ETV Bharat / state

Live Updates: आप ने हरियाणा के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की, जेल में बंद केजरीवाल का भी नाम शामिल - Haryana Latest News Live Updates

Haryana Latest News Live Updates
Haryana Latest News Live Updates
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 4, 2024, 9:23 AM IST

Updated : May 4, 2024, 9:43 PM IST

16:57 May 04

आप ने हरियाणा के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और हरियाणा के स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. स्टार प्रचारकों में अरविंद केजरीवाल, सुनीता केजरीवाल समेत तमाम बड़े नेता शामिल हैं. संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज भी स्टार प्रचारकों में शामिल हैं. हरियाणा आप के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा का नाम भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल है. कुलबीर दनोदा (केडी) और अनु कादयान भी स्टार प्रचारकों में शामिल हैं.

16:38 May 04

सोनीपत से जेजेपी उम्मीदवार भूपेंद्र मलिक ने किया नामांकन

सोनीपत में जन नायक जनता पार्टी के उम्मीदवार भूपेंद्र मलिक ने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन कर दिया है. इस मौके पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी मौजूद थे. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा अभी भी पुत्र मोह को नहीं छोड़ पाए हैं. उन्होंने कहा कि दीपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक सीट हार रहे हैं. भूपेन्द्र हुड्डा ने करनाल और सोनीपत सीट पर कमजोर उम्मीदवार उतार कर ये साबित कर दिया है कि वे रोहतक सीट बचाने में जुटे हैं.

16:18 May 04

कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

बहुचर्चित डिंगरहेडी सामूहिक बलात्कार एवं दोहरे हत्याकांड मामले में करीब साढ़े 7 साल बाद पीड़ित परिवार को इंसाफ मिला है. पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट ने चारों दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है.

14:30 May 04

रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा ने दाखिल किया नामांकन

इसके अलावा रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा ने भी नामांकन दाखिल किया. इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. नामांकन से पहले दीपेंद्र हुड्डा ने हवन किया.

09:59 May 04

सिरसा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अशोक तंवर ने दाखिल किया नामांकन

सिरसा: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी आज सिरसा दौरे पर रहे. यहां उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार अशोक तंवर का नामांकन दाखिल करवाया. अशोक तंवर का नामांकन दाखिल करवाने से पहले सीएम ने सिरसा के नेहरू पार्क में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया. रैली के बाद नेहरू पार्क से लेकर बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर चौक तक बड़े काफिले के साथ रोड़ शो किया.

09:57 May 04

पति ने नाबालिग से की दूसरी शादी तो पहली पत्नी ने दर्ज करवाया मामला

नूंह: पुन्हाना में राजस्थान के रहने वाले 35 वर्षीय शख्स ने पहली पत्नी होने के बावजूद नाबालिग लड़की से दूसरी शादी रचा ली. पहली पत्नी ने पुलिस को इसकी शिकायत दी है. जिसपर पुलिस ने पति जाकिर और नाबालिग के माता-पिता के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. नाबालिग से शादी करने का मामला 11 फरवरी 2024 का है. पहली पत्नी ने इस मामले में बाल विवाह अधिकारी मधु जैन से शिकायत की, जिसके बाद टीम ने मामले की जांच की. जांच में लड़की नाबालिग पाई गई, तो पुन्हाना थाने में केस दर्ज करने के लिए शिकायत दी गई.

09:54 May 04

प्रतिबंधित दवाइयां बेचने वाले शख्स को यमुनानगर पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक दिन की पुलिस रिमांड

Haryana Latest News Live Updates
प्रतिबंधित दवाइयां बेचने वाले शख्स को यमुनानगर पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक दिन की पुलिस रिमांड

यमुनानगर: अपराध शाखा-1 की टीम ने कार में सवार होकर थाना छप्पर एरिया में प्रतिबंधित दवाइयां बेचने आ रहे एक मेडिकल स्टोर संचालक को कार सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया. आरोपी को कोर्ट पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. इंचार्ज यादविंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि थाना छप्पर अधोया मोड से एक व्यक्ति कार में सवार होकर प्रतिबंधित दवाइयां बेचने के लिए निकलेगा. इस सूचना के आधार पर टीम का गठन किया. टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी. कुछ देर बाद एक व्यक्ति कार में आता दिखाई दिया. टीम ने रोक कर जांच की तो उसके पास से प्रतिबंधित दवाइयां बरामद हुई. मौके पर ड्रग कंट्रोलर को बुलाया गया, जिन्होंने पकड़ी गई प्रतिबंधित दवाइयां की जांच की तो सामने आया कि आरोपी के पास से अल्प्राजोलम की 1200 गोलियां मिली. जिनके लाने व ले जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध हैं. आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के गांव लँडोरा निवासी प्रदीप उर्फ भूरा पुत्र बीरम पाल के नाम से हुई.

