कोटा. लोकसभा चुनाव में कोटा-बूंदी लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में ओम बिरला ने अपना नॉमिनेशन भरा है. वह इस सीट से तीसरी बार भाजपा के उम्मीदवार बने हैं. साल 2019 और 2024 में दिए उनके एफिडेविट के अनुसार उनकी संपत्ति दोगुनी हो गई है. साल 2019 के एफिडेविट में उनकी संपत्ति 4.79 करोड़ थी, जो दोगुनी होकर 10.61 करोड़ हो गई है.
बिरला की ओर से दिए गए एफिडेविट में उनके नाम वर्तमान में कोई मकान नहीं है. वाहन की बात की जाए तो बिरला के पास 2 लाख रुपए की एक कार है. यही कार 2019 में भी उन्हीं के नाम थी, जिसकी कीमत 3.86 लाख थी. वहीं, उनकी पत्नी के पास वर्तमान में एक कार 3 लाख रुपए की है. वहीं, 2019 में उनके पास दो कारें थी, जिनमें एक 6.83 लाख और दूसरी 5.68 लाख की थी. साल 2019 में बिरला दंपती के पास 16 लाख की कारें हुआ करती थीं, जिसकी जगह महज अब दो कार 5 लाख रुपए की है.
बिरला की सालाना आमदनी की बात की जाए तो इसमें ज्यादा कुछ बढ़ोतरी नहीं हुई है. उनकी पत्नी सरकारी चिकित्सक थीं और वे सेवानिवृत्त हो गईं हैं. ऐसे में उनकी आय में कमी सामने आई है. बिरला और उनकी पत्नी की आय वर्तमान में 36 लाख है, जबकि 2019 के नॉमिनेशन के अनुसार उनकी आय 33.33 लाख थी. बिरला की खुद की आय जरूर बढ़ी है. उनकी आय 7.97 लाख से 13.79 लाख हो गई है. वहीं पत्नी की आय 25.36 लाख से 22.19 लाख हुई है.
बिरला का बढ़ा बैंक बैलेंस, लाखों से पहुंचा करोड़ों : बिरला के 2019 के नॉमिनेशन में पांच बैंक खातों में 19.75 लाख जमा थे, जबकि वर्तमान में चार बैंक खातों में 1.85 करोड़ जमा हैं. वहीं, उनकी पत्नी के तीन बैंक खातों में साल 2019 में 35.50 लाख जमा थे. अब यह जमा राशि 94.94 लाख हैं. इस समय बिरला दंपती के खाते में 2.80 करोड़ रुपए जमा हैं, जबकि 2019 में महज 55 लाख रुपए दोनों के बैंक खातों में थे.
शेयर मार्केट का इन्वेस्टमेंट भी करोड़ों में पहुंचा : बिरला ने वर्तमान में शेयर मार्केट में 1.30 लाख इन्वेस्ट किए हुए हैं, जबकि उनकी पत्नी ने एक करोड़ से ज्यादा इन्वेस्ट किया हुआ है. साल 2019 में दोनों का मिलाकर महज 35 लाख रुपए इन्वेस्टमेंट था. बिरला ने 16 हजार रुपए और उनकी पत्नी ने 35 लाख रुपए इन्वेस्टमेंट किया हुआ था.
पढ़ें. गजेंद्र सिंह शेखावत की चल संपत्ति घटी, अचल संपत्ति में आया उछाल
11 से 39 लाख हुआ सोना चांदी और जेवर : बिरला दंपती के पास 2019 में 11 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और डायमंड था, जो बढ़कर 2024 में 39 लाख का हो गया है. बिरला के पास सोने और चांदी में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, केवल उसकी कीमत बढ़ी है. पहले उनके पास 50 ग्राम सोना और 8.74 किलो चांदी थी. इसकी कीमत पहले 4.9 लाख थी, लेकिन यह बढ़कर अब 9 लाख हो गई है. वहीं, उनकी पत्नी के पास में पहले 806 ग्राम सोना और 57 कैरेट डायमंड था, जिसकी कीमत 2.81 लाख थी. वर्तमान में उनके पास 1.426 किलोग्राम सोना और 94 कैरेट डायमंड है, जिसकी कीमत 9.3 लाख है. 2019 में उनके पास 3.64 लाख रुपए की 10.21 किलोग्राम चांदी थी. इसमें बढ़ोतरी हुई है और यह 30.478 किलोग्राम हो गई है. ऐसे में इसकी कीमत 21.33 लाख रुपए हो गई है.
बिरला की अचल संपत्ति में गिरावट, पत्नी की बढ़ी: बिरला के पास कृषि भूमि में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. उनके पास 34.8 एकड़ जमीन है, जिसकी कीमत पहले 2019 में 32 लाख थी और वर्तमान में 40 लाख बताई गई है. उनकी पत्नी के पास 28.95 एकड़ जमीन थी, जिसकी कीमत पहले 28 लाख बताई गई थी और वर्तमान में 35 लाख बताई गई है. बिरला के पास 60 लाख रुपए का मकान जयपुर में था, लेकिन इस बार एफिडेविट में इस मकान का जिक्र उन्होंने नहीं किया है. उनकी पत्नी के पास 2019 में भूपट्टी, मकान और शक्ति नगर कोटा में फ्लैट था, जिसकी पहले कीमत 2.3 करोड़ थी और वर्तमान में 4.49 करोड़ हो गई है. इन्हें मिलाकर बिरला के पास 2019 में 92 लाख रुपए की अचल संपत्ति थी. इसमें इस बार कमी होना उन्होंने बताया है. यह अब 58 लाख रुपए की संपत्ति है, जबकी उनकी पत्नी के पास 2.41 करोड़ की संपत्ति 2019 में थी, जिसकी कीमत बढ़कर 4.87 करोड़ की हो गई है.