रोहतक: आगामी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जमीनी स्तर पर बीजेपी की तैयारी शुरू हो चुकी है. लोकसभा चुनाव की तैयारी के सिलसिले में हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने रोहतक में भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय में क्लस्टर इंचार्ज, लोकसभा क्षेत्र इंचार्ज, संयोजक, जिला अध्यक्षों और प्रदेश के अन्य पदाधिकारी और विभिन्न मोर्चा के अध्यक्षों के साथ बैठक की. बैठक के बाद नायब सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा. इनेलो नेता नफे सिंह राठी की हत्या के मामले में उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है और दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.
कांग्रेस पर निशाना: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा है कि "कांग्रेस ने 10 साल के शासनकाल में क्षेत्रवाद और भ्रष्टाचार के तहत काम किया है. गुटों में बटी कांग्रेस प्रदेश को सही दिशा नहीं दे सकती है. कांग्रेस के शासनकाल में पर्ची और खर्ची का बोलबाला रहा है, यह बात वह नहीं कर रहे हैं बल्कि प्रदेश की जनता कह रही है". उन्होंने कहा कि "वर्तमान बीजेपी की सरकार में पारदर्शी तरीके से काम हो रहे हैं और हर क्षेत्र में समान रूप से विकास हो रहे है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने जो वादे किए थे वह पूरे किए हैं और धरातल पर कार्य दिखाई दे रहे हैं जबकि कांग्रेस शासन काल में झूठ और भ्रष्टाचार की राजनीति चलती रही और धरातल पर कार्य दिखाई नहीं दिए".
इनेलो अध्यक्ष हत्या मामले की जांच: नायब सिंह सैनी ने इनेलो को हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की हत्या पर जताया. उन्होंने कहा कि "नफे सिंह राठी की हत्या मामले की जांच की जा रही है. मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के आदेश पर एसआईटी का गठन हो गया है और मामले की जांच चल रही है और दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा".