ETV Bharat / state

औरैया में अखिलेश का BJP पर हमला, बोले-देश का संविधान खत्म कर देगी - Lok Sabha Election 2024

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरा चरण में यूपी की 10 सीटों पर मतदान
लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरा चरण में यूपी की 10 सीटों पर मतदान
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 7, 2024, 6:30 AM IST

Updated : May 7, 2024, 9:07 PM IST

20:14 May 07

औरैया में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया. इस दैरान अखिलेश ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. कहा कि भाजपा ने अभी तक जनता को लूटा है और अगर ऐसा ही रहा तो अब देश के संविधान को भी खत्म कर देगी. औरैया स्थित मंडी समिति में इटावा लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी जितेंद्र दोहरे व कन्नौज लोकसभा सीट से अपने लिए भी वोट मांगे. इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री रामजी शुक्ला, उनके भाई लाल जी शुक्ला ने समर्थकों समेत सपा का दामन थाम लिया. अखिलेश भाजपा सरकार पर जमकर बरसे. कहा कि किसी को पता था कि आधी रात को नोटबंदी कर दी जाएगी. सब सरकारी नौकरियां आउट सोर्सिंग व संविदा पर कर दी गईं. बाबा साहब द्वारा लिखित संविधान को भी खत्म करने का काम भाजपा कर रही है. कहा जैसे ही संविधान खत्म होगा वैसे ही जनता के अधिकार खत्म हो जाएंगे.

18:59 May 07

उन्नाव में मंगलवार को अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित किया. सपा प्रत्याशी अन्नू टंडन को जिताने की अपील की. कहा कि बीजेपी वालों ने बड़ी-बड़ी होर्डिंग लगा रखी है. उसमें लिखा है कि डबल इंजन की सरकार है, उसमें एक इंजन गायब है. जो उन्नाव का खटारा इंजन था, वो पहले से ही गायब है. उसे जगह ही नहीं मिली है होर्डिंग में. अखिलेश ने कहा कि इस सरकार ने नौजवानों के साथ खिलवाड़ किया है. जब नौजवान परीक्षा देकर घर लौटता है, तो पता चलता है कि पेपर लीक हो गया. ये बीजेपी वाले पेपर लीक करा रहे हैं. कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो पक्की नौकरी देने का काम होगा. राशन गुणवत्ता, कानून व्यवस्था, सब दुरुस्त होगा. अच्छी गुणवत्ता वाला आटा और डाटा भी फ्री देंगे.अखिलेश ने कहा कि हमने अपनी सरकार में जिस तरह लैपटॉप फ्री बांटा था, उसी तरह अब सरकार बनने पर डाटा भी फ्री देंगे. हमारा दिया लैपटॉप आज भी चल रहा होगा. बीजेपी के टैबलेट में उंगली घिसो, चलता नहीं है. समाजवादी की एम्बुलेंस इन्होंने खराब कर दी. कन्नौज में मंदिर धुलवाए जाने को लेकर कहा कि नासमझ लोग हैं, इनके बारे में क्या कहा जाए.

उन्नाव में मंगलवार को अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित किया.

17:41 May 07

सैफई में अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल के साथ मतदान के बाद कहा कि यह वोटिंग एक महीने पहले भी हो सकती थी. भाजपा जानबूझकर गर्मी में वोटिंग करा रही है. मैं आपसे अपील करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करें. जितना वोट डालेंगे, लोकतंत्र और संविधान मजबूत होगा. अखिलेश ने कहा कि हारने वाला खिसियाता है. बीजेपी जाएगी तो महंगाई जाएगी. महंगाई इसलिए है, क्योंकि सरकार मुनाफा ले रही है. न इन्वेस्टमेंट आया है और न ही रोजगार.भर्ती परीक्षा के पेपर लीक हो रहे हैं. वहीं डिंपल यादव ने कहा कि बेरोजगारी औ महंगाई बढ़ रही है. भाजपा में नीति और नीयत का खोट है. आज देश का लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है.

17:27 May 07

NDA की सहयोगी पार्टी अपना दल एस ने दो सीटों से अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल को उतारा है. वहीं राबर्टसगंज से विधायक रिंकी कोल को प्रत्याशी बनाया है. पार्टी की ओर से इसकी सूचना जारी की गई है.

