लखनऊ : जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने शनिवार को कांग्रेस पर बड़ा जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अंदर इतनी भी शर्म नहीं है कि कम से कम मंदिर के बनने के बाद अयोध्या जाकर भगवान श्रीराम से माफी मांग लें. भारतीय जनता पार्टी ने राम मंदिर और अनुच्छेद 370 पर जो कहा वो किया.
उन्होंने कहा कि अयोध्या में गगनचुंबी मंदिर अपनी भव्यता की गाथा गा रहा है और कश्मीर में विकास की नदियां बह रही हैं. आपको अच्छी तरह याद होगा कैसे कांग्रेस में राम मंदिर की राह में सालों-साल सिर्फ रोड़े अटकाए. देश की आस्था के प्रतीक प्रभु श्रीराम को सुप्रीम कोर्ट में जाकर काल्पनिक बताया. कांग्रेस के पास न तो श्री राम हैं और न ही गिनाने के लिए कोई काम है. कांग्रेस और उनके इंडी गठबंधन के ज्यादातर नेता या तो जेल में हैं या बेल पर हैं.
उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर यह इंडी नहीं चिंदी गठबंधन है. जिस-जिस को जहां मौका मिला उसने गरीबों और मध्यवर्ग की संपत्ति लूटने का ही काम किया है. कांग्रेस के पास गिनाने को एक ऐसा काम नहीं हैं, जो उन्होंने लोगों की भलाई के लिए किया हो. उनके नेता पहली नौकरी और युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का झूठ फैला रहे हैं, नकली घटिया वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं लेकिन, जनता जनार्दन होती है. उसे कोई मूर्ख नहीं बना सकता.
जल शक्ति मंत्री ने कहा कि मोदी जी अगर तीसरी बार पांच साल मांग रहे हैं, तो वह बीते दस सालों में किए गए काम के आधार पर मांग रहे हैं. हर घर बिजली हर नल जल, राम मंदिर, धारा 370 हटाना, देश भर में हाईवे का जाल बिछाना, दुनिया भर में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ाना, ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने प्रगति न की हो.
जल शक्ति मंत्री ने कहा कि बूथ तक जाने में आलस नहीं करना है. उन्होंने उपस्थित कार्यकर्ताओं और बूथ अध्यक्षों से कहा कि एक भी वोटर छूटना नहीं चाहिए. सबको बूथ तक पहुंचाने की जिम्मेदारी हम कार्यकर्ताओं की है.