ETV Bharat / state

राजस्थान में पहले चरण में कल 2.54 करोड़ से अधिक मतदाता करेंगे अपने मताधिकार का प्रयोग - Lok Sabha Elections 2024 - LOK SABHA ELECTIONS 2024

Lok Sabha Elections 2024, प्रदेश में कल पहले चरण में 12 लोकसभा सीटों पर मतदान होगा. मतदान की प्रक्रिया सुबह 7 बजे से शुरू होगी, जो शाम 6 बजे तक चलेगी. वहीं, इस बार पहले चरण की 12 लोकसभा सीटों पर 2.54 करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 18, 2024, 8:34 AM IST

जयपुर. राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए कल (शुक्रवार) मतदान होगा. मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और आज पीलिंग पार्टियां बूथों के लिए रवाना होंगी. निर्वाचन विभाग की ओर से चुनावी प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा चुका है. पहले चरण में 12 लोकसभा क्षेत्रों में 2.54 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान प्रक्रिया सुबह 6 बजे से शुरू होगी, जो शाम 6 बजे तक चलेगी. हालांकि, निर्वाचन विभाग ने साफ कर दिया है कि शाम 6 बजे जो भी मतदाता पोलिंग बूथ कैंपस में तय समय तक पहुंचेंगे वो शाम 6 बजे के बाद भी अपना मतदान कर सकेंगे. इन मतदाता सूचियों में कुल 2,54,29,610 मतदाता पंजीकृत हैं, जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में इन क्षेत्रों के मतदाताओं का आंकड़ा 2.32 करोड़ था.

पहले चरण का मतदान कल : मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए कल यानी शुक्रवार को मतदान होगा. पहले चरण में 12 लोकसभा क्षेत्रों पर मतदान होगा, जिसमें गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं. प्रवीण गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रकाशित मतदाता सूचियों के अनुसार 12 लोकसभा क्षेत्रों में सामान्य मतदाताओं की कुल संख्या 2,53,15,541 हैं, जिनमें 1,32,89,538 पुरुष, 1,20,25,699 महिला और 304 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. इनके साथ ही इन क्षेत्रों से 1,14,069 सर्विस वोटर भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

इसे भी पढ़ें - लोकसभा चुनाव: इन हॉट सीटों पर कांटे की टक्कर, राहुल समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर - Lok Sabha Election 2024

करीब 22.5 लाख बढ़ी मतदाताओं की संख्या : उन्होंने बताया कि इस चुनाव में 18-19 साल आयु वर्ग के करीब 7.99 लाख नए वोटर्स हैं, जो पहली बार मतदान करेंगे. इसके अलावा इन क्षेत्रों में कुल 2,51,250 दिव्यांग मतदाता हैं. गुप्ता ने बताया कि पहले चरण के 12 लोकसभा क्षेत्रों में 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान कुल 2,31,79,623 मतदाता थे. इसमें सामान्य मतदाताओं की संख्या 2,30,68,868 थी और 1.11 लाख सर्विस वोटर थे. बीते 5 साल में इन क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या में लगभग 22.5 लाख बढ़ी है.

सबसे अधिक और कम मतदाता : प्रवीण गुप्ता ने बताया कि पहले चरण वाले लोकसभा क्षेत्रों में 2024 में कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,33,99,914 है, जबकि 2019 में इन लोकसभा क्षेत्रों में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,22,53,615 थी. इसी प्रकार 2024 में महिला मतदाताओं की संख्या 1,20,29,392 है, जबकि 2019 में यह संख्या 1,09,25,883 थी. थर्ड जेंडर पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 2019 में 125 के मुकाबले बढ़कर 304 हो गई है. गुप्ता ने बताया कि प्रथम चरण के 12 लोकसभा क्षेत्रों में सर्वाधिक मतदाता जयपुर में 22,88,793 हैं, जबकि दौसा लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम 19,03,520 वोटर हैं. प्रदेश में 100 वर्ष से अधिक उम्र के कुल 8,699 मतदाताओं में से सबसे अधिक संख्या झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र में है.

जयपुर. राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए कल (शुक्रवार) मतदान होगा. मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है और आज पीलिंग पार्टियां बूथों के लिए रवाना होंगी. निर्वाचन विभाग की ओर से चुनावी प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा चुका है. पहले चरण में 12 लोकसभा क्षेत्रों में 2.54 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान प्रक्रिया सुबह 6 बजे से शुरू होगी, जो शाम 6 बजे तक चलेगी. हालांकि, निर्वाचन विभाग ने साफ कर दिया है कि शाम 6 बजे जो भी मतदाता पोलिंग बूथ कैंपस में तय समय तक पहुंचेंगे वो शाम 6 बजे के बाद भी अपना मतदान कर सकेंगे. इन मतदाता सूचियों में कुल 2,54,29,610 मतदाता पंजीकृत हैं, जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में इन क्षेत्रों के मतदाताओं का आंकड़ा 2.32 करोड़ था.

पहले चरण का मतदान कल : मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के लिए कल यानी शुक्रवार को मतदान होगा. पहले चरण में 12 लोकसभा क्षेत्रों पर मतदान होगा, जिसमें गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं. प्रवीण गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रकाशित मतदाता सूचियों के अनुसार 12 लोकसभा क्षेत्रों में सामान्य मतदाताओं की कुल संख्या 2,53,15,541 हैं, जिनमें 1,32,89,538 पुरुष, 1,20,25,699 महिला और 304 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. इनके साथ ही इन क्षेत्रों से 1,14,069 सर्विस वोटर भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

इसे भी पढ़ें - लोकसभा चुनाव: इन हॉट सीटों पर कांटे की टक्कर, राहुल समेत कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर - Lok Sabha Election 2024

करीब 22.5 लाख बढ़ी मतदाताओं की संख्या : उन्होंने बताया कि इस चुनाव में 18-19 साल आयु वर्ग के करीब 7.99 लाख नए वोटर्स हैं, जो पहली बार मतदान करेंगे. इसके अलावा इन क्षेत्रों में कुल 2,51,250 दिव्यांग मतदाता हैं. गुप्ता ने बताया कि पहले चरण के 12 लोकसभा क्षेत्रों में 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान कुल 2,31,79,623 मतदाता थे. इसमें सामान्य मतदाताओं की संख्या 2,30,68,868 थी और 1.11 लाख सर्विस वोटर थे. बीते 5 साल में इन क्षेत्रों में कुल मतदाताओं की संख्या में लगभग 22.5 लाख बढ़ी है.

सबसे अधिक और कम मतदाता : प्रवीण गुप्ता ने बताया कि पहले चरण वाले लोकसभा क्षेत्रों में 2024 में कुल पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,33,99,914 है, जबकि 2019 में इन लोकसभा क्षेत्रों में पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,22,53,615 थी. इसी प्रकार 2024 में महिला मतदाताओं की संख्या 1,20,29,392 है, जबकि 2019 में यह संख्या 1,09,25,883 थी. थर्ड जेंडर पंजीकृत मतदाताओं की संख्या 2019 में 125 के मुकाबले बढ़कर 304 हो गई है. गुप्ता ने बताया कि प्रथम चरण के 12 लोकसभा क्षेत्रों में सर्वाधिक मतदाता जयपुर में 22,88,793 हैं, जबकि दौसा लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम 19,03,520 वोटर हैं. प्रदेश में 100 वर्ष से अधिक उम्र के कुल 8,699 मतदाताओं में से सबसे अधिक संख्या झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र में है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.