ETV Bharat / state

कम वोटिंग से NDA और महागठबंधन दोनों खेमे में बेचैनी, दूसरे चरण में बंपर वोटिंग के आसार, किसका खुलेगा किस्मत का ताला? - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

Second Phase Of Voting: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कम मतदान ने भाजपा ही नहीं महागठबंधन की भी चिंता बढ़ा दी है. वहीं दूसरे चरण में बंपर वोटिंग के आसार हैं. बिहार में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत पांच सीट भागलपुर, बांका, पूर्णिया, किशनगंज और कटिहार पर शुक्रवार को मतदान होगा. निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. पढ़ें पूरी खबर.

दूसरे चरण का चुनाव
दूसरे चरण का चुनाव
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 25, 2024, 10:42 PM IST

लोकसभा चुनाव

पटना: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था, लेकिन मतदान का प्रतिशत उम्मीद के मुताबिक काफी कम रहा. जिससे सभी राजनीतिक दलों की चिंताएं बढ़ गई हैं. बिहार में 26 अप्रैल को दूसरे चरण का चुनाव होना है. एनडीए और महागठबंधन दोनों खेमे में बेचैनी का आलम है और नेता वोट प्रतिशत बढ़ाने की जुगत में है. वैसे भी सीमांचल अधिक वोटिंग प्रतिशत के लिए जाना जाता है.

कम वोटिंग से बढ़ी टेंशन: तपतपाती गर्मी के चलते लोग मतदान करने के लिए बूथों पर नहीं पहुंचे. जहां पहले अच्छी खासी वोटिंग होती थी वहां पहले चरण में मतदान काफी कम हुआ. कम मतदान पार्टियों के लिए भी परेशानी का सबब बन गया है. बिहार में पहले चरण के दौरान लगभग 48% वोटिंग हुई जो कि पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले 5% काम था. दूसरे चरण में सीमांचल से राजनीतिक दलों और नेताओं की वोट परसेंट को लेकर आस जरूर बंधी है.

दूसरे चरण का चुनाव
दूसरे चरण का चुनाव

वोटिंग में कटिहार अव्वल: पिछले कुछ लोकसभा चुनाव के आंकड़े या बताते हैं कि सीमांचल इलाके में वोटिंग के मामले में कटिहार अव्वल रहा है पूर्णिया और किशनगंज भी वोटिंग प्रतिशत को लेकर बेहतर प्रदर्शन के लिए जाना जाता है. 2009 के लोकसभा चुनाव में कटिहार मैं 56.95% वोटिंग हुए थे जबकि पूर्णिया में 53.99% वोटिंग दर्ज की गई थी किशनगंज में 52.54% वोटरों ने वोट किए थे. सबसे अधिक वोटिंग लगभग 57% कटिहार में हुए थे.

2014 चुनाव में किशनगंज दूसरे स्थान पर रहा: 2014 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर कटिहार में अधिक वोटिंग ट्रेंड देखने को मिला 67.60% लोगों ने मत का इस्तेमाल किया. इस बार भी कटिहार अव्वल रहा. किशनगंज में 64.52 प्रतिशत मतदान हुए तो पूर्णिया में 64.31 प्रतिशत मतदान हुए. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी मतदान के मामले में कटिहार सबसे ऊपर रहा और 67.64% वोटिंग हुई दूसरे स्थान पर किशनगंज रहा. जहां 66.38 प्रतिशत वोटरों ने अपने मत का इस्तेमाल किया. पूर्णिया में 65.37% मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया.

"यह लड़ाई संविधान बढ़ाने की है और सीमांचल के लोग संविधान बचाने में पीछे नहीं रहेंगे. भाजपा ने जिस तरीके से संविधान बदलने की बात कही है. वैसे में सीमांचल के लोग अधिक से अधिक संख्या में वोट करेंगे और महागठबंधन वहां मजबूत होकर उभरेगी." -कारी साहब, आरजेडी नेता

वोटिंग में इजाफा बदलाव का देता है संकेत: 2019 में भागलपुर में 58.20% मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था. 2009 में भागलपुर में 43.89% मतदाताओं ने वोट किया था जबकि 2014 में यह आंकड़ा बढ़कर 57. 80% हो गया था. भागलपुर में वोटिंग प्रतिशत में जब भी इजाफा होता है तब वहां बदलाव दिखता है.