NDA की सहयोगी पार्टी अपना दल एस ने दो सीटों से अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.
NDA की सहयोगी पार्टी अपना दल एस ने दो सीटों से अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.

15:42 May 07

अखिलेश और डिंपल ने बेटी अदिति के साथ किया मतदान. मैनपुरी लोकसभा सीट के लिए आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया. जसवन्तनगर विधानसभा के सैफई ब्लॉक स्थित अभिनव विद्यालय में बने मॉडल मतदान स्थल पर सुबह से ही अखिलेश यादव के परिवार के सदस्य वोट डालने के लिए पहुंचने लगे. सबसे पहले करीब सात बजे सपा अध्यक्ष के चचेरे भाई और फिरोजाबाद से सपा प्रत्याशी अक्षय यादव ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया. लगभग साढ़े सात बजे सपा के प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने वोट डाला. इसके बाद लगभग 10 बजे सपा मुखिया अखिलेश यादव पत्नी और मैनपुरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव और बेटी अदिति यादव के साथ पहुंचे. तीनों ने अभिनव विद्यालय में मतदान किया

अखिलेश और डिंपल ने बेटी अदिति के साथ किया मतदान.

13:20 May 07

बदायूं लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी और शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं. उनका कहना है कि हमारे बस्ते हटवाकर उसपर पानी गिरा दिया गया जिससे हमारी पर्ची खराब हो गई. मेरे बस्ते के बगल में पुलिस तैनात है. सारे कायदे-कानून सिर्फ विपक्ष के लिए हैं.

13:06 May 07

असमोली थाना इलाके के ओबरी गांव में पोलिंग बूथ पर मची भगदड़, वीडियो हुआ वायरल, सपा ने लगाए पुलिस पर मुस्लिम मतदाताओं को मतदान न करने देने के गंभीर आरोप.

12:46 May 07

सैफई में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि भाजपा शाम 4 बजे के बाद मैनपुरी में बूथ लूटने की तैयारी कर रही है. वहीं रामगोपाल यादव ने मतदान के बाद कहा कि अयोध्या में बने राम मंदिर का वास्तु ठीक नहीं है. इस दौरान अखिलेश के साथ उनकी पत्नी और मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव भी थीं और उन्होंने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

12:24 May 07

कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. ऐचौड़ा कंबोह के कंपोजिट स्कूल में किया अपने वोट का इस्तेमाल. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने वोट डालने के बाद कहा कि लोकतंत्र के महापर्व पर राष्ट्र के नाम पर वोट किया है. बोले, सपा में खलबली मची हुई है कि किस तरह से अखिलेश यादव की नैया को डुबोया जाए. अखिलेश की नैया डुबोने का काम उनके चाचा कर रहे हैं. काशी पूरे सनातन की मां है. देश की सुरक्षा और अखंड भारत के लिए नरेंद्र मोदी जरूरी, सुरक्षा एजेंसियां निष्पक्ष काम करेंगी, केजरीवाल को न्याय मिलेगा.

12:18 May 07

मैनपुर में भाजपा नेता की गाड़ी पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. घटना के समय भाजपा नेता पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप चौहान, प्रेम सिंह शाक्य, शुभम जाटव गाड़ी में मौजूद थे. हमले में गाड़ी के साथ तोड़फोड़ की गई. हमले में गाड़ी के चालक को चोट आई हैं. मामला किशनी क्षेत्र के नगला दुगई का है.

12:12 May 07

हाथरस संसदीय चुनाव के नदरोई(लोधा) मतदान केंद्र पर ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं. हाइटेंशन लाइन की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने मतदान नहीं किया है. हाई टेंशन लाइन की चपेट में गांव में कई मौत हो चुकी है. घटनाओं पर पुलिस द्वारा FIR और बिजली विभाग द्वारा कोई मदद नहीं करने से ग्रामीण नाराज हैं. बिजली के तार नहीं बदलने पर ग्रामीण आक्रोशित हैं. ग्रामीण विरोध स्वरूप धरने पर बैठे हैं. मौके पर प्रशासनिक अधिकारी मनाने में जुटे हैं. मतदान केंद्र पर एक हजार से ज्यादा वोटर हैं. हाथरस लोकसभा क्षेत्र में दो विधानसभा इगलास और छर्रा अलीगढ़ इलाके में पड़ती हैं.

