रायपुर: प्रियंका गांधी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहीं. चुनावी सभा के दौरान प्रियंका ने केंद्र की मोदी सरकार से लेकर राज्य की साय सरकार पर जोरदार हमला बोला. कांग्रेस के हमलों का जवाब देते हुए बीजेपी ने भी पलटवार करने में देर नहीं की. बीजेपी ने कहा कि ''प्रियंका के आंख पर आज भी भूपेश बघेल के भ्रष्टाचार के पैसों का पर्दा पड़ा हुआ है''. बीजेपी के आरोपों पर कांग्रेस नेता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि प्रियंका गांधी ने बीजेपी को आईना दिखाया है. आईने में चेहरा बदसूरत नजर आया है इससे भाजपा तिलमिला उठी है.
वार पर पलटवार: दरअसल प्रियंका गांधी की रैली पर सांसद सुनील सोनी ने कहा कि ''प्रियंका जी आंख में आज भी भूपेश बघेल के भ्रष्टाचार के दिए पैसे का पर्दा पड़ा हुआ है, तभी वो सिर्फ वही देखती हैं जो भूपेश कहते हैं. वही बोलती हैं जो भूपेश बुलवाना चाहते हैं. इसलिए आज फिर उन्होंने भूपेश गाथा गाई. वही झूठ कहा जो भूपेश उनसे बुलवाना चाहते हैं. सुनील सोनी ने कहा कि प्रियंका जी अगर भूपेश बघेल सरकार की योजनाएं आपको इतनी अच्छी लगती हैं तो पांच साल बाद हार क्यों गई कांग्रेस''.
संविधान बदलने का डर दिखाकर झूठा प्रचार कर रही हैं. डर दिखाकर वोट लेना चाहती हैं. कांग्रेस को डर है कि इंडी गठबंधन के सारे भ्रष्टाचारी नेता जेल चले जाएंगे. जनता जानती है कि कांग्रेस झूठ बोल रही है. झूठ का पुलिंदा लेकर कांग्रेस लोगों को बरगला रही है. - सुनील सोनी, सांसद, बीजेपी
बीजेपी को प्रियंका गांधी ने आईना दिखाने का काम किया है. प्रियंका गांधी ने जब आईना दिखाया तो उसमें अपनी शक्ल देख बीजेपी के नेता तिलमिला गए हैं. - सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष, मीडिया विभाग, कांग्रेस
बढ़ रहा है चुनावी पारा: चुनावी पारा जैसे जैसे और चढ़ेगा बयानों की बाढ़ भी बढ़ेगी. छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों में से सिर्फ एक सीट बस्तर पर चुनाव हुआ है. अभी प्रदेश की 10 सीटों पर मतदान बाकी है. आने वाले दिनों में कांग्रेस और बीजेपी के नेता दौरे पर आएंगे तो बयान की ये रफ्तार और बढ़ेगी.