ETV Bharat / state

बुजुर्गों को भरनी होगी चॉइस, अगर चुना घर का विकल्प तो मतदान केंद्र पर 'नो एंट्री', ग्वालियर में ऐसी है चुनावी व्यवस्थाएं - lok sabha election 2024

Voting in Gwalior on 7th May: मध्यप्रदेश की ग्वालियर लोकसभा सीट पर मतदान भले ही 7 मई को होगा लेकिन इसे संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कमर कस ली है, भारत निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ग्वालियर जिला निर्वाचन अधिकारी ने भी पत्रकारों से ग्वालियर लोकसभा सीट को लेकर तैयारियों की जानकारी दी.

voting in Gwalior on 7th May
ग्वालियर में 7 मई को मतदान
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 17, 2024, 8:12 AM IST

Updated : Mar 18, 2024, 1:52 PM IST

कलेक्टर रुचिका चौहान

ग्वालियर। लोकसभा के चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही एमपी समेत पूरे देश में आदर्श आचार सहिंता लागू हो चुकी है. मध्यप्रदेश के ग्वालियर लोकसभा सीट पर चुनाव को लेकर प्रशासन और पुलिस दोनों ने ही तैयारियां पूरी कर ली हैं. ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि अचार सहिंता लागू होने के साथ ही शहर में लगे पॉलिटिकल बैनर पोस्टर को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. साथ ही लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत जारी सभी शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं.

चुनावी सभा रैली के लिए लेनी होगी परमिशन

चुनाव आदर्श आचरण सहिंता लागू होने के बाद अब किसी भी तरह के राजनीतिक सभा, रैली जैसे कार्यक्रमों के लिए एसडीएम की परमिशन लेना अनिवार्य होगा. इलेक्शन कैम्पेन के तहत लाउडस्पीकर के लिए भी आदेश जारी किए गए हैं, प्रचार प्रसार के लिए इलेक्शन कमीशन की गाइडलाइन का सख्ती से पालन हो ये ध्यान रखना होगा.

बुजुर्गों को घर से वोटिंग की सुविधा

इस बार विधानसभा चुनाव की तरह ही बुजुर्गों को घर से ही मतदान की सुविधा करने की सुविधा दी गई है. 85 वर्ष से अधिक के मतदाता घर से मतदान कर सकेंगे. बीएलओ बुजुर्ग मतदाताओं को एक फार्म देगा, जिसमें घर और पोलिंग बुथ में से किसी एक का चुनाव करना होगा. अगर फार्म में घर से वोट देने का ऑप्शन सिलेक्ट किया होगा तो फिर उस मतदाता को मदतान केंद्र पर एंट्री नहीं मिलेगी.

आपराधिक तत्वों को किया जाएगा प्रतिबंधित, सोशल मीडिया पर भी रहेगी नजर

कलेक्टर रुचिका चौहान ने ये साफ कर दिया है कि "अब चुनाव प्रक्रिया के दौरान आपराधिक तत्वों पर विशेष फोकस रहने वाला है. ऐसे लोगों को हर प्रकार प्रतिबंधित करना और उनपर कार्रवाई करने की कार्रवाई को भी बहुत तेज किया जाएगा. इसके साथ साथ सोशल मीडिया पर भी मीडिया के जरिये नजर रहेगी. ऐसे में भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई होगी. इसके लिए ग्रुप एडमिन और पोस्ट करने वाले बहुत सचेत रहें. भारतीय दंड सहिंता के साथ निर्वाचन अवमानना की भी धाराओं में कार्रवाई की जाएगी.'' भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये संदेश दिया गया था कि, "कोई भी बिना दिमाग लगाये ऐसे किसी पोस्ट को फॉरवर्ड ना करें, आपकी सुरक्षा आपके ही हाथों में है."

कम वोटिंग परसेंटेज को सुधारने पर है फोकस

बीते वर्षों में ग्रामीण क्षेत्रों में अमूमन चुनाव के दिन शहरी क्षेत्र के अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्र में मतदान कम देखा गया है ऐसे में इस बार जिला प्रशासन नया प्रयोग करने जा रहा है. मतदान से पहले ऐसे एक मतदान केंद्र को चुना जाएगा जहां मतदान प्रतिशत सबसे कम रहा. इसके बाद ये पता लगाया जा रहा है कि उस पोलिंग बूथ पर वोटिंग परसेंटेज आखिर क्यों कम है.

Also Read:

MP की 29 लोकसभा सीटों पर 4 चरणों में वोटिंग, जानें आपकी लोकसभा सीट पर किस दिन होगा मतदान

वोट देने से वंचित न रह जाएं, इन आसान स्टेप्स से घर बैठे अपडेट करें वोटर आईडी में अपना एड्रेस व नाम

चुनाव की घोषणा होते ही आचार संहिता लागू, मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों को कैसे मिलेगा 1250 और गैस सब्सिडी,जानें

वोटर हेल्पलाइन ऐप से घर बैठे बनवायें वोटर कार्ड

चुनाव आयोग ने मतदाताओं को वोट का अधिकार दिलाने के लिए वोटर कार्ड बनवाने और वोटरलिस्ट में नाम जुड़वाने की सुविधा को और आसान बना दिया है. अब ऐसे वोटर जो अपना मतदाता मतदाता सूची में जुड़वाना चाहते हैं उन्हें सरकारी दफ़्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है, क्योंकि भारत निर्वाचन आयोग ने 'वोटर हेल्पलाइन' नाम का ऐप स्मार्ट फोन्स के लिए उपलब्ध कराया हुआ है, जिसमें आसानी से आप अपना फॉर्म भरकर आईडी प्रूफ का फोटो अपलोड कर सकते हैं. ये प्रक्रिया फिल्म का टिकट बुक करने जितना आसान है.

