ETV Bharat / state

पूर्व विधायक सहित बड़ी संख्या में नेताओं ने की भाजपा ज्वाइन, यहां कांग्रेस को लगा बड़ा झटका - Big Blow to Congress in Jalore

Lok Sabha Elections 2024, कांग्रेस और दूसरे दलों को छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने का सिलसिला जारी है. सोमवार को भी जयपुर भाजपा मुख्यालय पर ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी की मौजूदगी में विधायक रामलाल सहित कई नेताओं-कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थामा.

पूर्व विधायक सहित बड़ी संख्या में नेताओं ने की भाजपा ज्वाइन
पूर्व विधायक सहित बड़ी संख्या में नेताओं ने की भाजपा ज्वाइन
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 18, 2024, 9:06 PM IST

अरुण चतुर्वेदी ने क्या कहा, सुनिए...

जयपुर. लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान से ठीक पहले भाजपा में दूसरे दलों के नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के आने का सिलसिला जारी है. जयपुर भाजपा प्रदेश कार्यालय में सोमवार को एक बार फिर भाजपा में ज्वाइनिंग कराई गई. इसमें खास बात है कि जालोर में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. जालोर से विधायक रहे रामलाल मेघवाल, RLP प्रत्याशी सहित 29 दूसरे दलों के नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली.

जालोर में झटका : भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में जालोर से विधायक रहे रामलाल मेघवाल का प्रमुख रूप से नाम शामिल है. मेघवाल का भाजपा में शामिल होना कांग्रेस के लिए बढ़ा झटका माना जा रहा है. इसके साथ जालोर से ही कांग्रेस एससी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष गोकुल परिहार और जालोर से ही कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला महामंत्री रमेश मेघवाल ने भी भाजपा का दमन थाम लिया है. मेघवाल के जरिए भाजपा ने कांग्रेस के परम्परागत SC वोट में सेंधमारी है.

पढ़ें : 'मूल सिद्धांतों से भटक गई कांग्रेस, प्रदेश और देश को कमजोर कर रही पार्टी' : गिरीश चौधरी

इसके साथ लम्बे से शिक्षक आंदोलन करने वाले देवली उनियारा सीट पर आरएलपी से प्रत्याशी रहे प्रो. विक्रम सिंह गुर्जर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य हरिचरण गुर्जर, पूर्व सरपंच रतन सिंह, दौसा से कांग्रेस की पूर्व महामंत्री और जिला परिषद भावना सैनी, दौसा पूर्व जिला महामंत्री, पूर्व पंचायत समिति सदस्य भावना गर्ग सहित 29 नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

इस मौके पर बीजेपी ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गांव-गरीब कल्याण के संकल्प को पूरा करने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों से सामाजिक कार्यकर्ता भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. इससे पहले भी तीन बार बड़े स्तर पर सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम हो चुके हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री महेंद्रजीत मालवीय, इसके बाद लालचंद कटारिया और फिर डॉक्टर करण सिंह यादव के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस और दूसरे दलों से आए लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी.

चतुर्वेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम सभी का एक ही नारा है, अबकी बार 400 पार. पीएम मोदी के 10 वर्षों के सुशासन में आम आदमी का जीवन सरल हुआ है. समाज में अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के उत्थान के लिए सैंकड़ों लोक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. वहीं, प्रदेश की भजनलाल सरकार ने महज तीन महीने में प्रदेश में अपने संकल्प पत्र को पूरा करने के लिए ऐतिहासिक कार्य किए हैं. विधानसभा में मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, पूर्व सांसद नारायण पंचारिया, महामंत्री दामोदर अग्रवाल सहित अन्य भाजपा नेताओं ने सदस्यता ग्रहण करवाई.

अरुण चतुर्वेदी ने क्या कहा, सुनिए...

जयपुर. लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान से ठीक पहले भाजपा में दूसरे दलों के नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के आने का सिलसिला जारी है. जयपुर भाजपा प्रदेश कार्यालय में सोमवार को एक बार फिर भाजपा में ज्वाइनिंग कराई गई. इसमें खास बात है कि जालोर में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. जालोर से विधायक रहे रामलाल मेघवाल, RLP प्रत्याशी सहित 29 दूसरे दलों के नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली.

जालोर में झटका : भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों में जालोर से विधायक रहे रामलाल मेघवाल का प्रमुख रूप से नाम शामिल है. मेघवाल का भाजपा में शामिल होना कांग्रेस के लिए बढ़ा झटका माना जा रहा है. इसके साथ जालोर से ही कांग्रेस एससी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष गोकुल परिहार और जालोर से ही कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिला महामंत्री रमेश मेघवाल ने भी भाजपा का दमन थाम लिया है. मेघवाल के जरिए भाजपा ने कांग्रेस के परम्परागत SC वोट में सेंधमारी है.

पढ़ें : 'मूल सिद्धांतों से भटक गई कांग्रेस, प्रदेश और देश को कमजोर कर रही पार्टी' : गिरीश चौधरी

इसके साथ लम्बे से शिक्षक आंदोलन करने वाले देवली उनियारा सीट पर आरएलपी से प्रत्याशी रहे प्रो. विक्रम सिंह गुर्जर, पूर्व पंचायत समिति सदस्य हरिचरण गुर्जर, पूर्व सरपंच रतन सिंह, दौसा से कांग्रेस की पूर्व महामंत्री और जिला परिषद भावना सैनी, दौसा पूर्व जिला महामंत्री, पूर्व पंचायत समिति सदस्य भावना गर्ग सहित 29 नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.

इस मौके पर बीजेपी ज्वाइनिंग कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गांव-गरीब कल्याण के संकल्प को पूरा करने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों से सामाजिक कार्यकर्ता भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. इससे पहले भी तीन बार बड़े स्तर पर सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम हो चुके हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री महेंद्रजीत मालवीय, इसके बाद लालचंद कटारिया और फिर डॉक्टर करण सिंह यादव के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस और दूसरे दलों से आए लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी.

चतुर्वेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम सभी का एक ही नारा है, अबकी बार 400 पार. पीएम मोदी के 10 वर्षों के सुशासन में आम आदमी का जीवन सरल हुआ है. समाज में अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के उत्थान के लिए सैंकड़ों लोक कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं. वहीं, प्रदेश की भजनलाल सरकार ने महज तीन महीने में प्रदेश में अपने संकल्प पत्र को पूरा करने के लिए ऐतिहासिक कार्य किए हैं. विधानसभा में मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, पूर्व सांसद नारायण पंचारिया, महामंत्री दामोदर अग्रवाल सहित अन्य भाजपा नेताओं ने सदस्यता ग्रहण करवाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.