वाराणसी : अंतिम चरण यानी 1 जून को होने वाले मतदान से पहले गुरुवार को चुनाव प्रचार थम गया. इस चरण में वोटिंग बढ़ाने पर जोर है. भीषण गर्मी के बावजूद लोग मतदान के लिए एक-दूसरे को प्रेरित करने में जुटे हैं. इस क्रम में वाराणसी के गंगा घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में 1100 दीपकों की चमक के साथ काशी वासियों से मतदान की अपील की गई. बड़ी संख्या में मौजूद लोगों को दीपक जलाकर 100% मतदान करने की अपील अनूठे अंदाज में की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए पूरा प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है. हर विभाग अपने स्तर पर मतदान का प्रतिशत पिछले बार से ज्यादा करने की कोशिश कर रहा है. इसके लिए तरह-तरह के तरीके भी अपने जा रहे हैं. आज वाराणसी में दशासुमेध घाट पर होने वाले विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में गंगा सेवानिधि की तरफ से एक अनूठा प्रयास किया गया.
गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से गंगा सेवा निधि ने 1100 दीपकों के साथ मतदान करें 100% का संदेश देने की कोशिश की. सातवें और अंतिम चरण का मतदान वाराणसी समेत 57 लोकसभा सीटों के लिए होना है. इस दौरान गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा, सचिव हनुमान यादव, सदस्य अरुण अग्रवाल समेत काशी के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की साथ ही बढ़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें : अयोध्या में रामलला को लगाया जा रहा दही, लस्सी और फलों के जूस का भोग