"कम वोटिंग परसेंट को लेकर हम चिंतित हैं, लेकिन उम्मीद की जाती है कि दूसरे चरण में वोटिंग प्रतिशत में इजाफा होगा और अधिक से अधिक वोटर मतदान केंद्र तक पहुंचेंगे. वोटिंग अगर अधिक होगा तो फायदा एनडीए को मिलेगा." - पीयूष शर्मा, भाजपा प्रवक्ता

पप्पू यादव सबका खेल बिगाड़ सकते हैं: राजनीतिक विश्लेषक अरुण पांडे का कहना है कि "पहले चरण के दौरान कम वोटिंग का मतलब नेताओं से जनता का भरोसा उठना है. बावजूद इसके दूसरे चरण में सीमांचल और अंग प्रदेश में वोटिंग होना है. पूर्णिया लोकसभा सीट पर जदयू उम्मीदवार संतोष कुशवाहा और निर्दलीय पप्पू यादव के बीच मुकाबला है. अधिक वोटिंग प्रतिशत बदलाव की ओर संकेत करता है. पप्पू यादव सबका खेल बिगाड़ सकते हैं." जहां तक कटिहार का सवाल है तो यहां वोटिंग प्रतिशत बंपर हुए तो लड़ाई कड़ी हो सकती है.

अधिक वोटिंग कठिन लड़ाई का संकेत: उन्होंने कहा कि किशनगंज में अधिक वोटिंग प्रतिशत अख्तरुल इमान और जदयू के मुजाहिद आलम को फायदा पहुंचा सकता है. कटिहार में जदयू नेता दुलालचंद गोस्वामी और कांग्रेस पार्टी के तारीक अनवर के बीच सीधा मुकाबला है. भागलपुर में भी अधिक वोटिंग होते हैं और अधिक वोटिंग कठिन लड़ाई की ओर संकेत करता है. कांग्रेस नेता अजीत शर्मा जदयू के अजय मंडल को कड़ी टक्कर दे सकते हैं तो बांका लोकसभा क्षेत्र में गिरधारी यादव और जयप्रकाश यादव के बीच मुकाबला है गिरधारी यादव मजबूत उपस्थिति में दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें

'सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, पहले मतदान फिर जलपान', मसौढ़ी में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं ने संभाली कमान - Awareness Campaign In Masaurhi

करोड़ों के शीशम, आम व लीची के पेड़ के मालिक हैं नित्यानंद राय, जानें चल अचल संपत्ति का पूरा लेखा-जोखा - Nityanand Rai Assets

पूर्णिया में वोट के लिए नोट का खेल! RJD कैंडिडेट बीमा भारती के PA से 10 लाख रुपये कैश बरामद - Bima Bharti

'दिल्ली से बैग भरकर लाया जा रहा है कैश', जेपी नड्डा पर तेजस्वी का बड़ा आरोप - tejashwi yadav on jp nadda

लोकसभा चुनाव

पटना: लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान हुआ था, लेकिन मतदान का प्रतिशत उम्मीद के मुताबिक काफी कम रहा. जिससे सभी राजनीतिक दलों की चिंताएं बढ़ गई हैं. बिहार में 26 अप्रैल को दूसरे चरण का चुनाव होना है. एनडीए और महागठबंधन दोनों खेमे में बेचैनी का आलम है और नेता वोट प्रतिशत बढ़ाने की जुगत में है. वैसे भी सीमांचल अधिक वोटिंग प्रतिशत के लिए जाना जाता है.

कम वोटिंग से बढ़ी टेंशन: तपतपाती गर्मी के चलते लोग मतदान करने के लिए बूथों पर नहीं पहुंचे. जहां पहले अच्छी खासी वोटिंग होती थी वहां पहले चरण में मतदान काफी कम हुआ. कम मतदान पार्टियों के लिए भी परेशानी का सबब बन गया है. बिहार में पहले चरण के दौरान लगभग 48% वोटिंग हुई जो कि पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले 5% काम था. दूसरे चरण में सीमांचल से राजनीतिक दलों और नेताओं की वोट परसेंट को लेकर आस जरूर बंधी है.

दूसरे चरण का चुनाव
दूसरे चरण का चुनाव

वोटिंग में कटिहार अव्वल: पिछले कुछ लोकसभा चुनाव के आंकड़े या बताते हैं कि सीमांचल इलाके में वोटिंग के मामले में कटिहार अव्वल रहा है पूर्णिया और किशनगंज भी वोटिंग प्रतिशत को लेकर बेहतर प्रदर्शन के लिए जाना जाता है. 2009 के लोकसभा चुनाव में कटिहार मैं 56.95% वोटिंग हुए थे जबकि पूर्णिया में 53.99% वोटिंग दर्ज की गई थी किशनगंज में 52.54% वोटरों ने वोट किए थे. सबसे अधिक वोटिंग लगभग 57% कटिहार में हुए थे.