11:57 May 07

सुबह 11 बजे तक यूपी में 26.12% मतदान हुआ है. आगरा में 25.98 प्रतिशत, बदायूं में 26.02 प्रतिशत, बरेली में 23.60 प्रतिशत, फतेहपुर सीकरी में 27.63 प्रतिशत, फिरोजाबाद में 24.42 प्रतिशत, हाथरस में 26.07 प्रतिशत, मैनपुरी में 25.13 प्रतिशत, संभल में 29.55%, एटा में 27.17 फीसदी मतदान हुआ है.

10:27 May 07

यूपी की 10 लोकसभा सीटों पर हो रहे तीसरे चरण के मतदान में सुबह 9 बजे तक 12.94 % लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं. वहीं बात करें देश के अन्य राज्यों की तो असम में 10.12%, बिहार में 10.03%, छत्तीसगढ़ में 13.24%, दादर और नागर हवेली और दमन और दीव में 10.13%, गोवा में 12.35%, गुजरात में 9.87%, कर्नाटक में 9.45%, मध्य प्रदेश- 14.22%, महाराष्ट्र में 6.64%, पश्चिम बंगाल में 14.60% मतदान हुआ है.

10:11 May 07

कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने अपनी पत्नी प्रीति उपाध्याय के साथ मतदान किया. मतदान के बाद योगेंद्र उपाध्याय बोले अब कोई यादव लैंड नहीं है. अब सिर्फ मोदी और योगी लैंड है.

09:57 May 07

हाथरस में कई मतदान केंद्रों पर लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया. कहीं रोड की जर्जर स्थिति कीचड़ भरा जाना वजह है तो कहीं गांव में तीन-तीन स्वतंत्रता सेनानी होने के बावजूद उनको सम्मान न देना बहिष्कार का कारण बना हुआ है. लोगों का कहना है कि हर बार लोग आते हैं काम का आश्वासन देकर चले जाते हैं और उसके बाद फिर 5 साल तक नहीं झांकते. वहीं सिकंदराराऊ विधानसभा क्षेत्र के एक केंद्र पर अधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद लोग मतदान करने के लिए तैयार हो गए हैं.

09:50 May 07

आगरा के बाह विधानसभा क्षेत्र चौरंगा बीहड़ गांवों में विकास कार्य नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया. पोलिंग बूथ पर शुरुआत में मात्र 04 वोट डाले गए. सूचना पर पहुंचा प्रशासन. प्रशासन द्वारा मतदान करने के लिए ग्रामीणों को समझने का किया जा रहा प्रयास. गांव क्षेत्र में विकास कार्य नहीं होने पर नाराज दिखाई दे रहे ग्रामीण.

09:42 May 07

फिरोजाबाद में 9 बजे तक 13.50 फीसद लोगों ने मतदान किया. फिरोजाबाद में 12.19 फीसद, टुंडला में 14.27 फीसद, जसराना में 13.18 फीसद, शिकोहाबाद में 14.37 फीसद और सिरसागंज में 12.62 फीसद लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं.

09:24 May 07

फिरोजाबाद के नीम खेरिया में मतदाताओं ने रास्ते को लेकर मतदान का बहिष्कार किया है. शिकोहाबाद के नीम खेरिया में रेलवे द्वारा रास्ता रोकने के बाद ग्रामीण रास्ता खुलवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. 9 बजे तक नगला जवाहर, नगला ऊमर व नीमखेरिया गांव में नहीं पड़ा एक भी वोट.

08:46 May 07

भाजपा के पश्चिम उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल ने संभल में मतदान किया. संभल के शंकर इंटर कॉलेज में बने बूथ पर उन्होंने मतदान किया. साथ ही सभी लोगों से वोट डालने की अपील की.

08:42 May 07

फिरोजाबाद लोकसभा सीट के टूंडला विधानसभा क्षेत्र के गांव नगला महादेव के बूथ संख्या 434 पर मतदान का विरोध किया गया है. ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया है. ग्रामीण रेलवे लाइन पर अंडरपास या ओवरब्रिज बनाने की मांग कर रहे हैं.

08:37 May 07

आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट के टेढ़ी बगिया प्राथमिक विद्यालय की बूथ संख्या 75 की ईवीएम हुई खराब. एक घंटे से मतदान रुका हुआ है. मतदान बूथ पर लगी लंबी-लंबी लाइन लगी है. कर्मचारी मशीन ठीक करने में लगे हुए हैं.

