ETV Bharat / state

इनेलो को मिला किसान नेता गुरनाम सिंह चढुनी का साथ, कुरूक्षेत्र से लोकसभा उम्मीदवार अभय सिंह चौटाला के समर्थन का एलान - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

LOK SABHA ELECTION 2024: लोकसभा चुनाव के दौरान इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी को भारतीय किसान यूनियन चढूनी ग्रुप का समर्थन मिल गया है. संयुक्त संघर्ष पार्टी के प्रधान एवं किसान नेता गुरनाम सिंह चढुनी ने कुरूक्षेत्र में इनेलो उम्मीदवार अभय सिंह चैटाला को लोकसभा चुनाव के लिए अपना समर्थन दिया. चढुनी ने किसान संगठन एसकेएम से भी अपील की कि वो भी अभय सिंह चैटाला को समर्थन दें.

LOK SABHA ELECTION 2024
LOK SABHA ELECTION 2024 (ईटीवी कुरुक्षेत्र रिपोर्टर)
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 6, 2024, 9:35 AM IST

कुरूक्षेत्र: इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी को समर्थन उनको लोकसभा चुनाव के लिए दिया गया है लेकिन विधानसभा चुनाव में भी यह समर्थन जारी रहेगा और मिलजुल कर चुनाव लड़ा जाएगा. अभय चौटाला ने किसान नेताओं द्वारा समर्थन दिए जाने पर उनका धन्यवाद किया और अभार जताया.

नेलो ने किसान का दर्द समझा: गुरनाम सिंह चढुनी ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान किसानों के दुख दर्द को इनेलो ने समझा है और किसान आंदोलन में अभय सिंह चौटाला पूरे देश में एक मात्र विधायक थे जिन्होंने अपने विधायक पद से इस्तीफा दिया और आंदोलन को मजबूत किया. आज उस कर्ज को उतारने का समय आ गया है.

बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना: गुरनाम सिंह चढुनी ने जहां भाजपा को किसानों का दुश्मन बताया वहीं विपक्ष के नेता भूपेंद्र हुड्डा पर निशान साधा और कहा कि "भूपेंद्र हुड्डा हरियाणा में भाजपा को जितवाना चाहते हैं. भाजपा और हुड्डा का खेल हरियाणा में चल रहा है. बीजेपी ने हुड्डा के साथ सेटिंग की है जिसका सबूत यह है कि अगर हुड्डा हरियाणा में लोकसभा की दसों सीटें जीतना चाहते तो एक सीट इनेलो और एक सीट हमें देते जिससे दसों सीटें हम सब मिल कर जीतते. पहली सेटिंग बीजेपी ने हुड्डा के साथ यह की कि किसी भी मजबूत पार्टी के साथ समझौता नहीं करना है, दूसरा कमजोर उम्मीदवार देने हैं जैसे कुरूक्षेत्र में सुशील गुप्ता को उतारा. सुशील गुप्ता का हरियाणा में क्या है न तो उनका यहां कोई घर है और न ही यह उनकी जन्म स्थली है. भूपेंद्र हुड्डा और बीजेपी की हरियाणा में मिलीभगत है जो देश और प्रदेश के लिए खतरा है. मैं तो यह कहूंगा कि कांग्रेस पार्टी को सबसे पहले हुड्डा से किनार कर लेना चाहिए और हुड्डा को सभी पदों से मुक्त कर देना चाहिए. चढुनी ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दोनो ही पार्टियां कारपोरेट घरानों की एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं और कारपोरेट घरानों के लिए ही कानून बना रहे हैं".

विधानसभा चुनावों में भी साथ रहेंगे: इस मौके पर अभय सिंह चौटाला ने कहा कि "हमने हमेशा ही किसान और कमेरे की आवाज को विधानसभा के अंदर और बाहर उठाया है. मैंने विधानसभा में कहा था कि बीजेपी और जेजेपी को गांवों में घुसने नहीं दिया जाएगा. आज मेरी बात सच साबित हो रही है." अभय सिंह ने कहा कि "बीजेपी ने भूपेंद्र हुड्डा को ईडी के माध्यम से डराया हुआ है जिसके कारण भूपेंद्र हुड्डा बीजेपी के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस को सत्ता से दूर रखेंगे और 4 महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनावों में भी हम सब इकटृठे रहेंगे".

