ETV Bharat / state

मऊ में गरजे शिवपाल सिंह यादव, कहा-धमकियां देने वालों को हवा में उड़ा देंगे - Lok Sabha Election Ghosi - LOK SABHA ELECTION GHOSI

मऊ पहुंचे सपा के राष्ट्रीय सचिव शिवपाल यादव (Lok Sabha Election Ghosi) ने भाजपा और बीजेपी के एक मंत्री पर जमकर हमला बोला. शिवपाल यादव इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजीव राय के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे.

मऊ में गरजे शिवपाल सिंह यादव.
मऊ में गरजे शिवपाल सिंह यादव. (Photo Credit ; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 20, 2024, 10:42 PM IST

मऊ में सभा को संबोधित करते शिवपाल सिंह यादव. (Video Credit- Etv Bharat)

मऊ: घोसी लोकसभा सीट के लिए इंडिया गठबंधन प्रत्याशी राजीव राय के समर्थन में सोमवार को सपा नेता शिवपाल मधुबन के दुबारी पहुंचे. इस दौरान शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी को झूठी, बेईमान और भ्रष्टाचारी पार्टी करार दे दिया. मंच से ही घोसी लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी रविंद राजभर के पिता कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर को चेतावनी दी कि ऐसे मंत्रियों को हवा में उड़ा देंगे. शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि घोसी विधानसभा चुनाव में जो हुआ, वही घोसी लोकसभा चुनाव में भी होगा. उत्पीड़न के बावजूद आपने सुधाकर सिंह को जिता दिया.


शिवपाल यादव ने बिना नाम लिए कैबिनेट मंत्री पर प्रधानों को धमकाने का आरोप लगाया. कहा कि जिले के एक मंत्री हैं, जिनके पास दो-दो विभाग हैं. वह प्रधानों को धमकी देते हैं. ऐसी धमकियां हमने बहुत देखी हैं. हम धमकियों से डरने वाले नहीं हैं. इस सरकार ने कोई काम नहीं किया. डबल इंजन सरकार केवल जनता को परेशान कर रही है. इस सरकार ने दुनियाभर में देश का सिर नीचे करने का काम किया है. कोरोना काल और नोटबंदी को याद करने की जरूरत है. नोटबंदी में भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं को फायदा हुआ. कोरोना काल में ऑक्सीजन और दवाइयां नहीं मिलीं. वैक्सीन लगवाने वाली कंपनी से भाजपा ने 300 करोड़ कमीशन लिया. पूंजीपति मित्रों को मुनाफा पहुंचाया और कमीशन लेकर निजीकरण करने का काम किया.



शिवपाल यादव ने कहा कि दिल्ली में किसानों ने धरना दिया था. धरने में सैकड़ों किसानों की मौत हुई, लेकिन उनकी मौत के बाद सरकार ने मुआवजा तक नहीं दिया. सरकार के दावे फेल हैं, बिजली 24 घंटे नहीं आती. हमारी सरकार में बिजली विभाग मेरे पास था, तब कहीं छापा नहीं पड़ता था. बेरोजगारी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि फार्म भरवाया जाता है, परीक्षा होती है और पेपर लीक कराते हैं. पेपर लीक का आरोपी सरकार के गिरफ्त से बाहर हैं.

यह भी पढ़ें : बदायूं में शिवपाल सिंह यादव ने की थानाध्यक्षों की शिकायत, बोले- चुनाव को कर रहे प्रभावित - Badaun Lok Sabha Seat

यह भी पढ़ें : शिवपाल सिंह यादव ने सीएम योगी और मध्य प्रदेश के सीएम को बताया षड्यंत्रकारी जोकर - Lok Sabha Election 2024

मऊ में सभा को संबोधित करते शिवपाल सिंह यादव. (Video Credit- Etv Bharat)

मऊ: घोसी लोकसभा सीट के लिए इंडिया गठबंधन प्रत्याशी राजीव राय के समर्थन में सोमवार को सपा नेता शिवपाल मधुबन के दुबारी पहुंचे. इस दौरान शिवपाल सिंह यादव ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी को झूठी, बेईमान और भ्रष्टाचारी पार्टी करार दे दिया. मंच से ही घोसी लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी रविंद राजभर के पिता कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर को चेतावनी दी कि ऐसे मंत्रियों को हवा में उड़ा देंगे. शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि घोसी विधानसभा चुनाव में जो हुआ, वही घोसी लोकसभा चुनाव में भी होगा. उत्पीड़न के बावजूद आपने सुधाकर सिंह को जिता दिया.


शिवपाल यादव ने बिना नाम लिए कैबिनेट मंत्री पर प्रधानों को धमकाने का आरोप लगाया. कहा कि जिले के एक मंत्री हैं, जिनके पास दो-दो विभाग हैं. वह प्रधानों को धमकी देते हैं. ऐसी धमकियां हमने बहुत देखी हैं. हम धमकियों से डरने वाले नहीं हैं. इस सरकार ने कोई काम नहीं किया. डबल इंजन सरकार केवल जनता को परेशान कर रही है. इस सरकार ने दुनियाभर में देश का सिर नीचे करने का काम किया है. कोरोना काल और नोटबंदी को याद करने की जरूरत है. नोटबंदी में भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं को फायदा हुआ. कोरोना काल में ऑक्सीजन और दवाइयां नहीं मिलीं. वैक्सीन लगवाने वाली कंपनी से भाजपा ने 300 करोड़ कमीशन लिया. पूंजीपति मित्रों को मुनाफा पहुंचाया और कमीशन लेकर निजीकरण करने का काम किया.



शिवपाल यादव ने कहा कि दिल्ली में किसानों ने धरना दिया था. धरने में सैकड़ों किसानों की मौत हुई, लेकिन उनकी मौत के बाद सरकार ने मुआवजा तक नहीं दिया. सरकार के दावे फेल हैं, बिजली 24 घंटे नहीं आती. हमारी सरकार में बिजली विभाग मेरे पास था, तब कहीं छापा नहीं पड़ता था. बेरोजगारी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि फार्म भरवाया जाता है, परीक्षा होती है और पेपर लीक कराते हैं. पेपर लीक का आरोपी सरकार के गिरफ्त से बाहर हैं.

यह भी पढ़ें : बदायूं में शिवपाल सिंह यादव ने की थानाध्यक्षों की शिकायत, बोले- चुनाव को कर रहे प्रभावित - Badaun Lok Sabha Seat

यह भी पढ़ें : शिवपाल सिंह यादव ने सीएम योगी और मध्य प्रदेश के सीएम को बताया षड्यंत्रकारी जोकर - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.