बरेली : लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के नतीजे आज आएंगे. सुबह 8 बजे से ही परसा खेड़ा वेयर हाउस में मतगणना हो रही है. इस सीट पर भाजपा से छत्रपाल गंगवार, जबकि सपा से प्रवीण सिंह ऐरन चुनाव मैदान में थे. इस सीट पर भाजपा और सपा में सीधी टक्कर रही. यहां से भाजपा प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार ने जीत दर्ज की. उन्होंने सपा के प्रवीण सिंह ऐरन को 34804 वोटों से शिकस्त दी.
इस सीट पर कुल मतदाता 1924434 हैं. मतगणगना 70 टेबलों पर हो रही है. कुल 31 राउंड तक वोटों की गिनती होनी है. 280 कर्मचारी मतगणना कर रहे हैं. शांतिपूर्वक मतगणना के लिए मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजार किए गए हैं. पुलिस मतगणना स्थल और उसके आसपास के इलाकों पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है.
पुलिस के साथ-साथ दो कंपनी सीएपीएफ, दो कंपनी पीएसी, हजार पुलिसकर्मी, 150 इंस्पेक्टर व दरोगा, 20 एसएचओ, पांच एडिशनल एसपी, 9 सीओ को लगाया गया है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में इस सीट से भाजपा के संतोष सिंह गंगवार को जीत मिली थी. सपा के सरन गंगवार दूसरे स्थान पर थे. प्रवीण सिंह तीसरे स्थान पर थे. वह कांग्रेस के टिकट लड़े थे. उस दौरान इस सीट पर 61 प्रतिशत मतदान हुआ था.
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव 2024 परिणाम, पल-पल के अपडेट के लिए यहां करें क्लिक
यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh लोकसभा चुनाव 2024 रिजल्ट LIVE; बीजेपी और सपा-कांग्रेस में कांटे की टक्कर, क्या यूपी रोक देगा मोदी का रास्ता