ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024 : क्या इंदिरा–नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर पाएंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी? जानें क्या कहते हैं आंकड़े - लोकसभा चुनाव 2024

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) की रणभेरी बजने वाली है. चुनाव तैयारियों में जुटे राजनीतिक दल अपने पैंतरे आजमा रहे हैं. बहरहाल सियासी गलियारों में लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट के बाबत काफी चर्चा है. दरअसल वाराणसी सीट से इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव जीतते हैं तो वे इंदिरा–नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर पाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 6, 2024, 8:10 AM IST

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी से लोकसभा प्रत्याशी बनाए गए हैं. इसके साथ ही इस बार वह अपनी जीत से एक नया इतिहास लिख सकते हैं जो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पंडित जवाहरलाल नेहरू के रिकॉर्ड की भी बराबरी करेगा. जी हां! अब तक इतिहास में दो ऐसे प्रधानमंत्री हुए हैं जो लगातार एक ही लोकसभा सीट से तीन बार चुनाव लड़कर जीत चुके हैं और ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आगामी फेहरिस्त में पीएम मोदी का भी नाम जुड़ सकता है. फिलहाल नरेंद्र मोदी अब तक वे दो बार बनारस से लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं.

देश में यूपी से अबतक बने प्रधानमंत्री.
देश में यूपी से अबतक बने प्रधानमंत्री.


वाराणसी लोकसभा सीट इस बार सबसे अधिक चर्चा में है. इसकी वजह हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. पीएम मोदी वाराणसी सीट से सांसद भी हैं. वहीं लोकसभा चुनाव 2024 में एक बार फिर वह वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. ऐसे में वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं में उत्सव का माहौल है. इसी बीच यह भी चर्चा है कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे. क्योंकि इन दोनों ही नेताओं ने अपने-अपने संसदीय क्षेत्र से लगातार तीन बार जीत दर्ज की है.

दो पूर्व प्रधानमंत्रियों का है जीत का रिकॉर्ड : राजनीतिक विश्लेषक रवि प्रकाश श्रीवास्तव कहते हैं कि रिकार्ड जीत में पंडित जवाहर लाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, चौधरी चरण सिंह, विश्वनाथ प्रताप सिंह, चंद्रशेखर, अटर बिहारी वाजपेयी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम शामिल है. पंडित जवाहर लाल नेहरू ने प्रयागराज (इलाहाबाद) जिले के फूलपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 1952, 1957 और 1962 का चुनाव जीता था. इंदिरा गांधी ने रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 1967, 1971 और 1980 के चुनाव में जीत दर्ज की थी. इनके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. पीएम मोदी ने वर्ष 2014 और 2019 में वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और दोनों ही चुनाव में जीत दर्ज की है. वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं.



2014 और 19 में जीत का अंतर : वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार रहे नरेंद्र मोदी को कुल 5 लाख 81 हजार 22 वोट मिले. दूसरे स्थान पर आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को 2 लाख नौ हजार 238 वोट मिले, कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय 75 हजार 614 वोटों के साथ तीसरे स्थान थे. वे जमानत नहीं बचा सके. साथ ही बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार भी अपनी जमानत नहीं बचा सके थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में 6 लाख 74 हजार 664 लाख वोट पाकर जीत दर्ज कर ली. उन्‍होंने करीब 4 लाख से ज्‍यादा के अंतर से दूसरे प्रतिद्वंद्वी को हराया था. समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव एक लाख 95 हजार 159 वोट पाकर दूसरे स्‍थान पर रहीं. कांग्रेस के अजय राय एक लाख 52 हजार 548 वोट पाकर तीसरे स्‍थान पर आए थे.

यह भी पढ़ें : वाराणसी में पीएम मोदी ने शालिनी यादव को 4 लाख से अधिक वोटों से हराया

यह भी पढ़ें : पांच सालों में कितनी बदली पीएम मोदी की काशी, अब क्या होगा विकास का रोडमैप

वाराणसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए वाराणसी से लोकसभा प्रत्याशी बनाए गए हैं. इसके साथ ही इस बार वह अपनी जीत से एक नया इतिहास लिख सकते हैं जो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पंडित जवाहरलाल नेहरू के रिकॉर्ड की भी बराबरी करेगा. जी हां! अब तक इतिहास में दो ऐसे प्रधानमंत्री हुए हैं जो लगातार एक ही लोकसभा सीट से तीन बार चुनाव लड़कर जीत चुके हैं और ऐसी संभावना जताई जा रही है कि आगामी फेहरिस्त में पीएम मोदी का भी नाम जुड़ सकता है. फिलहाल नरेंद्र मोदी अब तक वे दो बार बनारस से लोकसभा चुनाव जीत चुके हैं.

देश में यूपी से अबतक बने प्रधानमंत्री.
देश में यूपी से अबतक बने प्रधानमंत्री.


वाराणसी लोकसभा सीट इस बार सबसे अधिक चर्चा में है. इसकी वजह हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी. पीएम मोदी वाराणसी सीट से सांसद भी हैं. वहीं लोकसभा चुनाव 2024 में एक बार फिर वह वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. ऐसे में वाराणसी में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं में उत्सव का माहौल है. इसी बीच यह भी चर्चा है कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू और इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे. क्योंकि इन दोनों ही नेताओं ने अपने-अपने संसदीय क्षेत्र से लगातार तीन बार जीत दर्ज की है.

दो पूर्व प्रधानमंत्रियों का है जीत का रिकॉर्ड : राजनीतिक विश्लेषक रवि प्रकाश श्रीवास्तव कहते हैं कि रिकार्ड जीत में पंडित जवाहर लाल नेहरू, लाल बहादुर शास्त्री, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, चौधरी चरण सिंह, विश्वनाथ प्रताप सिंह, चंद्रशेखर, अटर बिहारी वाजपेयी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम शामिल है. पंडित जवाहर लाल नेहरू ने प्रयागराज (इलाहाबाद) जिले के फूलपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 1952, 1957 और 1962 का चुनाव जीता था. इंदिरा गांधी ने रायबरेली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 1967, 1971 और 1980 के चुनाव में जीत दर्ज की थी. इनके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. पीएम मोदी ने वर्ष 2014 और 2019 में वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और दोनों ही चुनाव में जीत दर्ज की है. वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी सीट से चुनाव लड़ने जा रहे हैं.



2014 और 19 में जीत का अंतर : वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार रहे नरेंद्र मोदी को कुल 5 लाख 81 हजार 22 वोट मिले. दूसरे स्थान पर आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल को 2 लाख नौ हजार 238 वोट मिले, कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय 75 हजार 614 वोटों के साथ तीसरे स्थान थे. वे जमानत नहीं बचा सके. साथ ही बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार भी अपनी जमानत नहीं बचा सके थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में 6 लाख 74 हजार 664 लाख वोट पाकर जीत दर्ज कर ली. उन्‍होंने करीब 4 लाख से ज्‍यादा के अंतर से दूसरे प्रतिद्वंद्वी को हराया था. समाजवादी पार्टी की शालिनी यादव एक लाख 95 हजार 159 वोट पाकर दूसरे स्‍थान पर रहीं. कांग्रेस के अजय राय एक लाख 52 हजार 548 वोट पाकर तीसरे स्‍थान पर आए थे.

यह भी पढ़ें : वाराणसी में पीएम मोदी ने शालिनी यादव को 4 लाख से अधिक वोटों से हराया

यह भी पढ़ें : पांच सालों में कितनी बदली पीएम मोदी की काशी, अब क्या होगा विकास का रोडमैप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.