ग्वालियर सीट पर 21 लाख से अधिक वोटर कर सकेंगे मतदान

आपको बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव में करीब ग्वालियर लोक सभा सीट पर करीब 21,40,297 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. जिसमें 11,32,662 पुरुष, 10,07,571 महिला वोटर और 64 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं.

कलेक्टर रुचिका चौहान

ग्वालियर। लोकसभा के चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के साथ ही एमपी समेत पूरे देश में आदर्श आचार सहिंता लागू हो चुकी है. मध्यप्रदेश के ग्वालियर लोकसभा सीट पर चुनाव को लेकर प्रशासन और पुलिस दोनों ने ही तैयारियां पूरी कर ली हैं. ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि अचार सहिंता लागू होने के साथ ही शहर में लगे पॉलिटिकल बैनर पोस्टर को हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. साथ ही लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत जारी सभी शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैं.

चुनावी सभा रैली के लिए लेनी होगी परमिशन

चुनाव आदर्श आचरण सहिंता लागू होने के बाद अब किसी भी तरह के राजनीतिक सभा, रैली जैसे कार्यक्रमों के लिए एसडीएम की परमिशन लेना अनिवार्य होगा. इलेक्शन कैम्पेन के तहत लाउडस्पीकर के लिए भी आदेश जारी किए गए हैं, प्रचार प्रसार के लिए इलेक्शन कमीशन की गाइडलाइन का सख्ती से पालन हो ये ध्यान रखना होगा.

बुजुर्गों को घर से वोटिंग की सुविधा

इस बार विधानसभा चुनाव की तरह ही बुजुर्गों को घर से ही मतदान की सुविधा करने की सुविधा दी गई है. 85 वर्ष से अधिक के मतदाता घर से मतदान कर सकेंगे. बीएलओ बुजुर्ग मतदाताओं को एक फार्म देगा, जिसमें घर और पोलिंग बुथ में से किसी एक का चुनाव करना होगा. अगर फार्म में घर से वोट देने का ऑप्शन सिलेक्ट किया होगा तो फिर उस मतदाता को मदतान केंद्र पर एंट्री नहीं मिलेगी.

आपराधिक तत्वों को किया जाएगा प्रतिबंधित, सोशल मीडिया पर भी रहेगी नजर

कलेक्टर रुचिका चौहान ने ये साफ कर दिया है कि "अब चुनाव प्रक्रिया के दौरान आपराधिक तत्वों पर विशेष फोकस रहने वाला है. ऐसे लोगों को हर प्रकार प्रतिबंधित करना और उनपर कार्रवाई करने की कार्रवाई को भी बहुत तेज किया जाएगा. इसके साथ साथ सोशल मीडिया पर भी मीडिया के जरिये नजर रहेगी. ऐसे में भड़काऊ पोस्ट करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई होगी. इसके लिए ग्रुप एडमिन और पोस्ट करने वाले बहुत सचेत रहें. भारतीय दंड सहिंता के साथ निर्वाचन अवमानना की भी धाराओं में कार्रवाई की जाएगी.'' भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा भी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये संदेश दिया गया था कि, "कोई भी बिना दिमाग लगाये ऐसे किसी पोस्ट को फॉरवर्ड ना करें, आपकी सुरक्षा आपके ही हाथों में है."

कम वोटिंग परसेंटेज को सुधारने पर है फोकस

बीते वर्षों में ग्रामीण क्षेत्रों में अमूमन चुनाव के दिन शहरी क्षेत्र के अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्र में मतदान कम देखा गया है ऐसे में इस बार जिला प्रशासन नया प्रयोग करने जा रहा है. मतदान से पहले ऐसे एक मतदान केंद्र को चुना जाएगा जहां मतदान प्रतिशत सबसे कम रहा. इसके बाद ये पता लगाया जा रहा है कि उस पोलिंग बूथ पर वोटिंग परसेंटेज आखिर क्यों कम है.

Also Read:

MP की 29 लोकसभा सीटों पर 4 चरणों में वोटिंग, जानें आपकी लोकसभा सीट पर किस दिन होगा मतदान

वोट देने से वंचित न रह जाएं, इन आसान स्टेप्स से घर बैठे अपडेट करें वोटर आईडी में अपना एड्रेस व नाम

चुनाव की घोषणा होते ही आचार संहिता लागू, मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों को कैसे मिलेगा 1250 और गैस सब्सिडी,जानें

वोटर हेल्पलाइन ऐप से घर बैठे बनवायें वोटर कार्ड

चुनाव आयोग ने मतदाताओं को वोट का अधिकार दिलाने के लिए वोटर कार्ड बनवाने और वोटरलिस्ट में नाम जुड़वाने की सुविधा को और आसान बना दिया है. अब ऐसे वोटर जो अपना मतदाता मतदाता सूची में जुड़वाना चाहते हैं उन्हें सरकारी दफ़्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है, क्योंकि भारत निर्वाचन आयोग ने 'वोटर हेल्पलाइन' नाम का ऐप स्मार्ट फोन्स के लिए उपलब्ध कराया हुआ है, जिसमें आसानी से आप अपना फॉर्म भरकर आईडी प्रूफ का फोटो अपलोड कर सकते हैं. ये प्रक्रिया फिल्म का टिकट बुक करने जितना आसान है.

ग्वालियर सीट पर 21 लाख से अधिक वोटर कर सकेंगे मतदान

आपको बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव में करीब ग्वालियर लोक सभा सीट पर करीब 21,40,297 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. जिसमें 11,32,662 पुरुष, 10,07,571 महिला वोटर और 64 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं.

Last Updated : Mar 18, 2024, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.