कन्नौज : कन्नौज सीट से अखिलेश यादव 33362 वोटों से आगे चल रहे हैं.1998 से सपा के कब्जे में रही कन्नौज सीट को भाजपा ने 2019 में उससे छीन लिया था. सुब्रत पाठक से सपा मुखिया की पत्नी डिंपल यादव हार गई थीं. इस सीट पर क्या होगा नतीजा, कुछ देर में सामने आ जाएगा.
कन्नौज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. समाजवादी पार्टी से अखिलेश यादव, बहुजन समाज पार्टी से इमरान बिन जाफर, भारतीय जनता पार्टी से सुब्रत पाठक मैदान में हैं,
कन्नौज लोकसभा सीट के लिए चौथे चरण में मतदान हुआ था. यहां कन्नौज कुल 19,88,925 वोटर हैं. इस बार मतदान प्रतिशत 61 प्रतिशत रहा.
पल-पल की अपडेट के लिए यहां क्लिक करें
https://kb.etvbharat.com/test/test.html