09:50 May 04

सरकारी स्कूलों में सफाई कर्मचारी के तौर पर नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी का मामला: चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने एक साथ 10 स्कूलों के प्रिंसिपलों को किया सस्पेंड

Haryana Latest News Live Updates
सरकारी स्कूलों में सफाई कर्मचारी के तौर पर नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी का मामला: चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने एक साथ 10 स्कूलों के प्रिंसिपलों को किया सस्पेंड

चंडीगढ़: करीब 400 लोगों को सरकारी स्कूलों में सफाई कर्मचारी के तौर पर नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने 10 स्कूल के अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई की है. अधिकारियों को उनके पद से निष्काषित कर दिया गया. यूटी शिक्षा विभाग ने एक साथ 10 स्कूलों के प्रिंसिपलों को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही डेपुटेशन पर कार्यरत एक प्रिंसिपल को वापस पंजाब भेजने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. वहीं 1 मई को राजीव कुमार नामक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तारी भी कर लिया था. बताया जा रहा है कि अक्टूबर 2023 में राम दरबार निवासी आरोपी राजीव कुमार ने खुद को स्वास्थ्य मंत्रालय का कर्मचारी बताते हुए स्वच्छता पखवाड़े के तहत सफाई अभियान मुहीम का हवाला देते हुए. चंडीगढ़ की कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को बहकावे में लेकर सरकारी स्कूलों में सफाई कर्मचारी नियुक्त करने का प्रस्ताव दिया, वहीं दूसरी और सरकारी स्कूल के अधिकारियों ने भी स्वास्थ्य मंत्रालय का प्रस्ताव समझ कर और राजीव दवारा पेश की गई रिश्वत को देखते हुए. चंडीगढ़ शिक्षा विभाग को बिना बताए अपने स्कूल में सफाई का कॉन्ट्रैक्ट राजीव को दे दिया. वहीं राजीव ने कॉन्ट्रेक्ट मिलने के बाद 400 से अधिक सफाई कर्मचारी व सुपरवाइजर नियुक्त किया. नौकरी देने के चलते उसने हर एक व्यक्ति से से 40 से ₹60 हजार रुपए की मांग की.

09:46 May 04

एसडीएम ने जींद की सबसे बुजुर्ग महिला को दिया वोट डालने का निमंत्रण पत्र, बोली- मैं खुद पैदल चलकर पोलिंग बूथ पर जाऊंगी और अपना मतदान करूंगी

Haryana Latest News Live Updates
एसडीएम ने जींद की सबसे बुजुर्ग महिला को दिया वोट डालने का निमंत्रण पत्र

जींद: सफीदों के एसडीएम एवं निर्वाचन अधिकारी मनीष फोगाट ने शुक्रवार को गांव मालसरी खेड़ा पहुंचकर उपमंडल सफीदों की सबसे बुजुर्ग महिला 105 वर्षीय भरथो देवी को लोकसभा चुनाव में वोट डालने का निमंत्रण पत्र सौंपा. एसडीएम ने पहले तो भरथो देवी का हालचाल पूछा और उसके बाद उन्हे निमंत्रण पत्र सौंपते हुए उन्हें 25 मई को लोकसभा चुनाव में मतदान जरूर करने की अपील की. एसडीएम मनीष फोगाट ने भरथो देवी से कहा कि अगर वो पोलिंग बूथ पर वोट डालना चाहती हैं, तो प्रशासन की ओर से उन्हें गाड़ी उपलब्ध करवा दी जाएगी. जिस पर भरथो देवी ने एसडीएम की पेशकश को दरकिनार करते हुए बड़े जोश के साथ कहा कि वो ना तो घर से वोट डालेंगी और ना ही उन्हें किसी गाड़ी की जरूरत हैं. उन्होंने कहा कि मैं खुद पैदल चलकर पोलिंग बूथ पर जाऊंगी और अपना मतदान करूंगी.