07:49 May 07

हाथरस में मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी-लंबी कतार लग गई हैं. लोगों में मतदान के प्रति खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. एक महिला वोटर ने बताया कि उन्होंने विकास के लिए अपना वोट डाला है. वहीं दूसरी महिला ने बताया कि उन्होंने यह सोचकर वोट डाला है कि हमारे बच्चों की नौकरी लगे, हमारे बच्चे पढ़े लिखे हैं. पांच साल हो गए लेकिन कोई नौकरी नहीं निकल रही है. बच्चों की जिंदगी सरकार ने खराब कर दी है.

07:05 May 07

यूपी की 10 लोकसभा सीटों मैनपुरी, बदायूं, बरेली, आगरा, फतेहपुर सीकरी, संभल, एटा, हाथरस, फिरोजाबाद और आंवला में 7 बजते ही मतदान शुरू हो गया है. इन सभी सीटों पर प्रमुख रूप से भाजपा, बसपा और सपा-कांग्रेस के प्रत्याशी टक्कर में दिख रहे हैं.

06:10 May 07

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरा चरण में यूपी की 10 सीटों पर मतदान शुरू

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का आज मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर होने वाले चुनाव में सभी प्रमुख पार्टियों भाजपा, सपा, कांग्रेस और बसपा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. मैनपुरी, बदायूं, बरेली, आगरा, फतेहपुर सीकरी, संभल, एटा, हाथरस, फिरोजाबाद और आंवला लोकसभा सीटों पर जनता अपना नया सांसद चुनने के लिए वोट करेगी. कई सीटों पर पिछली बार के ही प्रत्याशी मैदान में हैं तो कुछ पर राजनीतिक दलों ने नए चेहरे मैदान में उतारे हैं. सभी से अपील है कि सुबह-सवेरे ठंडे माहौल में अपने बूथ पर जाकर मतदान कर आएं, उसके बाद घर के दूसरे काम करें.

20:14 May 07

औरैया में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित किया. इस दैरान अखिलेश ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. कहा कि भाजपा ने अभी तक जनता को लूटा है और अगर ऐसा ही रहा तो अब देश के संविधान को भी खत्म कर देगी. औरैया स्थित मंडी समिति में इटावा लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी जितेंद्र दोहरे व कन्नौज लोकसभा सीट से अपने लिए भी वोट मांगे. इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री रामजी शुक्ला, उनके भाई लाल जी शुक्ला ने समर्थकों समेत सपा का दामन थाम लिया. अखिलेश भाजपा सरकार पर जमकर बरसे. कहा कि किसी को पता था कि आधी रात को नोटबंदी कर दी जाएगी. सब सरकारी नौकरियां आउट सोर्सिंग व संविदा पर कर दी गईं. बाबा साहब द्वारा लिखित संविधान को भी खत्म करने का काम भाजपा कर रही है. कहा जैसे ही संविधान खत्म होगा वैसे ही जनता के अधिकार खत्म हो जाएंगे.

18:59 May 07

उन्नाव में मंगलवार को अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित किया. सपा प्रत्याशी अन्नू टंडन को जिताने की अपील की. कहा कि बीजेपी वालों ने बड़ी-बड़ी होर्डिंग लगा रखी है. उसमें लिखा है कि डबल इंजन की सरकार है, उसमें एक इंजन गायब है. जो उन्नाव का खटारा इंजन था, वो पहले से ही गायब है. उसे जगह ही नहीं मिली है होर्डिंग में. अखिलेश ने कहा कि इस सरकार ने नौजवानों के साथ खिलवाड़ किया है. जब नौजवान परीक्षा देकर घर लौटता है, तो पता चलता है कि पेपर लीक हो गया. ये बीजेपी वाले पेपर लीक करा रहे हैं. कहा कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो पक्की नौकरी देने का काम होगा. राशन गुणवत्ता, कानून व्यवस्था, सब दुरुस्त होगा. अच्छी गुणवत्ता वाला आटा और डाटा भी फ्री देंगे.अखिलेश ने कहा कि हमने अपनी सरकार में जिस तरह लैपटॉप फ्री बांटा था, उसी तरह अब सरकार बनने पर डाटा भी फ्री देंगे. हमारा दिया लैपटॉप आज भी चल रहा होगा. बीजेपी के टैबलेट में उंगली घिसो, चलता नहीं है. समाजवादी की एम्बुलेंस इन्होंने खराब कर दी. कन्नौज में मंदिर धुलवाए जाने को लेकर कहा कि नासमझ लोग हैं, इनके बारे में क्या कहा जाए.

