खाता भी नहीं खुला था. बात करें 2019 लोकसभा चुनाव की तो इसमें एनडीए को कुछ सीटों का नुकसान हुआ था. एनडीए के खाते में 64 सीट ही आई थीं. इस चुनाव में सपा-बसपा का गठबंधन था. जिसके तहत बसपा 10 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. वहीं सपा को 5 सीटें मिली थीं. कांग्रेस सिर्फ एक सीट ही जीत पाई थी.
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024 परिणाम, पल-पल के अपडेट के लिए यहां करें क्लिक
यह भी पढ़ें : काउंटिंग से पहले सपा नेता घरों में किये गये नजरबंद, अखिलेश यादव ने जताया ऐतराज