09:43 May 04

सोनीपत में मस्जिद के इमाम से मारपीट, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Haryana Latest News Live Updates
सोनीपत में मस्जिद के इमाम से मारपीट, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोनीपत: गन्नौर सिथत मनिक माजरी गांव में एक व्यक्ति ने मस्जिद में घुसकर इमाम के साथ गाली गलौच की. जब इमाम ने विरोध किया, तो आरोपी ने इमाम को पीट दिया. आरोपी ने इमाम को जान से मारने की धमकी भी दी है. इमाम ने मामले की शिकायत थाना गन्नौर में दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. शिकायत में कैराना, जिला शामली, उत्तर प्रदेश के रहने वाले यामीन ने बताया कि वो मनिक माजरा गांव की मस्जिद में इमाम है. एक मई की दोपहर वो मस्जिद में ही मौजूद था. इस दौरान मनिक माजरी गांव का सतबीर लोढा मस्जिद में आया और बिना किसी बात के उसकी पिटाई कर दी. सतबीर ने धमकी दी कि वो पहले भी मस्जिद में इमाम व उसकी पत्नी की हत्या कर चुका है. अब वो उसे भी जान से मार देगा. जांच अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है.

09:38 May 04

पानीपत में हनीट्रैप मामला: पुलिस ने महिला समेत तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, दो को तीन दिन की पुलिस रिमांड

पानीपत: हनीट्रैप के मामले में पानीपत पुलिस ने महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. खबर है कि महिला ने युवक को कमरे पर बुलाया. इसके बाद उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसकी अश्लील वीडियो बना ली. आरोपी है कि वीडियो को वारयल करने की धमकी देकर आरोपियों ने युवक से छीना झपटी की. इसके बाद उन्होंने युवक से 58 लाख 55 हजार रुपये की जबरन वसूली कई. मामले में सीआईए थ्री पानीपत पुलिस ने गिरोह की महिला सहित दो आरोपियों को हरिसिंह कॉलोनी से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन की पुलिस रिमांड पर लिया.

09:36 May 04

माहिरा होम्स प्रोजेक्ट के निवेशकों ने गुरुग्राम में किया प्रदर्शन

हरेरा गुरुग्राम के बाहर माहिरा होम्स प्रोजेक्ट के निवेशकों ने जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने यहां तक कह डाला कि NO HOME NO VOTE यानी जब तक उन्हें उनको घर नही मिलेगा. तब तक वो किसी भी पार्टी को वोट नहीं देंगे. दरअसल मामला सन 2018 का है. जब इन निवेशकों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत माहिरा होम्स बिल्डर के सेक्टर 68 स्थित प्रोजेक्ट में निवेश किया था, लेकिन 6 साल हो गए. इनको अभी तक घर नहीं मिला है. नतीजा ये रहा कि इनके ऊपर EMI का बोझ, बच्चों की पढ़ाई का बोझ, बच्चों को पालने के बोझ का खतरा मंडरा रहा है.

09:33 May 04

गुरुग्राम पुलिस ने ठगी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Haryana Latest News Live Updates
गुरुग्राम पुलिस ने ठगी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

गुरुग्राम पुलिस ने 'प्रतिबिंब एप्लिकेशन' की मॉनिटरिंग व पुलिस तकनीकी की सहायता से गांव सरहोल से अवैध/फर्जी तरीके से पुलिस के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए ठगी करने वाले 2 आरोपियों को काबू किया गया. आरोपियों कि पहचान जमाल अख्तर निवासी गांव भवानीपुर जिला पश्चिम चंपारण (बिहार) व रिजवान निवासी गांव कुर्सी बखा जिला पश्चिम-चंपारण (बिहार) के रुप में हुई. पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी पुलिस का डर दिखाकर ठगी करते थे.