उन्नाव में मंगलवार को अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित किया.

17:41 May 07

सैफई में अखिलेश यादव ने पत्नी डिंपल के साथ मतदान के बाद कहा कि यह वोटिंग एक महीने पहले भी हो सकती थी. भाजपा जानबूझकर गर्मी में वोटिंग करा रही है. मैं आपसे अपील करता हूं कि ज्यादा से ज्यादा वोटिंग करें. जितना वोट डालेंगे, लोकतंत्र और संविधान मजबूत होगा. अखिलेश ने कहा कि हारने वाला खिसियाता है. बीजेपी जाएगी तो महंगाई जाएगी. महंगाई इसलिए है, क्योंकि सरकार मुनाफा ले रही है. न इन्वेस्टमेंट आया है और न ही रोजगार.भर्ती परीक्षा के पेपर लीक हो रहे हैं. वहीं डिंपल यादव ने कहा कि बेरोजगारी औ महंगाई बढ़ रही है. भाजपा में नीति और नीयत का खोट है. आज देश का लोकतंत्र और संविधान बचाने का चुनाव है.

17:27 May 07

NDA की सहयोगी पार्टी अपना दल एस ने दो सीटों से अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने मिर्जापुर से अनुप्रिया पटेल को उतारा है. वहीं राबर्टसगंज से विधायक रिंकी कोल को प्रत्याशी बनाया है. पार्टी की ओर से इसकी सूचना जारी की गई है.

NDA की सहयोगी पार्टी अपना दल एस ने दो सीटों से अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.
NDA की सहयोगी पार्टी अपना दल एस ने दो सीटों से अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है.

15:42 May 07

अखिलेश और डिंपल ने बेटी अदिति के साथ किया मतदान. मैनपुरी लोकसभा सीट के लिए आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया. जसवन्तनगर विधानसभा के सैफई ब्लॉक स्थित अभिनव विद्यालय में बने मॉडल मतदान स्थल पर सुबह से ही अखिलेश यादव के परिवार के सदस्य वोट डालने के लिए पहुंचने लगे. सबसे पहले करीब सात बजे सपा अध्यक्ष के चचेरे भाई और फिरोजाबाद से सपा प्रत्याशी अक्षय यादव ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया. लगभग साढ़े सात बजे सपा के प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने वोट डाला. इसके बाद लगभग 10 बजे सपा मुखिया अखिलेश यादव पत्नी और मैनपुरी से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव और बेटी अदिति यादव के साथ पहुंचे. तीनों ने अभिनव विद्यालय में मतदान किया

अखिलेश और डिंपल ने बेटी अदिति के साथ किया मतदान.

13:20 May 07

बदायूं लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी और शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं. उनका कहना है कि हमारे बस्ते हटवाकर उसपर पानी गिरा दिया गया जिससे हमारी पर्ची खराब हो गई. मेरे बस्ते के बगल में पुलिस तैनात है. सारे कायदे-कानून सिर्फ विपक्ष के लिए हैं.

13:06 May 07

असमोली थाना इलाके के ओबरी गांव में पोलिंग बूथ पर मची भगदड़, वीडियो हुआ वायरल, सपा ने लगाए पुलिस पर मुस्लिम मतदाताओं को मतदान न करने देने के गंभीर आरोप.

12:46 May 07

सैफई में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि भाजपा शाम 4 बजे के बाद मैनपुरी में बूथ लूटने की तैयारी कर रही है. वहीं रामगोपाल यादव ने मतदान के बाद कहा कि अयोध्या में बने राम मंदिर का वास्तु ठीक नहीं है. इस दौरान अखिलेश के साथ उनकी पत्नी और मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी डिंपल यादव भी थीं और उन्होंने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

12:24 May 07

कांग्रेस के पूर्व नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. ऐचौड़ा कंबोह के कंपोजिट स्कूल में किया अपने वोट का इस्तेमाल. आचार्य प्रमोद कृष्णम ने वोट डालने के बाद कहा कि लोकतंत्र के महापर्व पर राष्ट्र के नाम पर वोट किया है. बोले, सपा में खलबली मची हुई है कि किस तरह से अखिलेश यादव की नैया को डुबोया जाए. अखिलेश की नैया डुबोने का काम उनके चाचा कर रहे हैं. काशी पूरे सनातन की मां है. देश की सुरक्षा और अखंड भारत के लिए नरेंद्र मोदी जरूरी, सुरक्षा एजेंसियां निष्पक्ष काम करेंगी, केजरीवाल को न्याय मिलेगा.

