लखनऊ : लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस पार्टी ने उत्तर प्रदेश समेत देशभर में करिश्माई प्रदर्शन किया है. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने अपनी पारंपरिक सीट अमेठी बीजेपी से छीन ली है. अमेठी में कांग्रेस प्रत्याशी किशोरी लाल शर्मा ने मोदी सरकार में मंत्री व अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी को बड़े अंतर से हरा दिया है. राहुल गांधी ने भी रायबरेली सीट बड़े अंतर से जीती है. इसी उत्साह में कांग्रेस मुख्यालय में कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया.
कांग्रेस मुख्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी की जीत पर जमकर झूमे और पूरे कार्यालय को झंडा बैनर और पोस्ट से सजा दिया गया है. मुख्यालय पर कार्यकर्ता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की तस्वीर हाथों में लेकर जोरदार नारेबाजी करते दिखे. कार्यकर्ता रायबरेली में राहुल गांधी की जीत से तो खुश हैं ही अमेठी में स्मृति ईरानी के हार से उनकी खुशी दोगुनी हो गई है. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने "ईटीवी भारत" से जोशीले अंदाज में अपने विचार व्यक्त किए.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा के दंभ की हार हुई है. भाजपा ने गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, महिलाओं के साथ जो अन्याय किया जनता ने उसी का जवाब दिया है. भाजपा ने धर्म और संप्रदाय का सहारा लेकर समाज में द्वेष घोलने के तमाम प्रयास किए, लेकिन जनता ने उसे नकार दिया. अब निश्चित ही इंडिया गठबंधन की सरकार केंद्र में बनेगी और जनता के अधिकारों के साथ संविधान की रक्षा भी होगी. आरक्षण बदलने वालों के बुरे दिन शुरू हो गए हैं.
यह भी पढ़ें : वोटर ही सबसे बड़ा भगवान...अयोध्या की सीट भी नहीं जीत सकी बीजेपी, सांसद लल्लू सिंह हारे