09:30 May 04

गुरुग्राम पुलिस ने मालिकों को लौटाए चोरी हुए 150 मोबाइल फोन

Haryana Latest News Live Updates
गुरुग्राम पुलिस ने मालिकों को लौटाए चोरी हुए 150 मोबाइल फोन

गुरुग्राम: हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने मोबाइल चोरी की घटनाओं पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को 150 मोबाइल फोन बरामद किए. जिनकी अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये बताई गई है. गुरुग्राम पुलिस की साइबर सेल पश्चिम की पुलिस टीम ने बरामद किए गए 150 मोबाइल फोन को उनके मालिकों को सौंपा. इस पर मोबाइल के मालिकों ने गुरुग्राम पुलिस का धन्यवाद किया.

09:28 May 04

सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा ने बीजेपी पर साधा निशाना

फतेहाबाद: सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा ने फतेहाबाद में काफी संख्या में लोगों को कांग्रेस में ज्वाइन करवाया. इस दौरान उन्होंने कोविशील्ड दवा को लेकर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि कोविशील्ड को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं लगातार चल रही हैं. लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. सरकार को चाहिए कि वो इस मामले में अपना स्पष्टीकरण दे. कोरोना के समय लोगों को पकड़ पकड़ कर ये दवा लगाई जा रही थी, लेकिन अब सरकार इस बात से मुकर रही है.

09:20 May 04

रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा दाखिल करेंगे नामांकन, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा रहेंगे मौजूद

रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा आज नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.

09:20 May 04

भिवानी महेंद्रगढ़ सीट से भाजपा प्रत्याशी धर्मवीर सिंह नामांकन दाखिल करेंगे

भिवानी महेंद्रगढ़ सीट से भाजपा प्रत्याशी धर्मवीर सिंह नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे. कांग्रेस की तरफ से इस सीट से राव दान सिंह मैदान में हैं.

09:20 May 04

सिरसा से इनेलो उम्मीदवार संदीप लोट आज नॉमिनेशन दाखिल करेंगे.

सिरसा से इनेलो उम्मीदवार संदीप लोट आज नॉमिनेशन दाखिल करेंगे. इस दौरान इनेलो नेता अभय चौटाला मौजूद रहेंगे. इससे पहले अभय चौटाला सिरसा में जनसभा को संबोधित करेंगे.

09:10 May 04

फरीदाबाद से कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र प्रताप ने किया नामांकन

Haryana Latest News Live Updates
फरीदाबाद से कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र प्रताप ने किया नामांकन

फरीदाबाद: हरियाणा की फरीदाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी महेंद्र प्रताप ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान मौजूद रहे. नॉमिनेशन के बाद सेक्टर 12 के ग्राउंड में लोकसभा की तमाम 9 विधानसभा की संयुक्त रैली भी की गई. जिसमें कांग्रेस और I. N. D. I. A गठबंधन के कई नेता उपस्थित रहे. पर्चा दाखिल करने के कांग्रेस के उम्मीदवार चौधरी महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस समय बीजेपी वोट बैंक पाने के लिए हिंदू मुसलमान कर रही है और आपसी भाईचारा को बिगाड़ कर रही है. इस समय माहौल बहुत ही ज्यादा खराब चल रहा है. बीजेपी ने सिर्फ भ्रष्टाचार किया है. अब जनता समझ चुकी है कि अब किस पार्टी को वोट देना है.

07:13 May 04

Haryana Latest News Live Updates

चंडीगढ़: हरियाणा में छठे चरण के तहत 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. इससे पहले सूबे में नामांकन का दौर जारी है. शुक्रवार को सोनीपत से बीजेपी उम्मीदवार मोहनलाल बड़ौली ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल उनके साथ रहे. नामांकन दाखिल करने से पहले बीजेपी ने नामांकन जनसभा का आयोजन किया. इसके अलावा मोहन लाल बड़ौली ने रोड शो के जरिए शक्ति प्रदर्शन भी किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस पर निशाना साधा. मनोहर लाल ने बीजेपी पांडव और कांग्रेस को कौरव बताया. करनाल सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिव्यांशु बुधिराजा पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तो कोर्ट के भगोड़े को चुनाव लड़वाया है और उपचुनाव में जो कांग्रेसी उम्मीदवार है. उसका पिता ईडी की रडार पर है.

