चूरु. लोकसभा चुनाव को लेकर मरुधरा में सियासी पारा परवान पर है. भाजपा के दिगज्ज नेताओं के लगातार दौरे हो रहे हैं. राजस्थान में बीजेपी के बड़े नेताओं के मैराथन दौरे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कांग्रेस के गढ़ कहे जाने वाले शेखावाटी में चुनावी सभा को संबोधित किया. पीएम यहां भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया के समर्थन में वोट डालने की अपील की. प्रधानमंत्री मोदी कल यानी 6 अप्रैल को पुष्कर में लोकसभा चुनाव को लेकर जनसभा को संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी आज रास्थान के चूरू में बीजेपी प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. पीएम ने अपने संबोधन की शुरूआत सालासर बालाजी महाराज,बाबा खाटू श्याम जी,वीर गोगा जी महाराज म्हारो बारम्बार प्रणाम के साथ की. उन्होंने राजस्थान को पराक्रम और परिश्रम की धरती के साथ वीरों की धरती बताया. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राजस्थान जो ठान लेता है वह पत्थर की लकीर बन जाता है. पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि मैं चूरू देवेंद्र के लिए आशीर्वाद मांगने आया हूं. अपने संबोधन में पीएम ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. उन्होंन कहा कि 10 साल पहले कांग्रेस के बड़े-बड़े घोटाले से अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी. लाखों- करोड़ों की लूट से सरकारी खजाना खाली ही रहता था. हर कोई निराशा और हताशा में डूबा हुआ था. आपने गरीब के इस बेटे को 2014 में सेवा का मौका दिया तो मैंने तय किया कि हालात बदलने ही होंगे .मेरे लिए मेरा भारत ही मेरा परिवार है. उन्होंने कहा कि अगर नीयत सही तो नतीजे भी सही होंगे. उन्होंने कहा कि आज पूरे देश मे मोदी की गारंटी की चर्चा हो रही है.
कांग्रेस के गढ़ में दहाड़ : दरअसल चूरू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया के समर्थन में चुनावी जनसभा करने के पीछे शेखावाटी के तीनों सीटों पर एक साथ संदेश देना था. चूरु शेखावाटी संभाग की एक लोकसभा सीट है. पीएम मोदी चूरू में सभा के जरिए शेखावाटी की तीन लोकसभा सीट चूरू, सीकर, झुंझुनू को साधने की कोशिश की. बता दें कि शेखावाटी में तीन चूरू ,सीकर और झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र आते है. इन तीनों जिलों में कुल 21 विधानसभा सीटें हैं. विधानसभा चुनाव 2023 में कांग्रेस ने अपने गढ़ शेखावाटी में वापसी कर ली थी. 21 में से कांग्रेस के खाते में 14, बीजेपी के खाते में छह जबकि बसपा के खाते में एक सीट आई थी. हालांकि पिछले 2019 के लोकसभा चुनाव में इन तीनों लोकसभा सीटों पर भाजपा ने ही जीत का परचम लहराया था. लेकिन फिर भी भाजपा विधानसभा चुनाव के परिणामों को देखते हुए किसी तरह कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं है और यही वजह है कि पीएम मोदी की इस सभा के जरिए भाजपा कांग्रेस के इस किले को ढहाने की कोशिश कर रही है .
6 अप्रैल को नागौर की जगह पुष्कर में सभा: वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 अप्रैल को पहले नागौर में आने वाले थे, लेकिन अब नागौर की जगह पुष्कर में जनसभा करेंगे. इसके लिए सभी तैयारियां भी पूरी कर ली गई है. पुष्कर की जनसभा के जरिए भाजपा अजमेर और नागौर दोनों लोकसभा सीटों को साधने की कोशिश करेंगे. पार्टी ने इसके लिए दोनों ही लोकसभा क्षेत्र से लोगों को पीएम मोदी की सभा के लिए आमंत्रित किया है. बता दें कि नागौर सीट पर बीजेपी ने कांग्रेस को गु़डबाय कह कर आए ज्योति मिर्धा को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं अजमेर में भगीरथ चौधरी पर पार्टी ने फिर से भरोसा जताया है. भागीरथ चौधरी को पिछले विधानसभा चुनाव हार मिली थी.
7 अप्रैल को राजनाथ सिंह की सभा : इधर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी 7 अप्रैल को राजस्थान दौरे पर रहेंगे. राजनाथ सिंह बीकानेर के कोलायत और झुंझुनू के पिलानी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगी. बीजेपी की कोशिश है कि राजनाथ सिंह के जरिए राजपूत वोट बैंक पर पकड़ मजबूत की जाए. बताया जा रहा है कि राजनाथ सिंह के बाद केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित अन्य स्टार प्रचारक के भी दौर तय हो रहे हैं .