लखनऊ : पीडीएम मोर्चा ने बरेली का प्रत्याशी बदल दिया है. मोर्चा ने बरेली लोकसभा सीट से रियासत यार खां को पीडीएम का अधिकृत प्रत्याशी घोषित किया है. रियासत एआईएमआईएम कोटे से अपना दल कमेरावाद के सिंबल पर चुनाव लडेंगे. इससे पहले मोर्चा ने बरेली से सुभाष पटेल को प्रत्याशी घोषित किया था. इससे पहले अपना दल कमेरावाद और एआईएमआईएम के पीडीएम मोर्चा ने सात प्रत्याशियों को लिस्ट जारी की थी.
बता दें, समाजवादी पार्टी के विधायक और अपना दल कमेरावाद नेता पल्लवी पटेल ने एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी के साथ मिलकर पीडीएम (पिछड़ा, दलित, मुस्लिम) न्याय मोर्चा का गठन किया था, जिसके बाद पीडीएम ने सात सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए थे. जिसमें बरेली लोकसभा सीट से सुभाष पटेल (अब बदल दिए गए), हाथरस लोकसभा सीट से जयवीर सिंह धनगर, फिरोजाबाद से एडवोकेट प्रेम दत्त बघेल, रायबरेली से हाफिज मोहम्मद मोबीन, फतेहपुर से रामकृष्ण पाल, भदोही से प्रेमचंद बिंद और चंदौली से जवाहर बिंद को प्रत्याशी घोषित किया गया था.
वहीं, एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने अपने सभी प्रत्याशियों को पीडीएम बैनर तले अपना दल कमेरावाद के सिंबल पर लड़ाने का फैसला किया था. ओवैसी ने यह फैसला राजनीतिक समीकरणों को देखते हुए लिया था. विशेषज्ञों के मुताबिक, ओवैसी जानते हैं कि यदि एआईएमआईएम के प्रत्याशी चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें सिर्फ कुछ मुस्लिम वोट ही मिलेंगे, लेकिन अपना दल कमेरावाद के सिंबल पर लड़ाने पर पिछड़ा और दलित वोट बैंक में भी सेंध लगाई जा सकेगी.