ETV Bharat / state

रामपाल माजरा इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त, AAP और JJP पर अभय सिंह चौटाला का बड़ा बयान - Rampal Majra Haryana INLD Chief

Rampal Majra appointed Haryana INLD Chief: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले इंडियन नेशनल लोकदल (INLD इनेलो) ने रामपाल माजरा को पार्टा का प्रदेशाध्यक्ष नियुक किया है. इस खौस मौके पर इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने कहा कि SYL का विरोध करने वालों की जमानत भी नहीं बचेगी. इस दौरान अभय चौटाला ने JJP पर जमकर तंज कसा है.

Abhay Singh chautala on bjp
अभय सिंह चौटाला ने बीजेपी पर साधा निशाना
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 20, 2024, 2:26 PM IST

अभय सिंह चौटाला

चंड़ीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे हरियाणा में राजनीतिक गतिविधियां तेज होती जा रही हैं. इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. अभी तो राजनीतिक दलों को मेरे कुरुक्षेत्र में चुनाव लड़ने से तकलीफ हो रही है अभी तो 9 सीटों पर भी चुनावों की घोषणा करेंगे तब इनका क्या हाल होगा. मैं खुल के कह सकता हूं कि हम बहुत अच्छी स्थिति में होंगे, सबकी खुशफहमी दूर हो जाएगी. इस मौके पर रामपाल माजरा इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किए गए.

नए मुख्यमंत्री को खुद पर भरोसा नहीं- अभय सिंह चौटाला: वहीं, इसके साथ ही अभय सिंह चौटाला ने कहा "आज हालात ऐसे हैं कि लोकसभा के चुनावों के दौरान ही सरकार गिर सकती है. विधायक काफी नाराज हैं, खासतौर पर जेजेपी और निर्दलीय विधायक बहुत दुखी हैं. अनिल विज के चेहरे की हंसी साफ बताती है कि वह एक दिन भी सरकार को बर्दाश्त नहीं करना चाहते. आज भी नया चुना हुआ मुख्यमंत्री है उसको खुद पर भरोसा ही नहीं हो रहा कि वह मुख्यमंत्री है. भूतपूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का नाम ऊपर लिखा जाता है और मुख्यमंत्री नायब सैनी का नाम नीचे. पूर्व मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री कहकर संबोधित कर रहे हैं."

सरकार से मांग: अभय सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश में जो नई सरकार बनी है. मुख्यमंत्री ने बड़ा दावा किया था कि हमने 14 फसले एमएसपी पर खरीदी. आज सरसों की खरीद शुरू हुई है, सरकार ने अभी खरीद शुरू नहीं की है. सरकार को तुरंत सरसों की फसल MSP पर खरीदनी चाहिए.

BJP पर बरसे इनेलो प्रदेशाध्यक्ष: इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा "ये ठीक है कि परिवार में कुछ मतभेद हो जाते है, अभय चौटाला ने यह चैलेंज कर दिया था कि तीन काले कानून के खिलाफ इस्तीफा देकर किसानों के साथ जुड़ गए. मुझसे भी कहा कि बीजेपी का साथ छोड़ दे मैंने भी बीजेपी तुरंत छोड़ दी और किसानों के साथ उनके आंदोलन में शामिल हुए. हमारे नौजवान रोजगार की तलाश में विदेश जा रहे हैं. इलेक्टोरल बॉन्ड का सबसे बड़ा घोटाला बीजेपी ने किया."

SYL के मुद्दे पर क्या बोले रामपाल माजरा?: इस दौरान इनेलो प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने कहा "मनोहर सरकार में अनेकों घपले और घोटाले हुए हैं. हरियाणा में आजतक एसवाईएल का पानी नहीं आ पाया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा में पहला प्रस्ताव यह पास किया कि हम एसवाईएल का पानी हरियाणा को नहीं दे सकते. उन्होंने कहा कि हरियाणा का पानी राजस्थान को देना सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे अभय सिंह चौटाला का साथ देने और इनेलो को उचाइंयो पर पहुंचाने के लिए इनेलो का दामन थामा है."

सुशील गुप्ता पर तंज: अभय चौटाला ने कहा "सुशील गुप्ता ने कहा कि अभय चौटाला को कुरुक्षेत्र के चुनाव नहीं लड़ना चाहिए वह बाहरी व्यक्ति हैं, सुशील गुप्ता को बताना चाहूंगा कि मैं पहले भी कुरुक्षेत्र से चुनाव लड़ चुका हूंं. हमारा पूरे प्रदेश से समान रिश्ता है. सुशील गुप्ता को बोलने से पहले सोचना चाहिए. एसवाईएल का विरोध सबसे ज्यादा आप ने किया उसकी जमानत भी नहीं बचेगी. अगर जेजेपी ने लोकसभा का चुनाव लड़ लिया तो उनका हाल नोटा से भी ज्यादा खराब हो जाएगा."