2014 चुनाव में किशनगंज दूसरे स्थान पर रहा: 2014 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर कटिहार में अधिक वोटिंग ट्रेंड देखने को मिला 67.60% लोगों ने मत का इस्तेमाल किया. इस बार भी कटिहार अव्वल रहा. किशनगंज में 64.52 प्रतिशत मतदान हुए तो पूर्णिया में 64.31 प्रतिशत मतदान हुए. 2019 के लोकसभा चुनाव में भी मतदान के मामले में कटिहार सबसे ऊपर रहा और 67.64% वोटिंग हुई दूसरे स्थान पर किशनगंज रहा. जहां 66.38 प्रतिशत वोटरों ने अपने मत का इस्तेमाल किया. पूर्णिया में 65.37% मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया.

"यह लड़ाई संविधान बढ़ाने की है और सीमांचल के लोग संविधान बचाने में पीछे नहीं रहेंगे. भाजपा ने जिस तरीके से संविधान बदलने की बात कही है. वैसे में सीमांचल के लोग अधिक से अधिक संख्या में वोट करेंगे और महागठबंधन वहां मजबूत होकर उभरेगी." -कारी साहब, आरजेडी नेता

वोटिंग में इजाफा बदलाव का देता है संकेत: 2019 में भागलपुर में 58.20% मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था. 2009 में भागलपुर में 43.89% मतदाताओं ने वोट किया था जबकि 2014 में यह आंकड़ा बढ़कर 57. 80% हो गया था. भागलपुर में वोटिंग प्रतिशत में जब भी इजाफा होता है तब वहां बदलाव दिखता है.

"कम वोटिंग परसेंट को लेकर हम चिंतित हैं, लेकिन उम्मीद की जाती है कि दूसरे चरण में वोटिंग प्रतिशत में इजाफा होगा और अधिक से अधिक वोटर मतदान केंद्र तक पहुंचेंगे. वोटिंग अगर अधिक होगा तो फायदा एनडीए को मिलेगा." - पीयूष शर्मा, भाजपा प्रवक्ता

पप्पू यादव सबका खेल बिगाड़ सकते हैं: राजनीतिक विश्लेषक अरुण पांडे का कहना है कि "पहले चरण के दौरान कम वोटिंग का मतलब नेताओं से जनता का भरोसा उठना है. बावजूद इसके दूसरे चरण में सीमांचल और अंग प्रदेश में वोटिंग होना है. पूर्णिया लोकसभा सीट पर जदयू उम्मीदवार संतोष कुशवाहा और निर्दलीय पप्पू यादव के बीच मुकाबला है. अधिक वोटिंग प्रतिशत बदलाव की ओर संकेत करता है. पप्पू यादव सबका खेल बिगाड़ सकते हैं." जहां तक कटिहार का सवाल है तो यहां वोटिंग प्रतिशत बंपर हुए तो लड़ाई कड़ी हो सकती है.

अधिक वोटिंग कठिन लड़ाई का संकेत: उन्होंने कहा कि किशनगंज में अधिक वोटिंग प्रतिशत अख्तरुल इमान और जदयू के मुजाहिद आलम को फायदा पहुंचा सकता है. कटिहार में जदयू नेता दुलालचंद गोस्वामी और कांग्रेस पार्टी के तारीक अनवर के बीच सीधा मुकाबला है. भागलपुर में भी अधिक वोटिंग होते हैं और अधिक वोटिंग कठिन लड़ाई की ओर संकेत करता है. कांग्रेस नेता अजीत शर्मा जदयू के अजय मंडल को कड़ी टक्कर दे सकते हैं तो बांका लोकसभा क्षेत्र में गिरधारी यादव और जयप्रकाश यादव के बीच मुकाबला है गिरधारी यादव मजबूत उपस्थिति में दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें

'सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो, पहले मतदान फिर जलपान', मसौढ़ी में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं ने संभाली कमान - Awareness Campaign In Masaurhi

करोड़ों के शीशम, आम व लीची के पेड़ के मालिक हैं नित्यानंद राय, जानें चल अचल संपत्ति का पूरा लेखा-जोखा - Nityanand Rai Assets

पूर्णिया में वोट के लिए नोट का खेल! RJD कैंडिडेट बीमा भारती के PA से 10 लाख रुपये कैश बरामद - Bima Bharti

'दिल्ली से बैग भरकर लाया जा रहा है कैश', जेपी नड्डा पर तेजस्वी का बड़ा आरोप - tejashwi yadav on jp nadda

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.