ETV Bharat / state

'365 दिन भी करें ना प्रचार, बिहार में तय है हार' तेजस्वी का पीएम मोदी पर वार - lok sabha election 2024

tejashwi yadav attack on pm: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा. तेजस्वी नेे कहा कि पीएम अगर बिहार में 365 दिन भी प्रचार करेंगे न तो बिहार में इस बार NDA की हार तय हैं. हालांकि पप्पू यादव को लेकर किए गये सवाल पर तेजस्वी ने हाथ जोड़ लिए, पढ़िये पूरी खबर,

तेजस्वी का पीएम पर निशाना
तेजस्वी का पीएम पर निशाना
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 9, 2024, 3:55 PM IST

तेजस्वी का पीएम पर निशाना

पटनाः बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है कि इस बार बिहार में NDA की हार तय है भले पीएम बिहार में 365 दिन ही प्रचार क्यों न कर लें. तेजस्वी ने पीएम पर लोगों को मुद्दे से भटकाने का आरोप लगाया और कहा कि उनके दौरे से नतीजों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. तेजस्वी और लालू पर धोखा देने के पप्पू यादव के बयान पर तेजस्वी ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.

'बिहार से डरे हुए हैं पीएम': तेजस्वी ने कहा कि "चुनाव है तो प्रधानमंत्री आएंगे ही लेकिन प्रधानमंत्री के दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं तो कहता हूं कि प्रधानमंत्री बिहार में 365 दिन भी प्रचार करेंगे तो भी इस बार हार तय है.आप एक बात समझ लीजिए कि प्रधानमंत्रीजी और बीजेपी के लोग सबसे ज्यादा अगर डरे हैं तो बिहार से डरे हुए हैं इसलिए वो लोग अपनी पूरी ताकत लगाएंगे. जांच एजेंसियों को तो दिन भर यहीं रखे हुए हैं."

'आएं तो मुद्दों की बात करें': तेजस्वी ने कहा कि "प्रधानमंत्री आएं, गृहमंत्री आएं लेकिन हाथ जोड़कर निवेदन है कि मुद्दों पर बात करें, किसान के बारे में बात करें. बिहार के विशेष दर्जे का क्या हुआ इसको लेकर बात करें, बिहार के स्पेशल पैकेज की बात करें. नौकरी के बारे में बात करें. बिहार से पलायन कैसे रोकेंगे इसके बारे में बात करें."

'10 साल में बिहार को क्या मिला?': तेजस्वी ने कहा कि "चुनाव में तो आते हैं कितने कारखाने खोलने के वादे किए, एक भी कारखाना खुला पिछले 10 साल में ? कोई निवेश आया ? लेकिन आप गुजरात देखिये ! तो सब चीज गुजरात में धकेल दिया जाता है और बिहार प्रचंड बहुमत देता है फिर भी बिहार को कुछ नहीं मिलता है."

पप्पू के सवाल पर जोड़ लिए हाथः इस दौरान तेजस्वी पप्पू यादव से जुड़े सवालों पर बचते नजर आए. लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव पर धोखा देने के पप्पू यादव के आरोप पर तेजस्वी ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया और हाथ जोड़ लिए. बता दें कि हाल ही में कांग्रेस ज्वाइन करनेवाले पप्पू यादव को टिकट नहीं मिला जिसके बाद वो पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःसिर्फ जुमलेबाजी करते हैं पीएम, जमुई रवाना होने से पहले तेजस्वी का पीएम पर निशाना - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ेंःकांग्रेस के दबाव के बावजूद पप्पू यादव ने नहीं लिया नामांकन वापस, चुनाव आयोग ने दिया 'कैंची' छाप - Pappu Yadav

तेजस्वी का पीएम पर निशाना

पटनाः बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा है कि इस बार बिहार में NDA की हार तय है भले पीएम बिहार में 365 दिन ही प्रचार क्यों न कर लें. तेजस्वी ने पीएम पर लोगों को मुद्दे से भटकाने का आरोप लगाया और कहा कि उनके दौरे से नतीजों पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. तेजस्वी और लालू पर धोखा देने के पप्पू यादव के बयान पर तेजस्वी ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.

'बिहार से डरे हुए हैं पीएम': तेजस्वी ने कहा कि "चुनाव है तो प्रधानमंत्री आएंगे ही लेकिन प्रधानमंत्री के दौरे से कोई फर्क नहीं पड़ता. मैं तो कहता हूं कि प्रधानमंत्री बिहार में 365 दिन भी प्रचार करेंगे तो भी इस बार हार तय है.आप एक बात समझ लीजिए कि प्रधानमंत्रीजी और बीजेपी के लोग सबसे ज्यादा अगर डरे हैं तो बिहार से डरे हुए हैं इसलिए वो लोग अपनी पूरी ताकत लगाएंगे. जांच एजेंसियों को तो दिन भर यहीं रखे हुए हैं."

'आएं तो मुद्दों की बात करें': तेजस्वी ने कहा कि "प्रधानमंत्री आएं, गृहमंत्री आएं लेकिन हाथ जोड़कर निवेदन है कि मुद्दों पर बात करें, किसान के बारे में बात करें. बिहार के विशेष दर्जे का क्या हुआ इसको लेकर बात करें, बिहार के स्पेशल पैकेज की बात करें. नौकरी के बारे में बात करें. बिहार से पलायन कैसे रोकेंगे इसके बारे में बात करें."

'10 साल में बिहार को क्या मिला?': तेजस्वी ने कहा कि "चुनाव में तो आते हैं कितने कारखाने खोलने के वादे किए, एक भी कारखाना खुला पिछले 10 साल में ? कोई निवेश आया ? लेकिन आप गुजरात देखिये ! तो सब चीज गुजरात में धकेल दिया जाता है और बिहार प्रचंड बहुमत देता है फिर भी बिहार को कुछ नहीं मिलता है."

पप्पू के सवाल पर जोड़ लिए हाथः इस दौरान तेजस्वी पप्पू यादव से जुड़े सवालों पर बचते नजर आए. लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव पर धोखा देने के पप्पू यादव के आरोप पर तेजस्वी ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया और हाथ जोड़ लिए. बता दें कि हाल ही में कांग्रेस ज्वाइन करनेवाले पप्पू यादव को टिकट नहीं मिला जिसके बाद वो पूर्णिया से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ेंःसिर्फ जुमलेबाजी करते हैं पीएम, जमुई रवाना होने से पहले तेजस्वी का पीएम पर निशाना - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ेंःकांग्रेस के दबाव के बावजूद पप्पू यादव ने नहीं लिया नामांकन वापस, चुनाव आयोग ने दिया 'कैंची' छाप - Pappu Yadav

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.