सिरसा: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हरियाणा में राजनीति चरम पर पहुंच चुकी है. लोकसभा चुनाव को लेकर इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर विपक्ष की तरफ से बीजेपी पर लगातार निशाना साधा जा रहा है. इस मुद्दे को लेकर सिरसा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अशोक तंवर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाने के लिए देसी-विदेशी ताकतों के साथ मिलकर षड्यंत्र रच रहा है. लेकिन, वह कभी कामयाब नहीं होगा. 2024 में नरेंद्र मोदी और भी ज्यादा ताकतवर होकर उभरेंगे और केवल बीजेपी ही एक मात्र विकल्प इस देश के सामने है.
इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर विपक्ष पर अशोक तंवर का पलटवार: वहीं, कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए अशोक तंवर ने कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा पर बूथ कैप्चरिंग कर चुनाव जीतने का आरोप भी लगाया. इस दौरान इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर डॉक्टर अशोक तंवर ने कहा कि विपक्ष बेवजह षड्यंत्र के तहत इसे मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहा है, जबकि हकीकत यह है कि 20,000 करोड़ रुपए के बॉन्ड में से केवल 6000 करोड़ रुपए ही भारतीय जनता पार्टी को मिले हैं. वहीं, दूसरी विपक्षी पार्टियों को बाकी बॉन्ड मिले हैं.
कांग्रेस पर अशोक तंवर ने लगाया गंभीर आरोप: वहीं, रोहतक लोकसभा सीट से दीपेंद्र हुड्डा की जीत के दावे पर डॉक्टर अशोक तवर ने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी तो सत्ता का दुरुपयोग कर बूथ कैप्चरिंग करके यह सीट जीती जाती थी. वहीं, हरियाणा में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन पर तंज कसते हुए इस गठबंधन को लुटेरों का गिरोह बताया. उन्होंने कहा "पहले तो इसे कोई मेरे जैसा व्यक्ति टिकट मांग लेता था और संघर्ष करता था लेकिन अब तो यह चोर लुटेरे इकट्ठे हो गए हैं और वे ढूंढ रहे हैं कभी इसे गठबंधन कर लो कभी उससे गठबंधन कर लो लेकिन इससे कुछ होने वाला नहीं है और भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में पहले से भी बेहतर परिणाम मिलेंगे."
कुमारी सैलजा से कोई चुनौती नहीं- अशोक तंवर: वहीं, कांग्रेस नेता कुमारी सैलजा के सिरसा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की संभावना के सवाल पर अशोक तंवर ने कहा कि उनसे उन्हें किसी तरह की कोई चुनौती नहीं है जो लोग 20 साल पहले ही मैदान छोड़कर चले गए थे. अशोक तंवर ने कहा कि जब वे पहली बार सिरसा आए थे तो लोग उन्हें बाहरी कहते थे, लेकिन इसके बावजूद भी चाहे वह चुनाव जीते या हारे वे हमेशा सिरसा के लोगों के बीच ही रहे. उन्होंने कहा कि जिस तरह से देश को मोदी की गारंटी है, इस तरह से ही सिरसा को अशोक तंवर की गारंटी है.
ये भी पढ़ें:
- नांगल चौधरी के पूर्व विधायक राव बहादुर जेजेपी में शामिल, अहीरवाल में बीजेपी के लिए बढ़ सकता है संकट, जानिए समीकरण
- अहीरवाल में बदली सियासी फिजा, राव नहीं अभय सिंह यादव पर बीजेपी का दांव?
- दक्षिण हरियाणा में बन रहा नया सियासी समीकरण, 10 दिसंबर को अभय यादव की विकसित भारत रैली के पोस्टर से राव इंद्रजीत गायब