लखनऊ : राजधानी की लखनऊ और मोहनलालगंज सीट पर 20 मई को मतदान है. इस सीट के लिए 26 अप्रैल से नामांकन शुरू होगा. यदि आपका नाम वोटर लिस्ट में नहीं है, तो आज ही आप अपना नाम ऑनलाइन जुड़वा सकते हैं. आज (मंगलवार) के बाद आपको यह मौका नहीं मिलेगा. इसके लिए आपको घर बैठे ही वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फार्म भरना होगा. आइए आपको बताते हैं कि यदि आपका नाम वोटिंग लिस्ट में नहीं है, तो कैसे जुड़वा सकते हैं.
जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम लखनऊ सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि जिन लोगों का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है. उन्हें एक मौका देते हुए ऑनलाइन सुविधा दी गई थी. इसके माध्यम से वो अपना नाम जुड़वा सकते हैं. इसकी मियाद आज (मंगलवार) खत्म हो रही है. इसके बाद यह वेबसाइट लॉक कर दी जाएगी. इसके अलावा आप अपना वोटरलिस्ट में नाम और अपना मतदान स्थल भी ऑनलाइन ही चेक कर सकते हैं.
वेबसाइट पर सारी सुविधाएं: डीएम के मुताबिक इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट https://voters.eci.gov.in पर जाकर सिर्फ एक फार्म भरना होगा और आप भी वोटर बन जाएंगे. इसके अलावा जिले की वेबसाइट lucknow.nic.in/forms/ पर भी फॉर्म भर सकते हैं.
टोल फ्री नंबर पर कॉल करें: जिला निर्वाचन अधिकारी/लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार के मुताबिक जिला निर्वाचन के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर वोटर आईडी कार्ड या वोटिंग स्थल से जुड़ी जानकारी हासिल की जा सकती है. इसके लिए आपको लोकसभा चुनाव से संबंधित कंप्लेन कंट्रोल रूम नंबर 0522 2623739 और टोल फ्री नंबर 1950 पर कॉल करनी होगी. इस पर आप नाम जुड़वाने संबंधी कई जानकारी ले सकते हैं. याद रखें कि आप उसी नंबर से कॉल करें, जो इलेक्शन कमीशन की वेबसाइट पर रजिस्टर्ड मोबाइल हो. यदि मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है, तो पहले वेबसाइट पर जाकर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराएं.
घर पर ऐसे मिलेंगी सुविधाएं:
- मतदाता सूची में यदि आपका नाम शामिल है और अगर मोबाइल नंबर, पता इत्यादि में बदलाव करना है, तो उसके लिए फॉर्म 8 भरना होगा.
- यदि आपको अपना निर्वाचन क्षेत्र एक स्थान से दूसरे स्थान पर ट्रांसफर काराना है, तो 8 (क) फॉर्म भरना होगा.
- वोटर लिस्ट में नाम शामिल करवाने के लिए फार्म 6 भरना होगा.
- वेबसाइट - voters.eci.gov.in
जिले की वेबसाइट में नाम देखें- https://lucknow.nic.in/list-of-draft-polling-stations/
जिले की वेबसाइट पर फार्म भरें- lucknow.nic.in/forms/
इसके अलावा प्ले स्टोर से Voter Helpline एप्लीकेशन भी डाउनलोड कर फॉर्म भर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : 12 राज्यों में पुरुषों की तुलना में अधिक महिला मतदाता हैं : चुनाव आयोग