ETV Bharat / state

शेखावत ने पहले मुहूर्त फिर CM के साथ किया नामांकन, मुख्यमंत्री बोले- बड़े मार्जिन से जीतेगी पार्टी - Lok Sabha Elections 2024

Shekhawat Filed Nomination, केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को नामांकन दाखिल किया. उन्होंने पहले शुभ मुहूर्त में और दूसरी बार सीएम के साथ नामांकन दाखिल किया.

Shekhawat Filed Nomination
Shekhawat Filed Nomination
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 30, 2024, 4:54 PM IST

Updated : Mar 30, 2024, 7:59 PM IST

सीएम भजनलाल शर्मा

जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री और भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया. शेखावत ने पहला नामांकन 12 बजे से पहले मंत्री जोगाराम पटेल, विधायक अतुल भंसाली के साथ निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल को दिया. इसके बाद सीएम भजनलाल शर्मा के साथ एक बार फिर से नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी को सौंपा.

सीटें 25 जीतेंगे, मार्जिन इस बार ज्यादा : नामांकन के बाद सीएम भजनलाल ने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश की जनता को राजस्थान दिवस की बधाई दी. सीएम शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के पास अब कुछ बचा नहीं है. हम जो कहते हैं, वो करते हैं. इस बार भी हम राजस्थान की सभी 25 सीटें जीतने जा रहे हैं, लेकिन इस बार सभी सीटों पर जीत का अंतर ज्यादा होगा. शर्मा ने कहा कि इस बार शेखावत भी पांच लाख के अंतर से चुनाव जीतेंगे. कांग्रेस और भाजपा के महिला उम्मीदवारों के सवाल पर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की बात कांग्रेस करेगी, लेकिन हमने तो महिलाओं को राजनीतिक आरक्षण दिया है. देश में हमारी 400 पार सीटें आएंगी.

पढ़ें. डोटासरा बोले- राहुल गांधी की सदस्यता ओम बिरला ने रद्द की, उन्हें संसद नहीं पहुंचने देंगे

आचार संहिता का असर : सीएम और शेखावत जब नामांकन देने निर्वाचन अधिकारी के चैंबर में पहुंचे तो उनके साथ राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, मंत्री जोगाराम पटेल, विधायक बाबूसिंह राठौड़, जसवंतसिंह विश्नोई, नारायण सिंह माणकलाव सहित अन्य नेता मौजूद थे. उन्हें देख निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पांच लोग ही चैंबर में रह सकते हैं. इसके बाद शेखावत ने सीएम, जसवंतसिंह विश्नोई और नारायण सिंह माणकलाव सहित पांच लोगों के रहते नामांकन दाखिल किया.

महूर्त पर सीएम नहीं पहुंचे तो दो बार नामांकन : दरअसल, गजेंद्र सिंह शेखावत के नामांकन का मुहूर्त 12:15 बजे का था, लेकिन उस समय तक भजनलाल शर्मा जोधपुर नहीं पहुंचे थे. शेखावत ने पहले मुहूर्त के समय में नामांकन पत्र दाखिल किया था. नामांकन का समय तीन बजे तक था. निर्वाचन अधिकारी ने शेखावत के अधिवक्ता को कहा कि 3 बजे बाद नामांकन की इजाजत नहीं दी जाएगी. ऐसे में शेखावत सीएम भजनलाल के साथ नामांकन सभा के संबोधन के बाद निर्वाचन कार्यालय गए. यहां उन्होंने सीएम के साथ नामांकन का एक और सेट निर्वाचन अधिकारी को सौंपा.

सीएम भजनलाल शर्मा

जोधपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री और भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया. शेखावत ने पहला नामांकन 12 बजे से पहले मंत्री जोगाराम पटेल, विधायक अतुल भंसाली के साथ निर्वाचन अधिकारी गौरव अग्रवाल को दिया. इसके बाद सीएम भजनलाल शर्मा के साथ एक बार फिर से नामांकन पत्र निर्वाचन अधिकारी को सौंपा.

सीटें 25 जीतेंगे, मार्जिन इस बार ज्यादा : नामांकन के बाद सीएम भजनलाल ने मीडिया से बात करते हुए प्रदेश की जनता को राजस्थान दिवस की बधाई दी. सीएम शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के पास अब कुछ बचा नहीं है. हम जो कहते हैं, वो करते हैं. इस बार भी हम राजस्थान की सभी 25 सीटें जीतने जा रहे हैं, लेकिन इस बार सभी सीटों पर जीत का अंतर ज्यादा होगा. शर्मा ने कहा कि इस बार शेखावत भी पांच लाख के अंतर से चुनाव जीतेंगे. कांग्रेस और भाजपा के महिला उम्मीदवारों के सवाल पर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की बात कांग्रेस करेगी, लेकिन हमने तो महिलाओं को राजनीतिक आरक्षण दिया है. देश में हमारी 400 पार सीटें आएंगी.

पढ़ें. डोटासरा बोले- राहुल गांधी की सदस्यता ओम बिरला ने रद्द की, उन्हें संसद नहीं पहुंचने देंगे

आचार संहिता का असर : सीएम और शेखावत जब नामांकन देने निर्वाचन अधिकारी के चैंबर में पहुंचे तो उनके साथ राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, मंत्री जोगाराम पटेल, विधायक बाबूसिंह राठौड़, जसवंतसिंह विश्नोई, नारायण सिंह माणकलाव सहित अन्य नेता मौजूद थे. उन्हें देख निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि पांच लोग ही चैंबर में रह सकते हैं. इसके बाद शेखावत ने सीएम, जसवंतसिंह विश्नोई और नारायण सिंह माणकलाव सहित पांच लोगों के रहते नामांकन दाखिल किया.

महूर्त पर सीएम नहीं पहुंचे तो दो बार नामांकन : दरअसल, गजेंद्र सिंह शेखावत के नामांकन का मुहूर्त 12:15 बजे का था, लेकिन उस समय तक भजनलाल शर्मा जोधपुर नहीं पहुंचे थे. शेखावत ने पहले मुहूर्त के समय में नामांकन पत्र दाखिल किया था. नामांकन का समय तीन बजे तक था. निर्वाचन अधिकारी ने शेखावत के अधिवक्ता को कहा कि 3 बजे बाद नामांकन की इजाजत नहीं दी जाएगी. ऐसे में शेखावत सीएम भजनलाल के साथ नामांकन सभा के संबोधन के बाद निर्वाचन कार्यालय गए. यहां उन्होंने सीएम के साथ नामांकन का एक और सेट निर्वाचन अधिकारी को सौंपा.

Last Updated : Mar 30, 2024, 7:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.