लखनऊ : पांचवें चरण की चल रही चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत सोमवार को राजधानी लखनऊ लोकसभा सीट पर मतदान जारी है. महानगर स्थित मोंटफोर्ट इंटर कॉलेज मतदान करने वाले मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. काफी संख्या में वोटर मतदान करने पहुंच रहे हैं और अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. यूथ वोटर्स ने भी सोमवार को मतदान किया. पहली बार मतदान करने वाले कुछ वोटर्स से ईटीवी भारत ने बातचीत की.
पहली बार मतदान करने वाली प्रवज्जा तिवारी ने कहा कि मुझे पहली बार मतदान करने में बहुत खुशी हो रही है. मैं काफी दिन से वोटिंग का इंतजार कर रही थी और आज यहां आकर मतदान किया. यहां तमाम अन्य सुविधाएं भी अच्छी रही हैं. मतदान करने में मुझे अभी खुशी हुई है. डेवलपमेंट के मुद्दे पर हमने वोट किया है. सभी लोग मतदान करते हैं और लोग अपने-अपने मुद्दे पर मतदान करते हैं. बाकी देश के विकास के लिए हमने मतदान किया है.
पहली बार मतदान करने वाले शाश्वत तिवारी ने कहा कि हमने देश के विकास और सिक्योरिटी के लिए मतदान किया है, जो लोग देश के विकास के लिए काम कर रहे हैं. हमने उन्हें वोट किया है. मैंने पहली बार वोट किया है. यहां पर अच्छी व्यवस्थाएं थीं. सभी से कहना चाहूंगा कि लोकतंत्र के महापर्व को मजबूत करने के लिए सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें.
पहली बार मतदान करने वाले सत्यम ने कहा कि यहां पर अच्छी व्यवस्था की गई है. सिक्योरिटी भी अच्छी रही है. अच्छे तरीके से मतदान चल रहा है. डेवलपमेंट होना चाहिए. सोशल इकोनॉमिक फ्रंट पर डेवलपमेंट होना चाहिए और इसी मुद्दे को लेकर हमने मतदान किया है. हर कोई अपने-अपने मुद्दे पर मतदान करता है.