ETV Bharat / state

चुनाव में गिरते वोटिंग प्रतिशत से बीजेपी चितिंत, मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कसी कमर - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को मतदान जागरूकता जनसभा (lok sabha election 2024) का आयोजन किया गया. इस दौरान गिरते वोटिंग प्रतिशत पर चिंता जताते हुए इसे बढ़ाने का संकल्प लिया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 27, 2024, 7:09 AM IST

मतदान जागरूकता जनसभा का आयोजन

लखनऊ : मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए शुक्रवार को मतदान जागरूकता जनसभा का आयोजन किया गया. भाजपा नेता इमरान खान की ओर से आयोजित सदर के नई बस्ती में इस सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि युवा भाजपा नेता नीरज सिंह रहे. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करने का संकल्प सभी को दिलवाया.


कार्यक्रम में नीरज सिंह ने कहा कि बहुत ही सुंदर कार्यक्रम है. मैं कई जनसभा में गया हूं, लेकिन इतनी भव्य जनसभा कही नहीं हुई. इसमें इमरान खान और उनके साथियों ने बहुत मेहनत की है. उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हम सभी को संकल्प लेना होगा कि मतदान के दिन सबसे पहले जाकर मतदान करें, फिर कोई दूसरा काम करें. आज इस मंच पर सभी धर्मों के लोग बैठे हैं, यही हमारे देश की पहचान है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सभी धर्म और समुदाय के लिए काम किया है. सरकारी योजनाओं का लाभ सभी वर्गों के लोगों को मिल रहा है. लखनऊ में एयरपोर्ट में तीसरा टर्मिनल बन गया है, जिससे हज पर जाने वाले यात्रियों को बहुत ही सुविधा होगी. हम सबको मिलकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को भरी मतों से विजयी बनाना है.


आयोजक इमरान खान ने कहा कि भाजपा सरकार ने पूरी ईमानदारी के साथ अल्‍पसंख्‍यक मुस्‍ल‍िम समाज को लगातार व‍िकास के साथ जोड़ने का काम क‍िया है. भारत देश का मुसलमान सुरक्ष‍ित ही नहीं, बल्‍क‍ि वो खुशहाल भी है. मुस्‍ल‍िम समाज की हर मामलों में यानी तालीम, तरक्‍की, रोजगार और उद्योग को बढ़ावा का काम भाजपा सरकार ने किया है. पीएम मोदी का उद्देश है कि मुस्लिम समुदाय शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े. सबका साथ सबका विकास का नारा भारतवासियों के दिल में समा गया है.


अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह ने कहा कि इतने भव्य कार्यक्रम में हम सभी को संकल्प लेना होगा कि भारी मतों से राजनाथ सिंह को विजयी बनाना है. सरकार निरंतर अल्पसंख्यकों के लिए काम कर कर रही है. हमारे प्रधानमंत्री चाहते हैं कि मुस्लिम युवा एक हाथ में कुरान दूसरे हाथ में कंप्यूटर लेकर आगे बढ़े. कार्यक्रम का समापन सतीश आडवाणी ने किया. कार्यक्रम में कैंट मंडल की अध्यक्ष रूपा देवी, हरपाल सिंह जग्गी, राजीव मिश्रा, विनय पांडेय, शांतनु चौरसिया, मो अरशद, जावेद अहमद, फरहान खान, फरदीन खान, सौरभ जाटव, अभिषेक, रवि, संजीव, आशीष, राजीव, शुभम, दीपक आदि मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : लोकसभा की 8 सीटों पर इस बार 8 फीसदी कम हुआ मतदान, आखिर क्या रही वजह - Lok Sabha Elections 2024

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव: त्रिपुरा में सबसे अधिक, यूपी में सबसे कम मतदान, जानें सभी राज्यों का हाल - Lok Sabha Election 2024

मतदान जागरूकता जनसभा का आयोजन

लखनऊ : मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए शुक्रवार को मतदान जागरूकता जनसभा का आयोजन किया गया. भाजपा नेता इमरान खान की ओर से आयोजित सदर के नई बस्ती में इस सभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि युवा भाजपा नेता नीरज सिंह रहे. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं को जागरूक करने का संकल्प सभी को दिलवाया.


कार्यक्रम में नीरज सिंह ने कहा कि बहुत ही सुंदर कार्यक्रम है. मैं कई जनसभा में गया हूं, लेकिन इतनी भव्य जनसभा कही नहीं हुई. इसमें इमरान खान और उनके साथियों ने बहुत मेहनत की है. उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हम सभी को संकल्प लेना होगा कि मतदान के दिन सबसे पहले जाकर मतदान करें, फिर कोई दूसरा काम करें. आज इस मंच पर सभी धर्मों के लोग बैठे हैं, यही हमारे देश की पहचान है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने सभी धर्म और समुदाय के लिए काम किया है. सरकारी योजनाओं का लाभ सभी वर्गों के लोगों को मिल रहा है. लखनऊ में एयरपोर्ट में तीसरा टर्मिनल बन गया है, जिससे हज पर जाने वाले यात्रियों को बहुत ही सुविधा होगी. हम सबको मिलकर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को भरी मतों से विजयी बनाना है.


आयोजक इमरान खान ने कहा कि भाजपा सरकार ने पूरी ईमानदारी के साथ अल्‍पसंख्‍यक मुस्‍ल‍िम समाज को लगातार व‍िकास के साथ जोड़ने का काम क‍िया है. भारत देश का मुसलमान सुरक्ष‍ित ही नहीं, बल्‍क‍ि वो खुशहाल भी है. मुस्‍ल‍िम समाज की हर मामलों में यानी तालीम, तरक्‍की, रोजगार और उद्योग को बढ़ावा का काम भाजपा सरकार ने किया है. पीएम मोदी का उद्देश है कि मुस्लिम समुदाय शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े. सबका साथ सबका विकास का नारा भारतवासियों के दिल में समा गया है.


अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य सरदार परविंदर सिंह ने कहा कि इतने भव्य कार्यक्रम में हम सभी को संकल्प लेना होगा कि भारी मतों से राजनाथ सिंह को विजयी बनाना है. सरकार निरंतर अल्पसंख्यकों के लिए काम कर कर रही है. हमारे प्रधानमंत्री चाहते हैं कि मुस्लिम युवा एक हाथ में कुरान दूसरे हाथ में कंप्यूटर लेकर आगे बढ़े. कार्यक्रम का समापन सतीश आडवाणी ने किया. कार्यक्रम में कैंट मंडल की अध्यक्ष रूपा देवी, हरपाल सिंह जग्गी, राजीव मिश्रा, विनय पांडेय, शांतनु चौरसिया, मो अरशद, जावेद अहमद, फरहान खान, फरदीन खान, सौरभ जाटव, अभिषेक, रवि, संजीव, आशीष, राजीव, शुभम, दीपक आदि मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : लोकसभा की 8 सीटों पर इस बार 8 फीसदी कम हुआ मतदान, आखिर क्या रही वजह - Lok Sabha Elections 2024

यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव: त्रिपुरा में सबसे अधिक, यूपी में सबसे कम मतदान, जानें सभी राज्यों का हाल - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.