16:57 May 04

आप ने हरियाणा के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी की

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और हरियाणा के स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. स्टार प्रचारकों में अरविंद केजरीवाल, सुनीता केजरीवाल समेत तमाम बड़े नेता शामिल हैं. संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज भी स्टार प्रचारकों में शामिल हैं. हरियाणा आप के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा का नाम भी स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल है. कुलबीर दनोदा (केडी) और अनु कादयान भी स्टार प्रचारकों में शामिल हैं.

16:38 May 04

सोनीपत से जेजेपी उम्मीदवार भूपेंद्र मलिक ने किया नामांकन

सोनीपत में जन नायक जनता पार्टी के उम्मीदवार भूपेंद्र मलिक ने लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन कर दिया है. इस मौके पर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी मौजूद थे. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भूपेन्द्र सिंह हुड्डा अभी भी पुत्र मोह को नहीं छोड़ पाए हैं. उन्होंने कहा कि दीपेंद्र सिंह हुड्डा रोहतक सीट हार रहे हैं. भूपेन्द्र हुड्डा ने करनाल और सोनीपत सीट पर कमजोर उम्मीदवार उतार कर ये साबित कर दिया है कि वे रोहतक सीट बचाने में जुटे हैं.

16:18 May 04

कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

बहुचर्चित डिंगरहेडी सामूहिक बलात्कार एवं दोहरे हत्याकांड मामले में करीब साढ़े 7 साल बाद पीड़ित परिवार को इंसाफ मिला है. पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट ने चारों दोषियों को फांसी की सजा सुनाई है.

14:30 May 04

रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा ने दाखिल किया नामांकन

इसके अलावा रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा ने भी नामांकन दाखिल किया. इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे. नामांकन से पहले दीपेंद्र हुड्डा ने हवन किया.

09:59 May 04

सिरसा लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अशोक तंवर ने दाखिल किया नामांकन

सिरसा: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी आज सिरसा दौरे पर रहे. यहां उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार अशोक तंवर का नामांकन दाखिल करवाया. अशोक तंवर का नामांकन दाखिल करवाने से पहले सीएम ने सिरसा के नेहरू पार्क में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया. रैली के बाद नेहरू पार्क से लेकर बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर चौक तक बड़े काफिले के साथ रोड़ शो किया.

09:57 May 04

पति ने नाबालिग से की दूसरी शादी तो पहली पत्नी ने दर्ज करवाया मामला

नूंह: पुन्हाना में राजस्थान के रहने वाले 35 वर्षीय शख्स ने पहली पत्नी होने के बावजूद नाबालिग लड़की से दूसरी शादी रचा ली. पहली पत्नी ने पुलिस को इसकी शिकायत दी है. जिसपर पुलिस ने पति जाकिर और नाबालिग के माता-पिता के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. नाबालिग से शादी करने का मामला 11 फरवरी 2024 का है. पहली पत्नी ने इस मामले में बाल विवाह अधिकारी मधु जैन से शिकायत की, जिसके बाद टीम ने मामले की जांच की. जांच में लड़की नाबालिग पाई गई, तो पुन्हाना थाने में केस दर्ज करने के लिए शिकायत दी गई.

09:54 May 04

प्रतिबंधित दवाइयां बेचने वाले शख्स को यमुनानगर पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक दिन की पुलिस रिमांड

Haryana Latest News Live Updates
प्रतिबंधित दवाइयां बेचने वाले शख्स को यमुनानगर पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक दिन की पुलिस रिमांड

यमुनानगर: अपराध शाखा-1 की टीम ने कार में सवार होकर थाना छप्पर एरिया में प्रतिबंधित दवाइयां बेचने आ रहे एक मेडिकल स्टोर संचालक को कार सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया. आरोपी को कोर्ट पेश कर 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. इंचार्ज यादविंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि थाना छप्पर अधोया मोड से एक व्यक्ति कार में सवार होकर प्रतिबंधित दवाइयां बेचने के लिए निकलेगा. इस सूचना के आधार पर टीम का गठन किया. टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी. कुछ देर बाद एक व्यक्ति कार में आता दिखाई दिया. टीम ने रोक कर जांच की तो उसके पास से प्रतिबंधित दवाइयां बरामद हुई. मौके पर ड्रग कंट्रोलर को बुलाया गया, जिन्होंने पकड़ी गई प्रतिबंधित दवाइयां की जांच की तो सामने आया कि आरोपी के पास से अल्प्राजोलम की 1200 गोलियां मिली. जिनके लाने व ले जाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध हैं. आरोपी की पहचान उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के गांव लँडोरा निवासी प्रदीप उर्फ भूरा पुत्र बीरम पाल के नाम से हुई.

