लखनऊ: देश में आज चौथे चरण के लिए मतदान होना है. इसमें उत्तर प्रदेश की 13 लोकसभा सीट भी शामिल हैं. चौथे चरण के मतदान के लिए यूपी पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. 73 हजार पुलिस कर्मी, 45 हजार होमगार्ड्स, 44 पीएसी व 239 केंद्रीय सुरक्षा बल की कंपनियां कल चप्पे चप्पे पर तैनात रहेंगी.
चौथे चरण में 13 अप्रैल को जिन सीटों पर मतदान होना है, उनमें शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच शामिल हैं.
यूपी के एडीजी लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश ने बताया कि चौथे चरण के मतदान के यूपी के 13 जिलों औरैया, बहराइच, एटा , इटावा, फतेहगढ़, हरदोई, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर, लखीमपुर, शाहजहांपुर, सीतापुर और उन्नाव की 13 लोकसभा क्षेत्रों के 16,325 मतदान केंद्रों के 26,588 मतदेय स्थलों पर होगा.
उन्होंने बताया कि, लखीमपुर और बहराइच की इंटरनेशनल बॉर्डर पर 36 बैरियर और इटावा के अंतर्राज्यीय बॉर्डर पर 5 बैरियर लगाए हैं. इसके अलावा इन 13 जिलों में 340 बैरियर और सभी जिलों में कुल 2192 बैरियर/नाका लगाए गए हैं, जो सीसीटीवी कैमरों से लैश है और लगातार चेकिंग की जा रही है.
एडीजी ने बताया कि संपन्न हो चुके तीन चरणों की ही तरह चौथे चरण के मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए 8209 इंपेक्टर व सब इंस्पेक्टर, 65500 सिपाही, 45976 होमगार्ड्स, 44 कम्पनी पीएसी बल और 239 कम्पनी सीएपीएफ, एसएसबी , बीएसएफ बल लगाई गई है.
इसके 10788 ग्राम चौकीदार व 915 पीआरडी जवान भी तैनात किए गये हैं. उन्होंने बताया कि इन सभी 13 जिलों में 525 फ्लाइंग स्क्वायड टीम, 465 स्टेटिक सर्विलांस टीम व 51 क्यूआरटी टीम का गठन कर निरंतर चौकसी, सतर्कता और चेकिंग की कार्यवाही की जा रही है. हर जिले में कुल 1964 फ्लाइंग स्क्वायड टीम, 1814 स्टेटिक सर्विलांस टीम और 371 क्यूआरटी टीम का गठन कर निरंतर चेकिंग व प्रवर्तन की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव 2024 चौथा चरण मतदान; DGP ने अफसरों को किया अलर्ट, चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी फोर्स
ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव 2024 चौथा चरण LIVE; मतदान की तैयारी पूरी, बस कुछ ही देर में शुरू होगी वोटिंग
ये भी पढ़ेंः चौथे चरण का रण; 13 सीट पर आज फैसले का दिन, क्या अखिलेश यादव पत्नी डिंपल की हार का ले पाएंगे बदला