ETV Bharat / state

भगाते रहे सुरक्षाकर्मी, टस से मस नहीं हुआ बकरा, जानें मतदान केंद्र के बाहर क्या कर रहे ये जनाब - Voting In patna - VOTING IN PATNA

VOTING IN PATNA: लोकतंत्र के इस महापर्व में कई मतदान केंद्र में अजब गजब नजारा देखने को मिला. ऐसे में पटना के मसौढ़ी मुख्यालय के रहमतगंज मोहल्ला स्थित बने मतदान केंद्र में एक वोटर जब मतदान करने पहुंचे तो सभी का ध्यान उनकी ओर चला गया. इसका कारण उनके साथ आया एक बकरा था, जो कुत्ते की तरह अपने मालिक के साथ-साथ चल रहा था.

बकरा लेकर पहुंचा मतदाता
बकरा लेकर पहुंचा मतदाता (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 1, 2024, 5:13 PM IST

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 का चुनाव अब संपन्न होने वाला है. सातवें और आखिरी चरण के लिए बिहार की 8 सीटों पर वोटिंग हो रही है. लोकतंत्र के इस महापर्व में हर वर्ग के लोगों ने बढ़ चढ़कर वोट किया है. ऐसे में पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के मसौढ़ी मुख्यालय स्थित रहमतगंज मोहल्ले में बने मतदान केंद्र पर एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला.

मतदान के दौरान एक बकरा बना आकर्षण का केंद्र: मतदान केंद्र पर एक मतदाता अपने बकरे के साथ मतदान करने पहुंचा और वोट कास्ट किया. जब बकरे के मालिक मोहम्मद खालिद मतदान करने बूथ के अंदर गए तो बकरा बूथ के बाहर डटा रहा. हालांकि इस बीच वहां के सुरक्षाकर्मियों ने बकरे को हटाने की काफी कोशिश की लेकिन वह टस से मस नहीं हुआ. कई लोगों ने उसे भगाने की काफी कोशिश की लेकिन वह बकरा नहीं भागा.

मालिक के साथ मतदान केंद्र पहुंचा बकरा: सुरक्षाकर्मी भी बकरे की जिद के आगे हार मान गए और उसके मालिक के बाहर आने का इंतजार करने लगे. जब बकरे का मालिक वोट डालकर बाहर आया तो बकरा अपने मालिक के साथ उसके पीछे-पीछे चला गया. रहमतगंज के निवासी मोहम्मद खालिद ने बताया कि जब सुबह में घर से वोट देने निकले थे तो बकरा भी मेरे साथ पीछे-पीछे हो लिया.

"उसे कई बार घर पर रखने की कोशिश किया लेकिन वह नहीं माना. साथ में आ गया और जब तक हमने वोट कास्ट नहीं किया तब तक वह मतदान केंद्र पर ही डटा रहा. वोट देकर जब मैं बाहर आया तो मेरा बकरा मेरे साथ चलने लगा."- मोहम्मद खालिद, मतदाता

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 का चुनाव अब संपन्न होने वाला है. सातवें और आखिरी चरण के लिए बिहार की 8 सीटों पर वोटिंग हो रही है. लोकतंत्र के इस महापर्व में हर वर्ग के लोगों ने बढ़ चढ़कर वोट किया है. ऐसे में पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र के मसौढ़ी मुख्यालय स्थित रहमतगंज मोहल्ले में बने मतदान केंद्र पर एक दिलचस्प नजारा देखने को मिला.

मतदान के दौरान एक बकरा बना आकर्षण का केंद्र: मतदान केंद्र पर एक मतदाता अपने बकरे के साथ मतदान करने पहुंचा और वोट कास्ट किया. जब बकरे के मालिक मोहम्मद खालिद मतदान करने बूथ के अंदर गए तो बकरा बूथ के बाहर डटा रहा. हालांकि इस बीच वहां के सुरक्षाकर्मियों ने बकरे को हटाने की काफी कोशिश की लेकिन वह टस से मस नहीं हुआ. कई लोगों ने उसे भगाने की काफी कोशिश की लेकिन वह बकरा नहीं भागा.

मालिक के साथ मतदान केंद्र पहुंचा बकरा: सुरक्षाकर्मी भी बकरे की जिद के आगे हार मान गए और उसके मालिक के बाहर आने का इंतजार करने लगे. जब बकरे का मालिक वोट डालकर बाहर आया तो बकरा अपने मालिक के साथ उसके पीछे-पीछे चला गया. रहमतगंज के निवासी मोहम्मद खालिद ने बताया कि जब सुबह में घर से वोट देने निकले थे तो बकरा भी मेरे साथ पीछे-पीछे हो लिया.

"उसे कई बार घर पर रखने की कोशिश किया लेकिन वह नहीं माना. साथ में आ गया और जब तक हमने वोट कास्ट नहीं किया तब तक वह मतदान केंद्र पर ही डटा रहा. वोट देकर जब मैं बाहर आया तो मेरा बकरा मेरे साथ चलने लगा."- मोहम्मद खालिद, मतदाता

इसे भी पढ़ें-

मसौढ़ी में बोगस वोटिंग का आरोप, बूथ के अंदर जाने पर आरजेडी विधायक रेखा देवी का जमकर विरोध - VOTING IN PATNA

रवि शंकर प्रसाद ने परिवार के साथ किया मतदान, बड़े मत के अंतर से जीत का किया दावा - Lok Sabha Election 2024

हाजीपुर में बैलगाड़ी पर सवार होकर मतदान करने पहुंचे मतदाता, करमपुरा बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार - HAJIPUR LOK SABHA SEAT

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.