पटनाः पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को जमुई में आयोजित रैली के जरिये बिहार में NDA के चुनावी अभियान का आगाज कर दिया तो महागठबंधन अभी तक कई सीटों से अपने प्रत्याशी भी नहीं तय कर पाया है. इसको लेकर जेडीयू ने पोस्टर के जरिये वार किया है. इस पोस्टर में खासकर कांग्रेस को निशाने पर लिया गया है जिसके हिस्से में आई 9 सीटों में से अभी सिर्फ तीन सीटों पर ही उम्मीदवारों का एलान हुआ है.
'सावधान! पकड़ौआ उम्मीदवार बनने से बचें': जेडीयू ने पोस्टर जारी कर पकड़ौआ उम्मीदवार बनने से बचने के लिए सावधान किया है. पोस्टर में कांग्रेस के हिस्से में आई 9 सीटों में से 6 सीटों का जिक्र किया गया है. ये सीटें हैं पटना साहिब, मुजफ्फरपुर, पश्चिमी चंपारण, समस्तीपुर, सासाराम और महाराजगंज. पोस्टर में लिखा है कि "इन लोकसभा क्षेत्रों में आप कुर्ता-पैजामा पहने नजर आएंगे तो जंगलराज के नायक लालू प्रसाद यादव के घर पहुंचाकर कांग्रेस के उम्मीदवार बना दिए जाएंगे."
"स्थिति भयावह है. कोई भी कुर्ता पैजामा पहना उम्मीदवार पटना साहिब, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, महाराजगंज पश्चिम चंपारण और सासाराम मैं पकड़े जाएंगे तो जंगलराज के नायक लालू प्रसाद के आवास पर पहुंचा दिया जाएगा और उन्हें कांग्रेस का सिंबल दे दिया जाएगा इसलिए सभी सचेत सतर्क रहें." नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जेडीयू
कई सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवारों का एलान बाकीः दरअसल महागठबंधन के घटक दलों में काफी देर से सीटों का बंटवारा फाइनल हो पाया तो अब उम्मीदवारों के एलान में देरी हो रही है. महागठधबंधन में शामिल घटक दलों ने पहले और दूसरे चरण के चुनाव के लिए प्रत्याशी तो तय कर लिए हैं ,लेकिन बाकी चरणों में होनेवाले चुनाव के लिए अभी कई सीटों से प्रत्याशियों का एलान होना बाकी है.
कांग्रेस के 9 सीटों में सिर्फ 3 सीटों पर प्रत्याशी तयः महागठबंधन में शामिल कांग्रेस में टिकट को लेकर सबसे असमंजस की स्थिति है. पार्टी के हिस्से में कुल 9 सीटें आई हैं. जिसमें से पार्टी ने भागलपुर, किशनगंज और कटिहार से ही प्रत्याशी फाइनल किए है. बाकी अभी मुजफ्फरपुर, पटना साहिब, महाराजगंज, पश्चिमी चंपारण, समस्तीपुर और सासाराम से कैंडिडेट नहीं तय हो पाए हैं.
आरजेडी ने भी सभी प्रत्याशियों का नहीं किया है एलानः आरजेडी में भी कमोबेश वही हालात है. पार्टी ने पहले और दूसरे चरण के लिए प्रत्याशी तो फाइनल कर दिए हैं और कई नामांकन भी दाखिल कर चुके हैं लेकिन अभी भी पार्टी के हिस्से में आई 26 सीटों पर आधिकारिक रूप से कई उम्मीदवारों की घोषणा नहीं हुई है. हालांकि सीपीआईएमएल, सीपीआई और सीपीएम ने अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है.
महागठबंधन के उम्मीदवारों पर NDA की नजरः पिछले दिनों बीजेपी-जेडीयू के उम्मीदवारों के एलान में कई मौजूदा सांसदों को टिकट नहीं दिया गया है. जिसके बाद कई नेता पाला बदलने की फिराक में है. ऐसे में NDA की महागठबंधन के उम्मीदवारों पर खास नजर है ताकि उनके दलों से बेटिकट नेताओं को बागी होकर चुनाव लड़ने का मौका न मिल सके.