09:50 May 04

सरकारी स्कूलों में सफाई कर्मचारी के तौर पर नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी का मामला: चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने एक साथ 10 स्कूलों के प्रिंसिपलों को किया सस्पेंड

Haryana Latest News Live Updates
सरकारी स्कूलों में सफाई कर्मचारी के तौर पर नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी का मामला: चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने एक साथ 10 स्कूलों के प्रिंसिपलों को किया सस्पेंड

चंडीगढ़: करीब 400 लोगों को सरकारी स्कूलों में सफाई कर्मचारी के तौर पर नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद चंडीगढ़ शिक्षा विभाग ने 10 स्कूल के अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई की है. अधिकारियों को उनके पद से निष्काषित कर दिया गया. यूटी शिक्षा विभाग ने एक साथ 10 स्कूलों के प्रिंसिपलों को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही डेपुटेशन पर कार्यरत एक प्रिंसिपल को वापस पंजाब भेजने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. वहीं 1 मई को राजीव कुमार नामक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तारी भी कर लिया था. बताया जा रहा है कि अक्टूबर 2023 में राम दरबार निवासी आरोपी राजीव कुमार ने खुद को स्वास्थ्य मंत्रालय का कर्मचारी बताते हुए स्वच्छता पखवाड़े के तहत सफाई अभियान मुहीम का हवाला देते हुए. चंडीगढ़ की कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को बहकावे में लेकर सरकारी स्कूलों में सफाई कर्मचारी नियुक्त करने का प्रस्ताव दिया, वहीं दूसरी और सरकारी स्कूल के अधिकारियों ने भी स्वास्थ्य मंत्रालय का प्रस्ताव समझ कर और राजीव दवारा पेश की गई रिश्वत को देखते हुए. चंडीगढ़ शिक्षा विभाग को बिना बताए अपने स्कूल में सफाई का कॉन्ट्रैक्ट राजीव को दे दिया. वहीं राजीव ने कॉन्ट्रेक्ट मिलने के बाद 400 से अधिक सफाई कर्मचारी व सुपरवाइजर नियुक्त किया. नौकरी देने के चलते उसने हर एक व्यक्ति से से 40 से ₹60 हजार रुपए की मांग की.

09:46 May 04

एसडीएम ने जींद की सबसे बुजुर्ग महिला को दिया वोट डालने का निमंत्रण पत्र, बोली- मैं खुद पैदल चलकर पोलिंग बूथ पर जाऊंगी और अपना मतदान करूंगी

Haryana Latest News Live Updates
एसडीएम ने जींद की सबसे बुजुर्ग महिला को दिया वोट डालने का निमंत्रण पत्र

जींद: सफीदों के एसडीएम एवं निर्वाचन अधिकारी मनीष फोगाट ने शुक्रवार को गांव मालसरी खेड़ा पहुंचकर उपमंडल सफीदों की सबसे बुजुर्ग महिला 105 वर्षीय भरथो देवी को लोकसभा चुनाव में वोट डालने का निमंत्रण पत्र सौंपा. एसडीएम ने पहले तो भरथो देवी का हालचाल पूछा और उसके बाद उन्हे निमंत्रण पत्र सौंपते हुए उन्हें 25 मई को लोकसभा चुनाव में मतदान जरूर करने की अपील की. एसडीएम मनीष फोगाट ने भरथो देवी से कहा कि अगर वो पोलिंग बूथ पर वोट डालना चाहती हैं, तो प्रशासन की ओर से उन्हें गाड़ी उपलब्ध करवा दी जाएगी. जिस पर भरथो देवी ने एसडीएम की पेशकश को दरकिनार करते हुए बड़े जोश के साथ कहा कि वो ना तो घर से वोट डालेंगी और ना ही उन्हें किसी गाड़ी की जरूरत हैं. उन्होंने कहा कि मैं खुद पैदल चलकर पोलिंग बूथ पर जाऊंगी और अपना मतदान करूंगी.

