आगरा : लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव के तीसरे चरण के मतदान के लिए आज से नामांकन की शुरुआत हो रही है. आगरा की आगरा (सुरक्षित) और फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट के नामांकन शुक्रवार की सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक कलक्ट्रेट में होंगे. नामांकन एडीएम सिटी कोर्ट और फतेहपुर सीकरी के डीएम कोर्ट में किए जाएंगे. इस दौरान कलक्ट्रेट तक कोई भी जुलूस नहीं पहुंचेगा. इधर, चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों को इस बार प्रत्याशी सुविधा एप की मदद से निर्धारित समय में घर बैठे भी नामांकन करने की सहूलियत दी है. इसके बाद प्रत्याशियों को एक बार दस्तावेजों के साथ रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष उपस्थित होना होगा.
उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनूप कुमार ने बताया कि आगरा की दोनों लोकसभा सीट पर नामांकन की अंतिम तारीख 19 अप्रैल है. 13, 14 और 17 अप्रैल को अवकाश के चलते नामांकन नहीं होंगे. 20 को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. इसके बाद 22 अप्रैल को नाम वापसी और दोपहर तीन बजे के बाद चुनाव चिह्न का आवंटन होगा.
सीडीओ और डीएम हैं रिटर्निंग अधिकारी : चुनाव आयोग ने आगरा (सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी सीडीओ प्रतिभा सिंह और फतेहपुर सीकरी के रिटर्निंग अधिकारी डीएम भानु चंद्र गोस्वामी को बनाया है.
प्रत्याशियों को इन बातों का रखना होगा ध्यान : उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनूप कुमार ने बताया कि नामांकन पत्रों को चार भाग में बांटा गया है. प्रत्याशियों को हर कालम अनिवार्य रूप से भरना है. इसके साथ ही मतदाता सूची में प्रत्याशी का नाम होना जरूरी है. हर प्रत्याशी को नए बैंक खाते की भी जानकारी देनी होगी. इसके साथ ही नामांकन पत्र में आपराधिक इतिहास का ब्योरा तीन बार समाचार पत्रों में प्रकाशित कराना होगा. अदेयता प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा.
कॉरिडोर से होकर गुजरेंगे प्रत्याशी : उप जिला निर्वाचन अधिकारी अनूप कुमार ने बताया कि कलक्ट्रेट स्थित सैनिक कल्याण बोर्ड कार्यालय से लेकर एडीएम सिटी और डीएम कोर्ट के बाहर तक बैरिकेडिंग की गई है. एक कॉरिडोर बनाया गया है. इसी कॉरिडोर से होकर प्रत्याशी नामांकन के लिए नामांकन कक्ष तक जाएंगे. पांच मीटर के अंतराल में एक सिपाही को तैनात किया गया है. कॉरिडोर के प्रवेश द्वार पर फोर्स रहेगा.
ये जरूरी बातें भी जान लीजिए : मान्यता प्राप्त दल के प्रत्याशी, एक प्रस्तावक सहित पांच लोगों को प्रवेश मिलेगा. निर्दलीय प्रत्याशी सहित पांच प्रस्तावक प्रवेश करेंगे. इसके बाद दूसरे चक्र में पांच अन्य जाएंगे. कलक्ट्रेट में प्रत्याशी या फिर अन्य हथियार लेकर नहीं आएंगे. जुलूस भी कलेक्ट्रेट परिसर में नहीं आएगा. नामांकन के दौरान प्रत्याशी या उसके समर्थकों में किसी के शराब पीकर आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : बनारस की सीट पर अब तक कितना रहा जीत के रिकॉर्ड का आंकड़ा, कौन जीता सबसे कम वोटों के अंतर से?, पढ़िए डिटेल