जींद: हरियाणा के जींद में पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह ने दावा किया कि वे जब कांग्रेस जॉइन करेंगे तो उनके साथ प्रदेश के 2 मौजूदा विधायक भी कांग्रेस में आएंगे. फिलहाल उन्होंने इन विधायकों के नाम का खुलासा नहीं किया, लेकिन इतना जरूर कह दिया कि उनके नाम भी जल्द ही सामने आ जाएंगे. इनके सांसद बेटे बृजेंद्र सिंह के बाद अब बीरेंद्र सिंह भी जल्द कांग्रेस में शामिल होंगे. वहीं, उन्होंने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन को लेकर भी बयान दिया है.
रैली करने पर मंथन के बाद लेंगे फैसला: चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि उन्होंने कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेता के साथ बातचीत की है. जिसमें उन्होंने हरियाणा में दो से ढाई लाख लोगों की रैली करने को कहा था. जिसमें से बीजेपी के हजारों साथी कांग्रेस जॉइन कर सकते हैं. लेकिन यदि ऐसा संभव नहीं तो दिल्ली में आकर सक्रिय कार्यकर्ता या नेता और जो विधायक भी हैं उनके कांग्रेस जॉइन करने की संभावना है. लेकिन अध्यक्ष ने कहा है कि बाहर रैली करने का निर्णय तो विचार-विमर्श करने के बाद ही लिया जा सकता है.
तीन मुद्दे बीजेपी पर भारी!: चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि तीन राज्यों में कांग्रेस की हार के बाद और राम मंदिर के बाद बीजेपी हरियाणा में आसमान की ओर जा रही थी. उन्होंने कहा कि केजरीवाल की गिरफ्तारी और कांग्रेस पार्टी के बैंक खातों को बंद करना, इलेक्टोरल बॉन्ड इन तीन मुद्दों से जनता सब जान गई है. ये तीन मुद्दे बीजेपी की हार का कारण बनेंगे. अगर केजरीवाल को गिरफ्तार करना था तो एक साल पहले करते. अगर कांग्रेस नेताओं के खाते बंद करने थे तो एक साल पहले ही करते. चुनाव के समय में इस तरीके की हरकत करना प्रजातंत्र नहीं है.
'बीजेपी ने कांग्रेस के नेता लोकसभा सीटों पर उतारे': चौधरी बीरेंद्र सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा कि आज के समय में बीजेपी ने लोकसभा के अंदर 10 प्रत्याशी उतारे हैं, उसमें से 6 तो कांग्रेस के ही गए हैं. यानी कांग्रेस में से चले भी गए और अभी भी कांग्रेस के पास नेता ही नेता हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी तैयारी के साथ चुनाव लड़ेगी तो लोकसभा ही नहीं बल्कि हरियाणा विधानसभा में भी बीजेपी को हराने का काम करेगी. दस सालों तक बीजेपी की प्रदेश की जनता की समस्याओं का निवारण नहीं कर सकी. प्रदेश वासियों को पोर्टल के चक्कर में फंसा दिया. सरकार से किसान अपनी फसल का रेट ही तो मांग रहे थे. ये सब मुद्दे हैं जिसकी वजह से बीजेपी को हार का सामना करना पड़ेगा.
बीजेपी-जेजेपी गठबंधन के टूटने पर बोले बीरेंद्र सिंह: चौधरी बीरेंद्र सिंह ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन टूटने पर कहा कि आज भी जेजेपी-बीजेपी की टीम एक टीम में जैसे एक्स्ट्रा प्लेयर होते हैं, जेजेपी की टीम बीजेपी के लिए उसी तरह है. ताकि चोट लगने पर उनको भी खिलाया जाए. ऐसे ही बीजेपी और जेजेपी भी साथ मिलकर चल रही है. चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश में जेजेपी ने यहां तक कह दिया कि अगर सीधे काम करवाना है तो 8 फीसदी देना होगा. अगर किसी को बीच में लेकर आओगे तो 10 फीसदी यानी 2 फीसदी बिचौलिए का होगा. उन्होंने कहा की जेजेपी ने तो लूट का स्तर भी खत्म कर दिया है.