ETV Bharat / state

जोड़-तोड़ कर बना इंडिया गठबंधन, इसके कई नेता जेल में तो कई पर गंभीर आरोप : दीया कुमारी - Lok Sabha Elections 2024

भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने अजमेर में गुरुवार को विधिवत पूजा अर्चना करके अजमेर क्लब चौराहे के समीप अपना चुनावी कार्यालय खोल दिया. इस दौरान प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री मौजूद रहे. मीडिया से बातचीत करते हुए दीया कुमारी ने इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा.

Diya Kumari Targets Congress
Diya Kumari Targets Congress
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 28, 2024, 5:28 PM IST

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी

अजमेर. लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार शुरू हो चुका है. बीजेपी प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने अजमेर में अपना चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने के साथ ही पहली चुनावी सभा का भी आयोजन किया. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए राजस्थान की उपमुख्यमंत्री और अजमेर लोकसभा बीजेपी प्रभारी दीया कुमारी ने कहा कि एक वीडियो देखा जिसमें एक कांग्रेस प्रत्याशी ने बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजन भाषा का उपयोग किया है. नरेंद्र मोदी देश के पीएम हैं और उनके लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करना भाजपा कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि देश की जनता को भी बर्दाश्त नहीं होगा.

कांग्रेस अपने दम पर सरकार बना नहीं सकती : उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के बड़े नेता भी नारी शक्ति का अपमान करते आए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की आधी आबादी को सम्मान दिया. महिला आरक्षण दिया. उज्ज्वला योजना से घर-घर में गैस सिलेंडर और जल जीवन मिशन योजना के माध्यम से हर घर नल और हर नल में जल की व्यवस्था की है. महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए कई योजनाएं दी हैं. उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इंडिया एलायंस कोई एलायंस नहीं है. तोड़ फोड़ कर इधर-उधर से लोगों को इकट्ठा किया है. कांग्रेस अपने दम पर सरकार बना ही नहीं सकती न ही कांग्रेस के प्रत्याशी जीत के करीब हैं. इनके कई नेता या मुख्यमंत्री जेल में हैं और कई पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं.

इसे भी पढ़ें :100 दिन के कार्यकाल में ऐतिहासिक काम हुए, जो पिछले 5 साल में ठप हो गए थे : दीया कुमारी

राहुल गांधी बीजेपी के स्टार प्रचारक : भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने बातचीत में कहा कि राहुल गांधी बीजेपी के स्टार प्रचारक हैं. वह जितना बोलते हैं उतना ही बीजेपी को फायदा होता है. वह जितनी सभाएं करते हैं वहां बीजेपी को 10 सीटों का फायदा होता है. कांग्रेस ने 35ए का विरोध किया था, लिहाजा जनता कांग्रेस को 35 सीटों पर ही समेट देगी. चौधरी ने कहा कि भाजपा भारत को जोड़ती है और कांग्रेस भारत को तोड़ती आई है. देश में जाति के नाम पर बटवारा कांग्रेस ने करवाया. उन्होंने कहा कि जो देश 2014 से आर्थिक रूप से 11वें पायदान पर था वह आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 5वें पायदान पर है. वह दिन भी दूर नहीं जब हमारा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में परम वैभव पर पहुंचेगा.

अजमेर क्लब चौराहे के निकट एक शादी समारोह स्थल पर भाजपा ने अपना लोकसभा चुनावी कार्यालय खोला है. भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने विधिवत पूजा अर्चना की और इसके बाद कार्यालय का उद्घाटन किया. उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने चुनावी सभा में शिरकत की. इस दौरान विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत, रामस्वरूप लांबा, शत्रुघ्न गौतम कार्यक्रम में मौजूद रहे. उनके अलावा देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा, संगठन महामंत्री जितेंद्र गोठवाल भी मंच पर उपस्थित नजर आए, लेकिन अजमेर दक्षिण से विधायक अनीता भदेल का चुनावी सभा में नहीं होना चर्चा का विषय रहा.

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी

अजमेर. लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार प्रसार शुरू हो चुका है. बीजेपी प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने अजमेर में अपना चुनावी कार्यालय का उद्घाटन करने के साथ ही पहली चुनावी सभा का भी आयोजन किया. इसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए राजस्थान की उपमुख्यमंत्री और अजमेर लोकसभा बीजेपी प्रभारी दीया कुमारी ने कहा कि एक वीडियो देखा जिसमें एक कांग्रेस प्रत्याशी ने बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजन भाषा का उपयोग किया है. नरेंद्र मोदी देश के पीएम हैं और उनके लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करना भाजपा कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि देश की जनता को भी बर्दाश्त नहीं होगा.

कांग्रेस अपने दम पर सरकार बना नहीं सकती : उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के बड़े नेता भी नारी शक्ति का अपमान करते आए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने देश की आधी आबादी को सम्मान दिया. महिला आरक्षण दिया. उज्ज्वला योजना से घर-घर में गैस सिलेंडर और जल जीवन मिशन योजना के माध्यम से हर घर नल और हर नल में जल की व्यवस्था की है. महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए कई योजनाएं दी हैं. उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इंडिया एलायंस कोई एलायंस नहीं है. तोड़ फोड़ कर इधर-उधर से लोगों को इकट्ठा किया है. कांग्रेस अपने दम पर सरकार बना ही नहीं सकती न ही कांग्रेस के प्रत्याशी जीत के करीब हैं. इनके कई नेता या मुख्यमंत्री जेल में हैं और कई पर भ्रष्टाचार के आरोप हैं.

इसे भी पढ़ें :100 दिन के कार्यकाल में ऐतिहासिक काम हुए, जो पिछले 5 साल में ठप हो गए थे : दीया कुमारी

राहुल गांधी बीजेपी के स्टार प्रचारक : भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी ने बातचीत में कहा कि राहुल गांधी बीजेपी के स्टार प्रचारक हैं. वह जितना बोलते हैं उतना ही बीजेपी को फायदा होता है. वह जितनी सभाएं करते हैं वहां बीजेपी को 10 सीटों का फायदा होता है. कांग्रेस ने 35ए का विरोध किया था, लिहाजा जनता कांग्रेस को 35 सीटों पर ही समेट देगी. चौधरी ने कहा कि भाजपा भारत को जोड़ती है और कांग्रेस भारत को तोड़ती आई है. देश में जाति के नाम पर बटवारा कांग्रेस ने करवाया. उन्होंने कहा कि जो देश 2014 से आर्थिक रूप से 11वें पायदान पर था वह आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 5वें पायदान पर है. वह दिन भी दूर नहीं जब हमारा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में परम वैभव पर पहुंचेगा.

अजमेर क्लब चौराहे के निकट एक शादी समारोह स्थल पर भाजपा ने अपना लोकसभा चुनावी कार्यालय खोला है. भाजपा प्रत्याशी भागीरथ चौधरी और उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने विधिवत पूजा अर्चना की और इसके बाद कार्यालय का उद्घाटन किया. उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा ने चुनावी सभा में शिरकत की. इस दौरान विधायक वीरेंद्र सिंह कानावत, रामस्वरूप लांबा, शत्रुघ्न गौतम कार्यक्रम में मौजूद रहे. उनके अलावा देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भडाणा, संगठन महामंत्री जितेंद्र गोठवाल भी मंच पर उपस्थित नजर आए, लेकिन अजमेर दक्षिण से विधायक अनीता भदेल का चुनावी सभा में नहीं होना चर्चा का विषय रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.