सरगुजा/एमसीबी/कोरिया/कोरबा: लोकतंत्र के महापर्व की शुरुआत चंद घंटों बाद होने वाली है. चुनाव आयोग ने अपनी सारी तैयारियां पूरी कर ली है. कोरबा से लेकर दुर्ग तक और रायपुर से लेकर सरगुजा तक चुनाव आयोग ने सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए हैं. वोटिंग से पहले चुनाव आयोग ने लोगों से अपील भी कि है कि वो अपने मताधिकार का इस्तेमाल जरुर करें. तीसरे चरण में बड़े दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. बीजेपी और कांग्रेस ने तीसरे चरण के चुनाव के लिए जोरदार प्रचार किया है.
सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा मतदान: चुनाव आयोग ने मतदान का वक्त सुबह 7 बजे से लेकर शाम छह बजे तक का रखा है. शाम छह बजे भी जो लाइन में आकर खड़ा हो जाएगा वो अपना मत डाल सकेगा. सातों पर सीटों के लिए मतदान दल को सोमवार को रवाना कर दिया गया. चुनाव आयोग ने कहा है कि किसी भी मतदान दल के कर्मचारी को चिंता करने की जरुरत नहीं है. किसी भी कर्मचारी को अगर कोई दिक्कत स्वास्थ्य को लेकर होता है तो रायपुर में हेली एंबुलेंस की सेवा मौजूद रहेगी. बीमार मतदान दल के कर्मचारी को तुरंत हेली सेवा के जरिए अस्पताल तक पहुंचाया जाएगा.
कोरबा लोकसभा सीट: कोरबा लोकसभा सीट के लिए मतदान दल को कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मतदान दल को रवाना करने से पहले जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर ने पूजा अर्चना की. प्रशासन ने मतदान दल को रवाना करने से पहले उनका मुंह भी मीठा कराया. जिन मतदान दल के कर्मियों को दूर दराज के गांवों में बूथों पर जाना था उनको सोमवार की सुबह ही रवाना कर दिया गया.
कोरिया में 2 लाख 7 हजार 292 मतदाता: कोरिया जिले में 2 लाख 7 हजार 292 मतदाता हैं. महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 3 हजार 941 है जबकी पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 3 हजार 344 है. थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या 7 है. मतदान दलों को रवाना करने से पहले उनका हौसला बढ़ाने के लिए ढोल नगाड़ों के साथ उनका स्वागत किया गया. कई मतदान केंद्रों पर गर्मी को देखते हुए कूलर और पंखे की अतिरिक्त व्यवस्था भी की गई है.
सरगुजा में मतदान दल ने किया ड्राई रन: शांतिपूर्ण और बेहतर मतदान के लिए सरगुजा में मतदान दल ने रवाा होने से पहले ईवीएम मशीन के साथ ड्राई रन भी किया. निर्वाचन अधिकारियों की मौजूदगी में ये ड्राई रन किया गया. सरगुजा लोकसभा सीट के तीन जिलों में 2301 पोलिंग स्टेशन में 10 हजार 980 मतदान कर्मचारी मतदान सम्पन्न कराएंगे. 395 से अधिक सेक्टर अधिकारी पूरी प्रक्रिया पर नजर रखेंगे. जिले में मतदान हेतु कुल 638 मतदान केंद्र बनाए गए हैं
मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में भी तैयारी पूरी: कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी डी. राहुल वेंकट, पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन सिंह ने मतदान दलों की रवानगी के पहले सीजीएसडब्ल्यूसी गोदाम चैनपुर स्ट्रांग रूम परिसर का निरीक्षण किया. साथ ही दूरस्थ क्षेत्र भरतपुर-सोनहत जाने वाले वाहनों की जानकारी लेते हुए उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को तय समय पर पहुंचने के निर्देश दिए. कोरबा लोकसभा सीट में भरतपुर-सोनहत, मनेंद्रगढ़, कोरिया, मरवाही, रामपुर, तानाखार, कटघोरा और कोरबा सहित कुल 8 विधानसभा क्षेत्रों के 16 लाख से अधिक मतदाता वोट करेंगे.
अपने मताधिकार का इस्तेमाल जरुर करें: मतदान केंद्र पर इस बार मेडिकल किट से लेकर सैनेटरी पैड तक की व्यवस्था चुनाव आयोग की ओर से की गई है. संगवारी मतदान केंद्र एक बार वोटरों के आकर्षण का केंद्र रहेगा. गर्मी को देखते हुए चुनाव आयोग ने मतदान केंद्रों पर शीतल जल के लिए घड़े और प्याऊ भी लगवाए हैं.