12:18 May 07

मैनपुर में भाजपा नेता की गाड़ी पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. घटना के समय भाजपा नेता पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप चौहान, प्रेम सिंह शाक्य, शुभम जाटव गाड़ी में मौजूद थे. हमले में गाड़ी के साथ तोड़फोड़ की गई. हमले में गाड़ी के चालक को चोट आई हैं. मामला किशनी क्षेत्र के नगला दुगई का है.

12:12 May 07

हाथरस संसदीय चुनाव के नदरोई(लोधा) मतदान केंद्र पर ग्रामीणों ने चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं. हाइटेंशन लाइन की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने मतदान नहीं किया है. हाई टेंशन लाइन की चपेट में गांव में कई मौत हो चुकी है. घटनाओं पर पुलिस द्वारा FIR और बिजली विभाग द्वारा कोई मदद नहीं करने से ग्रामीण नाराज हैं. बिजली के तार नहीं बदलने पर ग्रामीण आक्रोशित हैं. ग्रामीण विरोध स्वरूप धरने पर बैठे हैं. मौके पर प्रशासनिक अधिकारी मनाने में जुटे हैं. मतदान केंद्र पर एक हजार से ज्यादा वोटर हैं. हाथरस लोकसभा क्षेत्र में दो विधानसभा इगलास और छर्रा अलीगढ़ इलाके में पड़ती हैं.

11:57 May 07

सुबह 11 बजे तक यूपी में 26.12% मतदान हुआ है. आगरा में 25.98 प्रतिशत, बदायूं में 26.02 प्रतिशत, बरेली में 23.60 प्रतिशत, फतेहपुर सीकरी में 27.63 प्रतिशत, फिरोजाबाद में 24.42 प्रतिशत, हाथरस में 26.07 प्रतिशत, मैनपुरी में 25.13 प्रतिशत, संभल में 29.55%, एटा में 27.17 फीसदी मतदान हुआ है.

10:27 May 07

यूपी की 10 लोकसभा सीटों पर हो रहे तीसरे चरण के मतदान में सुबह 9 बजे तक 12.94 % लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं. वहीं बात करें देश के अन्य राज्यों की तो असम में 10.12%, बिहार में 10.03%, छत्तीसगढ़ में 13.24%, दादर और नागर हवेली और दमन और दीव में 10.13%, गोवा में 12.35%, गुजरात में 9.87%, कर्नाटक में 9.45%, मध्य प्रदेश- 14.22%, महाराष्ट्र में 6.64%, पश्चिम बंगाल में 14.60% मतदान हुआ है.

10:11 May 07

कैबिनेट मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने अपनी पत्नी प्रीति उपाध्याय के साथ मतदान किया. मतदान के बाद योगेंद्र उपाध्याय बोले अब कोई यादव लैंड नहीं है. अब सिर्फ मोदी और योगी लैंड है.

09:57 May 07

हाथरस में कई मतदान केंद्रों पर लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया. कहीं रोड की जर्जर स्थिति कीचड़ भरा जाना वजह है तो कहीं गांव में तीन-तीन स्वतंत्रता सेनानी होने के बावजूद उनको सम्मान न देना बहिष्कार का कारण बना हुआ है. लोगों का कहना है कि हर बार लोग आते हैं काम का आश्वासन देकर चले जाते हैं और उसके बाद फिर 5 साल तक नहीं झांकते. वहीं सिकंदराराऊ विधानसभा क्षेत्र के एक केंद्र पर अधिकारियों के समझाने बुझाने के बाद लोग मतदान करने के लिए तैयार हो गए हैं.

