पटना: बिहार में लोकसभा चुनाव का चौथे चरण की वोटिंग हो चुकी है. छपरा में पांचवें चरण का चुनाव 20 मई को होना है. उससे पहले लालू प्रसाद की राजद पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. मंगलवार को राजद नेता और छपरा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह अपने समर्थकों के साथ नीतीश कुमार की पार्टी जदयू में शामिल हो गये.
"अभी लोकसभा चुनाव चल रहा है. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काम हर घर तक पहुंचा हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी जो काम किया है, उसका असर है. अब रणधीर सिंह के आने से पार्टी को और मजबूती मिलेगी. अभी तक 19 सीट पर चुनाव हुआ है और सभी सीट हमारा है. आगे होने वाला है 21 सीट पर भी हमलोगों के पक्ष में होने वाला है." -विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री
आरजेडी के पूर्व विधायक रणधीर सिंह जदयू में शामिल: रणधीर सिंह छपरा के पूर्व विधायक हैं. वर्तमान में उनके चाचा केदार सिंह राजद से छपरा के विधायक हैं. मंगलवार को उन्हें जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने उन्हें जदयू की सदस्यता दिलाई. इस मौके पर राज्यसभा के सांसद संजय झा भी मौजूद थे. इस मौके पर विजय कुमार चौधरी ने कहा कि राजद नेताओं के जदयू में आने से पार्टी को मजबूती मिलेगी. सही समय इन दोनों ने सही फैसला लिया है.
"2025 विधानसभा चुनाव में सारण प्रमंडल में आरजेडी को एक भी सीट जीतने नहीं देंगे. लोकसभा चुनाव में भी राजद का खाता उस क्षेत्र में नहीं खुलेगा."-रणधीर सिंह, छपरा के पूर्व विधायक
पार्टी और होगी मजबूत: विजय चौधरी ने कहा कि रणधीर सिंह का परिवार छपरा इलाके में काफी मजबूत है और उनके पिता जदयू के फाउंडर रहे हैं. एक तरह से घर वापसी हुई है. उन्होंने कहा कि आज स्थिति कुछ अलग है, क्योंकि एनडीए के महत्वपूर्ण साथी सुशील कुमार मोदी का निधन होने के कारण जदयू परिवार भी मर्माहत है. सुशील कुमार मोदी नीतीश कुमार के साथ मिलकर बिहार को गर्त से बाहर निकाला था, लेकिन मिलन समारोह का कार्यक्रम पहले से तय था इसलिए यह कार्यक्रम हो रहा है.
ये भी पढ़ें
चुनाव से पहले RJD को लगा बड़ा झटका, 17 कार्यकर्ता ने JDU का थामा दामन - Lok Sabha Election 2024
आनंद मोहन के छोटे बेटे अंशुमन आनंद जदयू में शामिल, कहा- 'युवाओं को जोड़ेंगे पार्टी से'