ये भी पढ़ें: ताऊ देवीलाल की विरासत की जंग: हिसार लोकसभा सीट पर परिवार के तीन उम्मीदवार आमने-सामने, किसे मिलेगा जनता का साथ?

ये भी पढ़ें: नूंह पहुंचे सीएम नायब सैनी, बोले- 'मेवात में कांग्रेस ने हिंदू-मुस्लिम का डर दिखाया, बीजेपी ने घर-घर पानी पहुंचाया' - CM Nayab Saini on Congress

कुरूक्षेत्र: इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी को समर्थन उनको लोकसभा चुनाव के लिए दिया गया है लेकिन विधानसभा चुनाव में भी यह समर्थन जारी रहेगा और मिलजुल कर चुनाव लड़ा जाएगा. अभय चौटाला ने किसान नेताओं द्वारा समर्थन दिए जाने पर उनका धन्यवाद किया और अभार जताया.

नेलो ने किसान का दर्द समझा: गुरनाम सिंह चढुनी ने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान किसानों के दुख दर्द को इनेलो ने समझा है और किसान आंदोलन में अभय सिंह चौटाला पूरे देश में एक मात्र विधायक थे जिन्होंने अपने विधायक पद से इस्तीफा दिया और आंदोलन को मजबूत किया. आज उस कर्ज को उतारने का समय आ गया है.

बीजेपी और कांग्रेस पर निशाना: गुरनाम सिंह चढुनी ने जहां भाजपा को किसानों का दुश्मन बताया वहीं विपक्ष के नेता भूपेंद्र हुड्डा पर निशान साधा और कहा कि "भूपेंद्र हुड्डा हरियाणा में भाजपा को जितवाना चाहते हैं. भाजपा और हुड्डा का खेल हरियाणा में चल रहा है. बीजेपी ने हुड्डा के साथ सेटिंग की है जिसका सबूत यह है कि अगर हुड्डा हरियाणा में लोकसभा की दसों सीटें जीतना चाहते तो एक सीट इनेलो और एक सीट हमें देते जिससे दसों सीटें हम सब मिल कर जीतते. पहली सेटिंग बीजेपी ने हुड्डा के साथ यह की कि किसी भी मजबूत पार्टी के साथ समझौता नहीं करना है, दूसरा कमजोर उम्मीदवार देने हैं जैसे कुरूक्षेत्र में सुशील गुप्ता को उतारा. सुशील गुप्ता का हरियाणा में क्या है न तो उनका यहां कोई घर है और न ही यह उनकी जन्म स्थली है. भूपेंद्र हुड्डा और बीजेपी की हरियाणा में मिलीभगत है जो देश और प्रदेश के लिए खतरा है. मैं तो यह कहूंगा कि कांग्रेस पार्टी को सबसे पहले हुड्डा से किनार कर लेना चाहिए और हुड्डा को सभी पदों से मुक्त कर देना चाहिए. चढुनी ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दोनो ही पार्टियां कारपोरेट घरानों की एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं और कारपोरेट घरानों के लिए ही कानून बना रहे हैं".

विधानसभा चुनावों में भी साथ रहेंगे: इस मौके पर अभय सिंह चौटाला ने कहा कि "हमने हमेशा ही किसान और कमेरे की आवाज को विधानसभा के अंदर और बाहर उठाया है. मैंने विधानसभा में कहा था कि बीजेपी और जेजेपी को गांवों में घुसने नहीं दिया जाएगा. आज मेरी बात सच साबित हो रही है." अभय सिंह ने कहा कि "बीजेपी ने भूपेंद्र हुड्डा को ईडी के माध्यम से डराया हुआ है जिसके कारण भूपेंद्र हुड्डा बीजेपी के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस को सत्ता से दूर रखेंगे और 4 महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनावों में भी हम सब इकटृठे रहेंगे".

ये भी पढ़ें: ताऊ देवीलाल की विरासत की जंग: हिसार लोकसभा सीट पर परिवार के तीन उम्मीदवार आमने-सामने, किसे मिलेगा जनता का साथ?

ये भी पढ़ें: नूंह पहुंचे सीएम नायब सैनी, बोले- 'मेवात में कांग्रेस ने हिंदू-मुस्लिम का डर दिखाया, बीजेपी ने घर-घर पानी पहुंचाया' - CM Nayab Saini on Congress

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.