ETV Bharat / state

गाजीपुर की सियासत : अफजाल अंसारी ने सियासी वारिस के तौर पर बेटी नुसरत को चुनावी मैदान में उतारा - India Alliance meeting - INDIA ALLIANCE MEETING

इंडिया एलाइंस की बैठक (Politics of Ghazipur) में अफजाल अंसारी ने अपनी बेटी नुसरत अंसारी का परिचय करा कर अपने सियासी वारिस की अटकलों पर विराम लगा दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 2, 2024, 7:36 AM IST

Updated : May 2, 2024, 9:48 AM IST

गाजीपुर की सियासत :अफजाल अंसारी ने दिए बेटी को चुनाव लड़ाने के संकेत.

गाजीपुर : गाजीपुर में इंडिया गठबंधन की बैठक में सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने बुधवार को अपनी बेटी नुसरत अंसारी को नेताओं और कार्यकर्ताओं से रूबरू कराया. सपा कार्यालय में हुई बैठक के दौरान बड़ी बेटी नुसरत के बारे में बताया कि नुसरत दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज की होनहार छात्रा रही है. आईएएस का एग्जाम भी दिया है. नुक्कड़ नाटक में इसकी विशेष रुचि है. इंडिया के टॉप थियेटर्स में भी अपने शो कर चुकी है और शाहीन बाग में भी नुसरत ने अपना शो किया था.

अफजाल अंसारी ने दिए बेटी को चुनाव लड़ाने के संकेत.
अफजाल अंसारी ने दिए बेटी को चुनाव लड़ाने के संकेत.


बैठक के दौरान अफजाल अंसारी ने बताया कि मेरे वकील के अनुसार मेरा केस स्ट्रांग है. यदि ऐसी परिस्थिति पैदा होती है तो ऊपर वाले ने मुझे तीन बेटियां दी हैं. नुसरत को मुझसे जुड़ी खबरों ने विचलित किया तो वह मेरी मदद करने आ गई है. इस दौरान नुसरत अंसारी ने शालीनता से हाथ जोड़ कर सभी सहयोगी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया.

अफजाल अंसारी ने दिए बेटी को चुनाव लड़ाने के संकेत.
अफजाल अंसारी ने दिए बेटी को चुनाव लड़ाने के संकेत.

मीडिया के सवाल पर भी अफजाल अंसारी ने कहा कि मेरे बड़े भाई शिबगतुल्लाह अंसारी का बड़ा बेटा शोएब मुहम्दाबाद से विधायक है. छोटे भाई मुख्तार का बेटा अब्बास मऊ से विधायक है. मुझे कब किसे अपनी विरासत देनी है यह मैं तय करूंगा, किसी के इजाजत की जरूरत नहीं है. हां ये तय है कि अभी मैं रिटायर नहीं हूं, लेकिन अगर कोर्ट से कोई बात हुई तो उसका भी इंतजाम मेरे पास है. इस दौरान उन्होंने महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत के आरक्षण की बात दोहराई.

यह भी पढ़ें : मुख्तार की भतीजी नुसरत की इंट्री बढ़ा रही BJP की टेंशन, मंदिर में कीर्तन के बाद पहुंचीं पवहारी बाबा के आश्रम - Nusrat Ansari

यह भी पढ़ें : पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा बोले, लालू यादव के यहां गठबंधन के बड़े नेता के लिए बना है मटन-चिकन

गाजीपुर की सियासत :अफजाल अंसारी ने दिए बेटी को चुनाव लड़ाने के संकेत.

गाजीपुर : गाजीपुर में इंडिया गठबंधन की बैठक में सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी ने बुधवार को अपनी बेटी नुसरत अंसारी को नेताओं और कार्यकर्ताओं से रूबरू कराया. सपा कार्यालय में हुई बैठक के दौरान बड़ी बेटी नुसरत के बारे में बताया कि नुसरत दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज की होनहार छात्रा रही है. आईएएस का एग्जाम भी दिया है. नुक्कड़ नाटक में इसकी विशेष रुचि है. इंडिया के टॉप थियेटर्स में भी अपने शो कर चुकी है और शाहीन बाग में भी नुसरत ने अपना शो किया था.

अफजाल अंसारी ने दिए बेटी को चुनाव लड़ाने के संकेत.
अफजाल अंसारी ने दिए बेटी को चुनाव लड़ाने के संकेत.


बैठक के दौरान अफजाल अंसारी ने बताया कि मेरे वकील के अनुसार मेरा केस स्ट्रांग है. यदि ऐसी परिस्थिति पैदा होती है तो ऊपर वाले ने मुझे तीन बेटियां दी हैं. नुसरत को मुझसे जुड़ी खबरों ने विचलित किया तो वह मेरी मदद करने आ गई है. इस दौरान नुसरत अंसारी ने शालीनता से हाथ जोड़ कर सभी सहयोगी दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं का अभिवादन किया.

अफजाल अंसारी ने दिए बेटी को चुनाव लड़ाने के संकेत.
अफजाल अंसारी ने दिए बेटी को चुनाव लड़ाने के संकेत.

मीडिया के सवाल पर भी अफजाल अंसारी ने कहा कि मेरे बड़े भाई शिबगतुल्लाह अंसारी का बड़ा बेटा शोएब मुहम्दाबाद से विधायक है. छोटे भाई मुख्तार का बेटा अब्बास मऊ से विधायक है. मुझे कब किसे अपनी विरासत देनी है यह मैं तय करूंगा, किसी के इजाजत की जरूरत नहीं है. हां ये तय है कि अभी मैं रिटायर नहीं हूं, लेकिन अगर कोर्ट से कोई बात हुई तो उसका भी इंतजाम मेरे पास है. इस दौरान उन्होंने महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत के आरक्षण की बात दोहराई.

यह भी पढ़ें : मुख्तार की भतीजी नुसरत की इंट्री बढ़ा रही BJP की टेंशन, मंदिर में कीर्तन के बाद पहुंचीं पवहारी बाबा के आश्रम - Nusrat Ansari

यह भी पढ़ें : पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा बोले, लालू यादव के यहां गठबंधन के बड़े नेता के लिए बना है मटन-चिकन

Last Updated : May 2, 2024, 9:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.