09:43 May 04

सोनीपत में मस्जिद के इमाम से मारपीट, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Haryana Latest News Live Updates
सोनीपत में मस्जिद के इमाम से मारपीट, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सोनीपत: गन्नौर सिथत मनिक माजरी गांव में एक व्यक्ति ने मस्जिद में घुसकर इमाम के साथ गाली गलौच की. जब इमाम ने विरोध किया, तो आरोपी ने इमाम को पीट दिया. आरोपी ने इमाम को जान से मारने की धमकी भी दी है. इमाम ने मामले की शिकायत थाना गन्नौर में दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. शिकायत में कैराना, जिला शामली, उत्तर प्रदेश के रहने वाले यामीन ने बताया कि वो मनिक माजरा गांव की मस्जिद में इमाम है. एक मई की दोपहर वो मस्जिद में ही मौजूद था. इस दौरान मनिक माजरी गांव का सतबीर लोढा मस्जिद में आया और बिना किसी बात के उसकी पिटाई कर दी. सतबीर ने धमकी दी कि वो पहले भी मस्जिद में इमाम व उसकी पत्नी की हत्या कर चुका है. अब वो उसे भी जान से मार देगा. जांच अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है.

09:38 May 04

पानीपत में हनीट्रैप मामला: पुलिस ने महिला समेत तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, दो को तीन दिन की पुलिस रिमांड

पानीपत: हनीट्रैप के मामले में पानीपत पुलिस ने महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. खबर है कि महिला ने युवक को कमरे पर बुलाया. इसके बाद उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसकी अश्लील वीडियो बना ली. आरोपी है कि वीडियो को वारयल करने की धमकी देकर आरोपियों ने युवक से छीना झपटी की. इसके बाद उन्होंने युवक से 58 लाख 55 हजार रुपये की जबरन वसूली कई. मामले में सीआईए थ्री पानीपत पुलिस ने गिरोह की महिला सहित दो आरोपियों को हरिसिंह कॉलोनी से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन की पुलिस रिमांड पर लिया.

09:36 May 04

माहिरा होम्स प्रोजेक्ट के निवेशकों ने गुरुग्राम में किया प्रदर्शन

हरेरा गुरुग्राम के बाहर माहिरा होम्स प्रोजेक्ट के निवेशकों ने जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने यहां तक कह डाला कि NO HOME NO VOTE यानी जब तक उन्हें उनको घर नही मिलेगा. तब तक वो किसी भी पार्टी को वोट नहीं देंगे. दरअसल मामला सन 2018 का है. जब इन निवेशकों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत माहिरा होम्स बिल्डर के सेक्टर 68 स्थित प्रोजेक्ट में निवेश किया था, लेकिन 6 साल हो गए. इनको अभी तक घर नहीं मिला है. नतीजा ये रहा कि इनके ऊपर EMI का बोझ, बच्चों की पढ़ाई का बोझ, बच्चों को पालने के बोझ का खतरा मंडरा रहा है.

09:33 May 04

गुरुग्राम पुलिस ने ठगी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Haryana Latest News Live Updates
गुरुग्राम पुलिस ने ठगी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

गुरुग्राम पुलिस ने 'प्रतिबिंब एप्लिकेशन' की मॉनिटरिंग व पुलिस तकनीकी की सहायता से गांव सरहोल से अवैध/फर्जी तरीके से पुलिस के नाम पर धोखाधड़ी करते हुए ठगी करने वाले 2 आरोपियों को काबू किया गया. आरोपियों कि पहचान जमाल अख्तर निवासी गांव भवानीपुर जिला पश्चिम चंपारण (बिहार) व रिजवान निवासी गांव कुर्सी बखा जिला पश्चिम-चंपारण (बिहार) के रुप में हुई. पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी पुलिस का डर दिखाकर ठगी करते थे.

09:30 May 04

गुरुग्राम पुलिस ने मालिकों को लौटाए चोरी हुए 150 मोबाइल फोन

Haryana Latest News Live Updates
गुरुग्राम पुलिस ने मालिकों को लौटाए चोरी हुए 150 मोबाइल फोन

गुरुग्राम: हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने मोबाइल चोरी की घटनाओं पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को 150 मोबाइल फोन बरामद किए. जिनकी अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये बताई गई है. गुरुग्राम पुलिस की साइबर सेल पश्चिम की पुलिस टीम ने बरामद किए गए 150 मोबाइल फोन को उनके मालिकों को सौंपा. इस पर मोबाइल के मालिकों ने गुरुग्राम पुलिस का धन्यवाद किया.