09:50 May 07

आगरा के बाह विधानसभा क्षेत्र चौरंगा बीहड़ गांवों में विकास कार्य नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार किया. पोलिंग बूथ पर शुरुआत में मात्र 04 वोट डाले गए. सूचना पर पहुंचा प्रशासन. प्रशासन द्वारा मतदान करने के लिए ग्रामीणों को समझने का किया जा रहा प्रयास. गांव क्षेत्र में विकास कार्य नहीं होने पर नाराज दिखाई दे रहे ग्रामीण.

09:42 May 07

फिरोजाबाद में 9 बजे तक 13.50 फीसद लोगों ने मतदान किया. फिरोजाबाद में 12.19 फीसद, टुंडला में 14.27 फीसद, जसराना में 13.18 फीसद, शिकोहाबाद में 14.37 फीसद और सिरसागंज में 12.62 फीसद लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं.

09:24 May 07

फिरोजाबाद के नीम खेरिया में मतदाताओं ने रास्ते को लेकर मतदान का बहिष्कार किया है. शिकोहाबाद के नीम खेरिया में रेलवे द्वारा रास्ता रोकने के बाद ग्रामीण रास्ता खुलवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. 9 बजे तक नगला जवाहर, नगला ऊमर व नीमखेरिया गांव में नहीं पड़ा एक भी वोट.

08:46 May 07

भाजपा के पश्चिम उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंघल ने संभल में मतदान किया. संभल के शंकर इंटर कॉलेज में बने बूथ पर उन्होंने मतदान किया. साथ ही सभी लोगों से वोट डालने की अपील की.

08:42 May 07

फिरोजाबाद लोकसभा सीट के टूंडला विधानसभा क्षेत्र के गांव नगला महादेव के बूथ संख्या 434 पर मतदान का विरोध किया गया है. ग्रामीणों ने प्रदर्शन भी किया है. ग्रामीण रेलवे लाइन पर अंडरपास या ओवरब्रिज बनाने की मांग कर रहे हैं.

08:37 May 07

आगरा सुरक्षित लोकसभा सीट के टेढ़ी बगिया प्राथमिक विद्यालय की बूथ संख्या 75 की ईवीएम हुई खराब. एक घंटे से मतदान रुका हुआ है. मतदान बूथ पर लगी लंबी-लंबी लाइन लगी है. कर्मचारी मशीन ठीक करने में लगे हुए हैं.

07:49 May 07

हाथरस में मतदान केंद्रों पर सुबह से ही लंबी-लंबी कतार लग गई हैं. लोगों में मतदान के प्रति खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. एक महिला वोटर ने बताया कि उन्होंने विकास के लिए अपना वोट डाला है. वहीं दूसरी महिला ने बताया कि उन्होंने यह सोचकर वोट डाला है कि हमारे बच्चों की नौकरी लगे, हमारे बच्चे पढ़े लिखे हैं. पांच साल हो गए लेकिन कोई नौकरी नहीं निकल रही है. बच्चों की जिंदगी सरकार ने खराब कर दी है.

07:05 May 07

यूपी की 10 लोकसभा सीटों मैनपुरी, बदायूं, बरेली, आगरा, फतेहपुर सीकरी, संभल, एटा, हाथरस, फिरोजाबाद और आंवला में 7 बजते ही मतदान शुरू हो गया है. इन सभी सीटों पर प्रमुख रूप से भाजपा, बसपा और सपा-कांग्रेस के प्रत्याशी टक्कर में दिख रहे हैं.

06:10 May 07

लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरा चरण में यूपी की 10 सीटों पर मतदान शुरू

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का आज मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो गया है. उत्तर प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर होने वाले चुनाव में सभी प्रमुख पार्टियों भाजपा, सपा, कांग्रेस और बसपा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. मैनपुरी, बदायूं, बरेली, आगरा, फतेहपुर सीकरी, संभल, एटा, हाथरस, फिरोजाबाद और आंवला लोकसभा सीटों पर जनता अपना नया सांसद चुनने के लिए वोट करेगी. कई सीटों पर पिछली बार के ही प्रत्याशी मैदान में हैं तो कुछ पर राजनीतिक दलों ने नए चेहरे मैदान में उतारे हैं. सभी से अपील है कि सुबह-सवेरे ठंडे माहौल में अपने बूथ पर जाकर मतदान कर आएं, उसके बाद घर के दूसरे काम करें.

Last Updated : May 7, 2024, 9:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.