जांजगीर चांपा/बिलासपुर/रायगढ़: लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण के वोटिंग के लिए नामांकन प्रक्रिया शुक्रवार से शुरू हो गई है. इस बीच कई प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन फॉर्म खरीदा. कुछ प्रत्याशियों ने पहले ही दिन नामांकन फॉर्म भरकर जमा भी कर दिया. छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा लोक सभा क्षेत्र में पहले दिन जिला निर्वाचन कार्यालय में बीजेपी, कांग्रेस, बीएसपी सहित 8 उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म खरीदा. वहीं, बिलासपुर और रायगढ़ में भी कई प्रत्याशियों ने पहले दिन नामांकन फॉर्म खरीदा है. जांजगीर चांपा लोकसभा क्षेत्र में बीएसपी प्रत्याशी रोहित डहरिया ने नामांकन फॉर्म शुक्रवार को ही जमा भी कर दिया
जांजगीर चांपा में तीसरे चरण के वोटिंग का नामांकन शुरू: जांजगीर चांपा लोकसभा में नामांकन फार्म खरीदने का बाद पहले दिन ही बीएसपी प्रत्याशी रोहित डहरिया ने अपना नामांकन फार्म जमा किया. उन्होंने बताया कि, "पहले से ही मैंने तय कर लिया था कि पहले दिन ही नामांकन दाखिल करेंगे." वहीं, जांजगीर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी शिव डहरिया के लिए भी नामांकन फार्म आज खरीदा गया. बताया जा रहा है कि शिव डहरिया 18 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे.
जांजगीर चांपा लोकसभा सीट पर नामांकन फार्म खरीदने के लिए सुबह 10 बजे से 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है. शुक्रवार सुबह बीजेपी के कमलेश जांगड़े, कांग्रेस के शिव कुमार डहरिया और बीएसपी के प्रत्याशी रोहित कुमार डहरिया के लिए नामांकन फार्म की खरीदी की गई. इनके अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी नामांकन फॉर्म खरीदा है. वहीं बीएसपी के लोकसभा प्रत्याशी रोहित डहरिया ने नामांकन दाखिल कर दिया है. -आकाश छिकारा,जिला निर्वाचन अधिकारी, जांजगीर चांपा
बिलासपुर में 8 उम्मीदवारों ने खरीदा नामांकन फॉर्म: बिलासपुर में शुक्रवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण की ओर से तीसरे चरण की अधिसूचना जारी की गई. इसके साथ ही नामांकन फॉर्म खरीदी का काम शुरू हुआ. पहले दिन 8 उम्मीदवारों ने फॉर्म खरीदी की. हालांकि यहां किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र जमा नहीं किया.19 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है. बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र यादव के लिए उनके प्रतिनिधि ने नामांकन पत्र खरीदा. इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपना-अपना नामांकन फॉर्म खरीदा है.
रायगढ़ में 9 उम्मीदवारों ने भरा नामांकन: रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में पहले दिन कुल 9 उम्मीदवारों ने नामांकन फॉर्म खरीदा है. 19 अप्रैल तक नामांकन फॉर्म जमा किए जाएंगे. इस पूरी प्रक्रिया के लिए सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक का समय तय किया गया है. रायगढ़ में पहले दिन बीजेपी प्रत्याशी राधेश्याम राठिया ने नामांकन पत्र खरीदा. गोंगपा प्रत्याशी के अलावा बसपा ने भी नामांकन पत्र खरीदा है.