09:28 May 04

सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा ने बीजेपी पर साधा निशाना

फतेहाबाद: सिरसा लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कुमारी सैलजा ने फतेहाबाद में काफी संख्या में लोगों को कांग्रेस में ज्वाइन करवाया. इस दौरान उन्होंने कोविशील्ड दवा को लेकर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि कोविशील्ड को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं लगातार चल रही हैं. लोगों में डर का माहौल बना हुआ है. सरकार को चाहिए कि वो इस मामले में अपना स्पष्टीकरण दे. कोरोना के समय लोगों को पकड़ पकड़ कर ये दवा लगाई जा रही थी, लेकिन अब सरकार इस बात से मुकर रही है.

09:20 May 04

रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा दाखिल करेंगे नामांकन, नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा रहेंगे मौजूद

रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेंद्र हुड्डा आज नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.

09:20 May 04

भिवानी महेंद्रगढ़ सीट से भाजपा प्रत्याशी धर्मवीर सिंह नामांकन दाखिल करेंगे

भिवानी महेंद्रगढ़ सीट से भाजपा प्रत्याशी धर्मवीर सिंह नामांकन दाखिल करेंगे. इस दौरान भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे. कांग्रेस की तरफ से इस सीट से राव दान सिंह मैदान में हैं.

09:20 May 04

सिरसा से इनेलो उम्मीदवार संदीप लोट आज नॉमिनेशन दाखिल करेंगे.

सिरसा से इनेलो उम्मीदवार संदीप लोट आज नॉमिनेशन दाखिल करेंगे. इस दौरान इनेलो नेता अभय चौटाला मौजूद रहेंगे. इससे पहले अभय चौटाला सिरसा में जनसभा को संबोधित करेंगे.

09:10 May 04

फरीदाबाद से कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र प्रताप ने किया नामांकन

Haryana Latest News Live Updates
फरीदाबाद से कांग्रेस उम्मीदवार महेंद्र प्रताप ने किया नामांकन

फरीदाबाद: हरियाणा की फरीदाबाद लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी महेंद्र प्रताप ने शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया. इस मौके पर उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान मौजूद रहे. नॉमिनेशन के बाद सेक्टर 12 के ग्राउंड में लोकसभा की तमाम 9 विधानसभा की संयुक्त रैली भी की गई. जिसमें कांग्रेस और I. N. D. I. A गठबंधन के कई नेता उपस्थित रहे. पर्चा दाखिल करने के कांग्रेस के उम्मीदवार चौधरी महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस समय बीजेपी वोट बैंक पाने के लिए हिंदू मुसलमान कर रही है और आपसी भाईचारा को बिगाड़ कर रही है. इस समय माहौल बहुत ही ज्यादा खराब चल रहा है. बीजेपी ने सिर्फ भ्रष्टाचार किया है. अब जनता समझ चुकी है कि अब किस पार्टी को वोट देना है.

07:13 May 04

Haryana Latest News Live Updates

चंडीगढ़: हरियाणा में छठे चरण के तहत 25 मई को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. इससे पहले सूबे में नामांकन का दौर जारी है. शुक्रवार को सोनीपत से बीजेपी उम्मीदवार मोहनलाल बड़ौली ने नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल उनके साथ रहे. नामांकन दाखिल करने से पहले बीजेपी ने नामांकन जनसभा का आयोजन किया. इसके अलावा मोहन लाल बड़ौली ने रोड शो के जरिए शक्ति प्रदर्शन भी किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस पर निशाना साधा. मनोहर लाल ने बीजेपी पांडव और कांग्रेस को कौरव बताया. करनाल सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दिव्यांशु बुधिराजा पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तो कोर्ट के भगोड़े को चुनाव लड़वाया है और उपचुनाव में जो कांग्रेसी उम्मीदवार है. उसका पिता ईडी की रडार पर है.

Last Updated : May 4, 2024, 9:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.