ETV Bharat / state

सोनीपत में अवैध शराब बरामद, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उत्तर प्रदेश ले जाने की थी तैयारी - sonipat crime news

Illegal Liquor in Sonipat: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सोनीपत पुलिस एवं एक्साइज विभाग को बड़ी कामयाबी मिली है. सोनीपत पुलिस एवं एक्साइज विभाग ने विभिन्न जगहों पर छापेमारी करते हुए करीब 32 लाख रुपए की अवैध शराब पकड़ी है. फिलहाल आगामी तफ्तीश जारी है.

ILLEGAL LIQUOR RECOVERED IN SONIPAT
सोनीपत में अवैध शराब बरामद
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 11, 2024, 8:41 AM IST

सोनीपत: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हरियाणा में पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. प्रदेश के विभिन्न जिलों में पुलिस अवैध शराब बेचने वालों पर लगाम लगाने का काम कर रही है. इसी कड़ी में हरियाणा के सोनीपत में पुलिस एवं एक्साइज विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब पकड़ी है. पुलिस ने अलग-अलग थानों में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

सोनीपत में अवैध शराब बरामद: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस लगातार नाकाबंदी कर जांच कर रही है. वहीं, जिला पुलिस एवं एक्साइज विभाग की टीम ने अलग-अलग जगहों पर अवैध शराब पकड़ी है. सोनीपत पुलिस एसटीएफ एवं एक्ससाइज विभाग द्वारा अलग-अलग जगहों पर चेकिंग कर 32 लाख की अवैध शराब और 3 लाख रुपए कैश बरमाद किया गया है. माना जा रहा है कि इस शराब का इस्तेमाल लोकसभा चुनाव को लेकर वोटरों को लुभाने के लिए किया जाना था.

उत्तर प्रदेश में सप्लाई करने की थी तैयारी: खरखोदा पुलिस ने KMP और पिपली के बीच शराब के ठेके के पीछे मकान में भारी मात्रा में अंग्रेजी, देसी और बियर की खेप बरामद की है. अवैध शराब को उत्तर प्रदेश में सप्लाई करने की तैयारी थी. इसकी कीमत करीब 26 लाख रुपए बताई जा रही है.

शराब तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज: वहीं, सिटी थाना पुलिस प्रभारी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा "चेकिंग के दौरान अलग-अलग 2 कार से 45 हजार रुपए की शराब पकड़ी है. माना जा रहा है कि इस शराब का उपयोग लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने में होना था. फिलहाल पुलिस ने अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में शराब तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अवैध शराब तस्करों के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा."

ये भी पढ़ें: 'दुबली-पतली' कहते हुए इंची टेप से नापते थे हाइट, दहेज के लिए हुई प्रताड़ित, डॉक्टर बीवी से हैवान पति करता था 'गंदी हरकत'

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले शराब की पेटी में मिले 25 लाख कैश, पैसे के स्रोत का पता लगाने में जुटी पुलिस

सोनीपत: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हरियाणा में पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है. प्रदेश के विभिन्न जिलों में पुलिस अवैध शराब बेचने वालों पर लगाम लगाने का काम कर रही है. इसी कड़ी में हरियाणा के सोनीपत में पुलिस एवं एक्साइज विभाग ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब पकड़ी है. पुलिस ने अलग-अलग थानों में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

सोनीपत में अवैध शराब बरामद: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस लगातार नाकाबंदी कर जांच कर रही है. वहीं, जिला पुलिस एवं एक्साइज विभाग की टीम ने अलग-अलग जगहों पर अवैध शराब पकड़ी है. सोनीपत पुलिस एसटीएफ एवं एक्ससाइज विभाग द्वारा अलग-अलग जगहों पर चेकिंग कर 32 लाख की अवैध शराब और 3 लाख रुपए कैश बरमाद किया गया है. माना जा रहा है कि इस शराब का इस्तेमाल लोकसभा चुनाव को लेकर वोटरों को लुभाने के लिए किया जाना था.

उत्तर प्रदेश में सप्लाई करने की थी तैयारी: खरखोदा पुलिस ने KMP और पिपली के बीच शराब के ठेके के पीछे मकान में भारी मात्रा में अंग्रेजी, देसी और बियर की खेप बरामद की है. अवैध शराब को उत्तर प्रदेश में सप्लाई करने की तैयारी थी. इसकी कीमत करीब 26 लाख रुपए बताई जा रही है.

शराब तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज: वहीं, सिटी थाना पुलिस प्रभारी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा "चेकिंग के दौरान अलग-अलग 2 कार से 45 हजार रुपए की शराब पकड़ी है. माना जा रहा है कि इस शराब का उपयोग लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को लुभाने में होना था. फिलहाल पुलिस ने अलग-अलग पुलिस स्टेशनों में शराब तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. अवैध शराब तस्करों के खिलाफ आगे भी अभियान जारी रहेगा."

ये भी पढ़ें: 'दुबली-पतली' कहते हुए इंची टेप से नापते थे हाइट, दहेज के लिए हुई प्रताड़ित, डॉक्टर बीवी से हैवान पति करता था 'गंदी हरकत'

ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले शराब की पेटी में मिले 25 लाख कैश, पैसे के स्रोत का पता लगाने में जुटी पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.