गयाः 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान औरंगाबाद लोकसभा सीट पर भी वोटिंग जारी है. वोटिंग को लेकर अधिकतर मतदान केंद्रों पर लोगों में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है तो औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र में पड़नेवाले गुरुआ विधानसभा इलाके के एक गांव में रोड नहीं होने से नाराज लोगों ने वोटिंग का बहिष्कार किया और प्रदर्शन किया. लोगों का कहना है कि आजादी के बाद से ही गांव एक रोड के लिए तरस रहा है.
"रोड नहीं तो वोट नहींः' गया जिले के गुरुआ विधानसभा के केलौना पंचायत के सूंगारिस गांव के वार्ड नंबर 8 के हजारों मुस्लिम मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया और प्रदर्शन किया. गांव के बुजुर्ग शमीम अख्तर अंसारी कहते हैं कि "मुख्य सड़क से गांव तक करीब 1 किलोमीटर का पहुंच पथ है लेकिन आजादी के बाद इस रास्ते पर सड़क का निर्माण नहीं हुआ है. इसलिए हमलागों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए वोटिंग का बहिष्कार किया है."
'चुनाव खत्म होते ही भूल जाते हैं वादे': गांव के लोगों का कहना है कि "इस गांव में करीब 52 सालों से मो. परवेज आलम और उनके पुरखे मुखिया पद पर काबिज हैं. वहीं कई सांसध और विधायक बदल चुके हैं लेकिन गांव तक पहुंचनेवाले रास्ते पर सड़क नहीं बनी.जब-जब चुनाव आता है, तब-तब नेता लोग गांव में आते हैं और सड़क बनाने का वादा करते हैं, लेकिन चुनाव जीत जाने के बाद सड़क बनाने की दिशा में कोई काम नहीं होता."
'खटिया पर लादकर ले जाना पड़ता है अस्पताल': लोगों का कहना है कि "सड़क नहीं होने का खामियाजा सालों से गांव के लोग भुगत रहे हैं. हालत ये है कि अगर कोई बीमार पड़ जाए तो उसे खटिया पर लादकर अस्पताल ले जाना पड़ता है. इतना ही नहीं कोई गाड़ी वाला गांव के अंदर नहीं आना चाहता है. वर्षों से यही स्थिति बनी हुई है."
'न चाहते हुए भी किया वोटिंग का बहिष्कारः' गांववालों का कहना है कि "लोकतंत्र के इस महापर्व को लेकर हमलोगों में उत्साह रहता है लेकिन जिस तरह जनप्रतिनिधि सिर्फ आश्वासन की घुट्टी पिलाते रहे हैं, न चाहते हुए भी हमलोगों ने वोट बहिष्कार करने का ही रास्ता अख्तियार किया है." वोटिंग बहिष्कार के कारण बूथ संख्या 325 खाली दिख रहा है. हालांकि मिल रही जानकारी के अनुसार अब तक 17 लोग वोटिंग कर चुके हैं.