चंड़ीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर चुनावी बिगुल बजने के साथ ही हरियाणा में सियासी पारा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में 25 मई को वोटिंग है, लेकिन अभी से आरोप-प्रत्यारोप का दौर चरम पर पहुंच गया है. इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के प्रधान महासचिव और हरियाणा के ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र से विधायक अभय सिंह चौटाला ने सूबे के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर जमकर निशाना साधा है.
भूपेंद्र हुड्डा पर अभय चौटाला का बड़ा हमला: इनेलो के प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला ने हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर जमकर हमला बोला है. चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अभय चौटाला ने कहा "भूपेंद्र हुड्डा की वो पोल खोल दूंगा जो आज तक किसी ने नहीं खोली होगी. हम शांत रहने वाले नहीं हैं. हम वो लोग नहीं हैं, जिसे कोई गाली दे दे. अगर हमें कोई गाली देगा तो हमारे कार्यकर्ता बर्दाश्त नहीं करने वाले हैं."
BJP और कांग्रेस पर बरसे अभय चौटाला: इसके अलावा अभय चौटाला ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. अभय चौटाला ने कहा "न बीजेपी के पास उम्मीदवार थे और ना ही कांग्रेस के पास उम्मीदवार हैं. नवीन जिंदल के घर का फैसला था चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्हें ईडी का डर दिखाकर पार्टी जॉइन करवाया गया है. बीजेपी की हालत इससे ज्यादा खराब क्या होगी 35 मिनट पहले बीजेपी जॉइन करने वाले को उम्मीदवार बना दिया. नवीन जिंदल के खिलाफ नरेंद्र मोदी का खुद का कोयला घोटाले पर बयान था. प्रधानमंत्री ने कहा था कोयला खदानों को लूटकर ये लोग खा गए, इनके खिलाफ कार्रवाई करूंगा. आखिर इनके पास ऐसी कौन सी मशीन है जिसमें डालते ही इनके पाप धुल जाते हैं."
JJP पर अभय चौटाला का तंज: अभय चौटाला ने कहा कि कौन किस पार्टी से उम्मीदवार है उससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. हमारी पार्टी के 5 सदस्यों की कमेटी उम्मीदवार तय करेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जेजेपी में जो मतदाता थे, 99 फीसदी वापस इनेलो में आ गए हैं.
लोकसभा चुनाव के बाद फिर से परिवर्तन यात्रा: अभय चौटाला ने कहा "लोकसभा चुनाव 2024 के बाद परिवर्तन यात्रा को फिर से आगे बढ़ाउंगा. मेरी यात्रा तब तक जारी रहेगी, जब तक बीजेपी सत्ता से बाहर नहीं हो जाती और कांग्रेस सत्ता से दूर नहीं हो जाती. चुनाव आते ही महम कांड की चर्चा शुरू कर देते हैं. महम के लोगों ने उसके बाद 3 बार हमारे उम्मीदवार विजयी बनाया. अगर लोगों में हमारे खिलाफ गुस्सा होता तो हमारी पार्टी के उम्मीदवार को 3 बार विजयी क्यों बनाते?"
हरियाणा सरकार पर अभय चौटाला ने लगाए आरोप: इनेलो विधायक अभय चौटाला ने कहा कि इस बार होली पर हरियाणा सरकार ने जात पात के आधार पर होली खराब करने की कोशिश की थी. उन्होंने कहा कि विशेष तौर से मेवात में आपसी भाईचारे को खराब करना चाहते थे, लेकिन लोगों को समझ आ गया. मेवात में सभी धर्मों की एक बैठक बुलाई, जिसमें तय किया कि हम आपसी भाईचारे को नहीं तोड़ने देंगे. जहां रोजे थे उसके बाद भी मेवात में लोगों ने होली मिलन समारोह मनाया.
बीजेपी सरकार में बैकलॉग सबसे ज्यादा खाली: अभय चौटाला ने कहा कि बीजेपी सरकार बनने के बाद बैकलॉग सबसे ज्यादा खाली हुआ है. कौशल रोजगार निगम शुरू होने के बाद खासकर इसमें मार पड़ी है. उन्होंने कहा कि सरकार ने स्कूल बंद कर दिए, ताकि गरीबों के बच्चे शिक्षा ना ले सकें. उन्होंने कहा कि लोगों ने महसूस किया है कि गरीबों को अगर सम्मान किसी के राज में मिला तो चौधरी ओम प्रकाश चौटाला ने दिया. साल 2000 में ओम प्रकाश चौटाला ने बैकलॉग भरने का काम किया था.
अभय चौटाला ने कहा कि धानक और वाल्मीकि समाज के लोगों ने इनेलो में आस्था व्यक्त की है. धानक समाज के अध्यक्ष और वाल्मीकि समाज के सिरसा के प्रधान के साथ भी बड़ी संख्या में इनेलो में शामिल हुए हैं. पूर्व में बीएसपी के लोकसभा के इंचार्ज धर्मबीर सिंह बराड़ा ने भी इनेलो में आस्था व्यक्त की है.
ये भी पढ़ें: कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर चुनाव हुआ रोचक, सभी पार्टी ने उतारे अपने प्रत्याशी, नवीन जिंदल के आने से बदले समीकरण!
ये भी पढ़ें: "कई लोगों के फोन आ रहे हैं, हमें मायूस नहीं होना है, अभी ज़िंदगी बहुत लंबी पड़ी हुई है"