ये भी पढ़ें: हरियाणा कैबिनेट विस्तार में बीजेपी की जबरदस्त सोशल इंजीनियरिंग, क्षेत्रीय और जातीय समीकरण से साधा लोकसभा चुनाव

ये भी पढ़ें: रागिनी के शौकीन, हारमोनियम बजाने में माहिर, जानिए कौन हैं पहली बार मंत्री बने विशंबर वाल्मीकि

अभय सिंह चौटाला

चंड़ीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे हरियाणा में राजनीतिक गतिविधियां तेज होती जा रही हैं. इनेलो के प्रधान महासचिव एवं ऐलनाबाद से विधायक अभय सिंह चौटाला ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. अभी तो राजनीतिक दलों को मेरे कुरुक्षेत्र में चुनाव लड़ने से तकलीफ हो रही है अभी तो 9 सीटों पर भी चुनावों की घोषणा करेंगे तब इनका क्या हाल होगा. मैं खुल के कह सकता हूं कि हम बहुत अच्छी स्थिति में होंगे, सबकी खुशफहमी दूर हो जाएगी. इस मौके पर रामपाल माजरा इनेलो प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किए गए.

नए मुख्यमंत्री को खुद पर भरोसा नहीं- अभय सिंह चौटाला: वहीं, इसके साथ ही अभय सिंह चौटाला ने कहा "आज हालात ऐसे हैं कि लोकसभा के चुनावों के दौरान ही सरकार गिर सकती है. विधायक काफी नाराज हैं, खासतौर पर जेजेपी और निर्दलीय विधायक बहुत दुखी हैं. अनिल विज के चेहरे की हंसी साफ बताती है कि वह एक दिन भी सरकार को बर्दाश्त नहीं करना चाहते. आज भी नया चुना हुआ मुख्यमंत्री है उसको खुद पर भरोसा ही नहीं हो रहा कि वह मुख्यमंत्री है. भूतपूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का नाम ऊपर लिखा जाता है और मुख्यमंत्री नायब सैनी का नाम नीचे. पूर्व मुख्यमंत्री को मुख्यमंत्री कहकर संबोधित कर रहे हैं."

सरकार से मांग: अभय सिंह चौटाला ने कहा कि प्रदेश में जो नई सरकार बनी है. मुख्यमंत्री ने बड़ा दावा किया था कि हमने 14 फसले एमएसपी पर खरीदी. आज सरसों की खरीद शुरू हुई है, सरकार ने अभी खरीद शुरू नहीं की है. सरकार को तुरंत सरसों की फसल MSP पर खरीदनी चाहिए.

BJP पर बरसे इनेलो प्रदेशाध्यक्ष: इनेलो प्रदेशाध्यक्ष रामपाल माजरा ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा "ये ठीक है कि परिवार में कुछ मतभेद हो जाते है, अभय चौटाला ने यह चैलेंज कर दिया था कि तीन काले कानून के खिलाफ इस्तीफा देकर किसानों के साथ जुड़ गए. मुझसे भी कहा कि बीजेपी का साथ छोड़ दे मैंने भी बीजेपी तुरंत छोड़ दी और किसानों के साथ उनके आंदोलन में शामिल हुए. हमारे नौजवान रोजगार की तलाश में विदेश जा रहे हैं. इलेक्टोरल बॉन्ड का सबसे बड़ा घोटाला बीजेपी ने किया."

SYL के मुद्दे पर क्या बोले रामपाल माजरा?: इस दौरान इनेलो प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा ने कहा "मनोहर सरकार में अनेकों घपले और घोटाले हुए हैं. हरियाणा में आजतक एसवाईएल का पानी नहीं आ पाया है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने पंजाब विधानसभा में पहला प्रस्ताव यह पास किया कि हम एसवाईएल का पानी हरियाणा को नहीं दे सकते. उन्होंने कहा कि हरियाणा का पानी राजस्थान को देना सरासर गलत है. उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे अभय सिंह चौटाला का साथ देने और इनेलो को उचाइंयो पर पहुंचाने के लिए इनेलो का दामन थामा है."

सुशील गुप्ता पर तंज: अभय चौटाला ने कहा "सुशील गुप्ता ने कहा कि अभय चौटाला को कुरुक्षेत्र के चुनाव नहीं लड़ना चाहिए वह बाहरी व्यक्ति हैं, सुशील गुप्ता को बताना चाहूंगा कि मैं पहले भी कुरुक्षेत्र से चुनाव लड़ चुका हूंं. हमारा पूरे प्रदेश से समान रिश्ता है. सुशील गुप्ता को बोलने से पहले सोचना चाहिए. एसवाईएल का विरोध सबसे ज्यादा आप ने किया उसकी जमानत भी नहीं बचेगी. अगर जेजेपी ने लोकसभा का चुनाव लड़ लिया तो उनका हाल नोटा से भी ज्यादा खराब हो जाएगा."

ये भी पढ़ें: हरियाणा कैबिनेट विस्तार में बीजेपी की जबरदस्त सोशल इंजीनियरिंग, क्षेत्रीय और जातीय समीकरण से साधा लोकसभा चुनाव

ये भी पढ़ें: रागिनी के शौकीन, हारमोनियम बजाने में माहिर, जानिए कौन हैं पहली बार मंत्री बने विशंबर वाल्मीकि

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.