जयपुर. लोकसभा चुनाव-2024 के तहत प्रथम चरण के 12 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया जारी है. अब तक 11 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 40 प्रत्याशियों की ओर से 50 नामांकन पत्र प्रस्तुत किए जा चुके हैं. मंगलवार के दिन 31 प्रत्याशियों ने 40 नामांकन प्रस्तुत किए. वहीं, प्रथम चरण के लिए बुधवार को नामांकन का अंतिम दिन है.
लोकसभा क्षेत्रवार इतने नामांकनः मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को गंगानगर से 3, चूरू से 1 ,सीकर से 5, जयपुर ग्रामीण से 3, जयपुर से 8 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं. वहीं, अलवर से 4, भरतपुर से 2, दौसा से 3 और नागौर से 2 प्रत्याशियों ने अपने नामाकन पत्र प्रस्तुत किए हैं.
जयपुर में सर्वाधिक प्रत्याशीः जयपुर लोकसभा क्षेत्र से सर्वाधिक 10 प्रत्याशियों ने 11 नामांकन प्रस्तुत किए हैं. वहीं, करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र से अब तक एक भी नामांकन प्रस्तुत नहीं किया गया है. प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में 20 मार्च को प्रथम चरण के मतदान के लिए चुनाव कार्यक्रम की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई थी. प्रथम चरण के चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 27 मार्च तक नामांकन किए जा सकते हैं. 28 मार्च को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा होगी. वहीं, 30 मार्च तक नाम निर्देशन पत्र वापस लिए जा सकेंगे. 19 अप्रैल को मतदान होगा और 4 जून को मतगणना होगी.