ETV Bharat / state

बलिया सीट Voting Updates; शाम 6 बजे तक 51.84 प्रतिशत मतदान, बूथ पर बुजुर्ग मतदाता की मौत - Ballia SEAT POLLING - BALLIA SEAT POLLING

बलिया लोकसभा सीट पर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान चल रहा है. इस सीट कई दिग्गज चुनाव मैदान में हैं. दो बार से इस सीट पर भाजपा का कब्जा है.

बलिया में शांतिपूर्ण तरीके से लोग वोट डाल रहे हैं.
बलिया में शांतिपूर्ण तरीके से लोग वोट डाल रहे हैं. (PHOTO Credit; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 1, 2024, 8:36 AM IST

Updated : Jun 1, 2024, 7:27 PM IST

बलिया : लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में आज बलिया में भी मतदान हो रहा है. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ. शाम 6 बजे तक लोग मतदान हुआ. शांतिपूर्ण मतदान के लिए कुल 182 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 25 जोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए. दिव्यांग मतदाताओं के लिए भी अच्छे इंतजाम किए गए. सभी पोलिंग बूथों पर व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई. भीषण गर्मी को देखते हुए सभी बूथों पर पेयजल की भा व्यवस्था रही. बूथों पर मेडिकल टीम मौजूद रही. यहां शाम 6 बजे तक 51.84 प्रतिशत मतदान हुआ, इससे पहले 5 बजे तक 50.56 प्रतिशत, 3 बजे तक 43.54, 1 बजे तक 38.04, सुबह 11 बजे तक 27.81, सुबह 9 बजे तक 13.42 प्रतिशत मतदान हुआ था.

बलिया में जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि जिले मे शांतिपूर्ण मतदान चला. कंट्रोल रूम अत्यधिक सक्रिय रहा. सुबह-सुबह EVM खराब होने की सूचना मिली थी, तत्काल उसे ठीक करा दिया गया.

प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 257 पर 65 साल के चकबहाउद्दीन वोट डालने पहुंचे थे. वह लाइन में खड़े थे. इस दौरान उसे चक्कर आ गया. लोग उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश कर रहे थे कि इस बीच उनकी मौत हो गई. गर्मी से मौत होने की आशंका जताई जा रही है.

मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भी एक बूथ पर पहुंचकर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने लोगों के मतदान के लिए जागरूक किया. बलिया में आज प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा. इस सीट से कई दिग्गज ताल ठोंक रहे हैं. भाजपा से पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर मैदान में हैं. समाजवादी पार्टी से सनातन पांडे चुनाव लड़ रहे हैं. बसपा से यहां लल्लन यादव मैदान में हैं. बलिया लोकसभा सीट पर 10 सालों से भाजपा का कब्जा है. समाजवादी पार्टी इस बार यहां से जीत के लिए पूरा जोर लगा चुकी है.

इस सीट पर अब तक 18 बार लोकसभा चुनाव हो चुके हैं. इसमें 14 बार ठाकुर समुदाय के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. पूर्व पीएम चंद्रशेखर 8 बार यहां से सांसद रहे हैं. उनके पुत्र नीरज शेखर भी 2 बार यहां से संसद पहुंच चुके हैं. यहां से इस बार भाजपा ने नीरज शेखर को मैदान में उतारा है. सपा से ब्राह्मण समाज के सनातन पांडे मैदान में हैं. यह सीट भी कई मायने में खास मानी जाती है.

यह भी पढ़ें : यूपी ने MODI को दिया झटका; जानिए- सट्टा बाजार ने किसको लगाया डेंट, किसकी लगी लॉटरी?

बलिया : लोकसभा चुनाव 2024 के सातवें चरण में आज बलिया में भी मतदान हो रहा है. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ. शाम 6 बजे तक लोग मतदान हुआ. शांतिपूर्ण मतदान के लिए कुल 182 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 25 जोनल मजिस्ट्रेट लगाए गए. दिव्यांग मतदाताओं के लिए भी अच्छे इंतजाम किए गए. सभी पोलिंग बूथों पर व्हीलचेयर की व्यवस्था की गई. भीषण गर्मी को देखते हुए सभी बूथों पर पेयजल की भा व्यवस्था रही. बूथों पर मेडिकल टीम मौजूद रही. यहां शाम 6 बजे तक 51.84 प्रतिशत मतदान हुआ, इससे पहले 5 बजे तक 50.56 प्रतिशत, 3 बजे तक 43.54, 1 बजे तक 38.04, सुबह 11 बजे तक 27.81, सुबह 9 बजे तक 13.42 प्रतिशत मतदान हुआ था.

बलिया में जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि जिले मे शांतिपूर्ण मतदान चला. कंट्रोल रूम अत्यधिक सक्रिय रहा. सुबह-सुबह EVM खराब होने की सूचना मिली थी, तत्काल उसे ठीक करा दिया गया.

प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 257 पर 65 साल के चकबहाउद्दीन वोट डालने पहुंचे थे. वह लाइन में खड़े थे. इस दौरान उसे चक्कर आ गया. लोग उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश कर रहे थे कि इस बीच उनकी मौत हो गई. गर्मी से मौत होने की आशंका जताई जा रही है.

मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भी एक बूथ पर पहुंचकर मतदान किया. इस दौरान उन्होंने लोगों के मतदान के लिए जागरूक किया. बलिया में आज प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा. इस सीट से कई दिग्गज ताल ठोंक रहे हैं. भाजपा से पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर के पुत्र नीरज शेखर मैदान में हैं. समाजवादी पार्टी से सनातन पांडे चुनाव लड़ रहे हैं. बसपा से यहां लल्लन यादव मैदान में हैं. बलिया लोकसभा सीट पर 10 सालों से भाजपा का कब्जा है. समाजवादी पार्टी इस बार यहां से जीत के लिए पूरा जोर लगा चुकी है.

इस सीट पर अब तक 18 बार लोकसभा चुनाव हो चुके हैं. इसमें 14 बार ठाकुर समुदाय के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. पूर्व पीएम चंद्रशेखर 8 बार यहां से सांसद रहे हैं. उनके पुत्र नीरज शेखर भी 2 बार यहां से संसद पहुंच चुके हैं. यहां से इस बार भाजपा ने नीरज शेखर को मैदान में उतारा है. सपा से ब्राह्मण समाज के सनातन पांडे मैदान में हैं. यह सीट भी कई मायने में खास मानी जाती है.

यह भी पढ़ें : यूपी ने MODI को दिया झटका; जानिए- सट्टा बाजार ने किसको लगाया डेंट, किसकी लगी लॉटरी?

Last Updated : Jun 1, 2024, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.